धरती पर सबसे गहरा गड्ढा कहाँ है ?
Most Deepest Hole in The World . || Russian Hole Kola well in Hindi
धरती को इंसानों से कई बार खोदा है और कई बार कुछ उल्कापिण्ड धरती से टकरा गये है जिसके कारण धरती पर बहुत बड़ा खड़ा बन गया है . अनुसंधान और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए धरती को खोदना जरुरी होता है . मनुष्य हमेशा से ही जिज्ञासु प्रवृति का रहा है और अपने दिमाग में आये सवालो के जवाब के लिए एक्सपेरिमेंट करने से नही चुकता है .
ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट आज से 50 साल पहले रूस ने धरती को खोदने से जुड़ा किया था .
क्या आप दुनिया के सबसे गहरे गड्ढे के बारे में जानते है ? नही जानते तो आज हम इस पोस्ट में आपको दुनिया के सबसे बड़े और गहरे गड्ढे के बारे में बताने वाले है . साथ ही आप जानेंगे की यह गड्ढा किस जगह पर और क्यों खोदा गया है .
तो चलिए जानते है Deepest Hole on The Earth in Hindi .
➜ अजब गजब शक्ल सूरत के अनोखे फूल और पेड़ पौधे कौनसे है
कहाँ है यह गड्ढा ?
यह विशालकाय गड्ढा विश्व के सबसे बड़े देश रूस में मरमंस्क के पास कोला प्रायद्वीप में स्तिथ है . इसे दुनिया का सबसे बड़ा बोरवेल भी कहा जाता है . इसे Kola well यानी की कोला कुआं कहा जाता है .
स्थानीय लोग इसे नर्क का दरवाजा -गेट ऑफ़ हेल भी कहते है .
कैसे बना यह गड्ढा ?
आपको रूस और अमेरिका के तकरार की बाते तो याद ही होगी . इस गड्ढे के निर्माण का कारण भी रूस और अमेरिका के बीच खीचतान ही है .
अमेरिका से कॉम्पीटीशन में रूस के वैज्ञानिको ने 1970 में धरती का सबसे गहरा खड्डा खोदना शुरू किया . लगातार 19 साल तक वे इसे खोदते रहे और धरती को 12 किमी तक खोद चुके थे .
Photo https://www.universetoday.com |
इस खुदाई के लिए उन्होंने विशेष तकनीक और मशीनों का प्रयोग किया जिसमे सबसे बड़ी मशीन थी Uralmash .लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा कि उन्हें इस खुदाई को बीच में ही रोकना पड़ा .
क्यों रोक दी खुदाई ?
यह खड़ा जब 12 किमी जितना गहरा खुद चूका था , उसके बाद रूसी साइंटिस्टो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था . उनकी मशीने आगे निचे की तरफ फ़ैल हो रही है . मशीनों का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ने लगा .
जमीन अन्दर बहुत गर्म थी जिसका तापमान 180 डिग्री सेलसियस था . इसके बाद एक मजबूत चट्टान के आने के कारण आगे की खुदाई संभव हो नही पाई और यह प्रोजेक्ट बीच में रोकना पड़ा .
यह तो आप जानते है की धरती अन्दर से कितनी गर्म है , यही कारण है कि कई जगह आप ज्वालामुखी देखते है जिसमे से बहुत गर्म लावा निकलता है .
➜ सांपो से भरा है यह आईलैंड , धरती का नाग लोक कहलाता है
कितनी गहरी है धरती ?
आपको बता दे कि हमारी पृथ्वी का व्यास 12800 किलोमीटर का है और इस लिहाज से धरती का सेण्टर 6400 किमी का है . अब यदि इसे रुसी लोगो ने 12 किमी तक खोद दिया इसका मलतब है कि उन्होंने धरती को अन्दर से 0.2 % तक खोद दिया था .
क्या आप जानते है ?
यदि पृथ्वी को एक छोर से खोदना शुरू करे और खोदते ही जाए तो दुसरे छोर पर हम किसी देश या समुन्द्र को ही पाएंगे .
हालाकि धरती को पूरा एक छोर से दुसरे छोर तक खोदना संभव नही है .
फिर से धरती को खोदने की तैयारी
रूस के बाद MIT Company भी धरती को खोदने का ऐलान कर चुकी है . उन्होंने बताया कि वे पृथ्वी को 20 किमी तक खोदेंगे . इस योजना के लिए उन्होंने 63 मिलियन तक का बजट भी रखा है .
यह कंपनी किसी Experiment को पूरा करने के लिए यह गड्ढा खोदना चाहती है .
FAQ Regards Deepest Hole of World
प्रश्न 1. दुनिया का सबसे गहरा गड्ढा किस जगह पर है और उसकी कितनी गहराई है ?
उत्तर 1. हमारी पृथ्वी पर आज तक का सबसे गहरा गड्ढा रूस में Coal Well के नाम से जाना जाता है . यह 12 किमी तक गहरा है .
प्रश्न 2 . इस गहरे गड्ढे का निर्माण कैसे हुआ ?
उत्तर 2 . इसे रसियन साइंटिस्ट ने खुदवाया था जिससे की कई तरह वैज्ञानिक अनुसन्धान किये जा सके . वे धरती को बहुत ही गहराई तक खोदना चाहते है पर कुदरत के सामने वो हार गये .
प्रश्न 3 . धरती के निचे 12 किमी के बाद कितना तापमान है ?
उत्तर 3 . 12 किमी के बाद धरती का तापमान 182 Degree सेलसियस तक का है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों इस AjabGjab पोस्ट (Duniya Ka Sabse Gahara Hole ) के माध्यम से आपने जाना कि हमारी Earth पर सबसे गहरा और Deepest Hole कहाँ पर है और यह गड्ढा किसने बनाया है .
क्यों फिर आगे इसकी खुदाई रोकनी पड़ी आदि .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे ध्यान से पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
➜ इस लेक को कहते है नो रिटर्न लेक - यहा जाने वाला लौट के नही आता
Post a Comment