दुनिया में कौनसे पेड़ सबसे खतरनाक और जानलेवा है ? 

7 of the World’s Deadliest And Dangerous  Plant क्या आप जानते है कि कुछ पेड़ पौधे ऐसे है जो आपकी जान भी ले सकते है ? 

आपने आज तक पेड़ पौधो के लिए यही सुन रखा होगा कि पेड़ पौधे धरती पर जीवन प्रदाता है . यह जहरीली गैसों को अवशोषित करके शुद्ध हवा देते है . पेड़ पौधे निस्वार्थ भाव से आपको लकड़ी , फल फुल , औषधि  देते है . 

    पर दोस्तों कुछ ऐसे पेड़ पौधे भी है जो बहुत ही खतरनाक होते है . यह आपको जान ले सकते है . 

    इससे पहले हमने पेड़ पौधो से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स बताये थे  तो आज के हम इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे ही जानलेवा पेड़ पौधो के बारे में . 

    Top Dangerous Plants in the world


    पोस्समवुड - Possumwood

    पोस्समवुड जिसे  झिंझोरी का पेड़ भी कहते है . वैसे तो यह पेड़ पूरी तरह औषधीय गुणों से युक्त वृक्ष है . फिर भी इसके फल बहुत ही खतरनाक माने जाते है . 

    इसे Monkey's Pistol और Dynamite Bomb के नाम से भी जाना जाता है . 

    Possumwood Plant Seed Blast

    यदि इसके फल पूरी तरह पक जाये तो एक बम की तरह फट सकते है और यदि आप उसकी रेंज में आ गये तो बड़ी मात्रा में चोटिल हो सकते है . 

    धमाके के समय इनकी स्पीड 257 किमी प्रति घंटे की होती है . 

    ये पेड़ मुख्य रूप से अमेज़न के जंगलो में और उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के इलाको में पाए जाते है .   


    जाइंट हॉगवीड - Gaint Hogweed

    यह पौधे इंग्लैंड में पाए जाते है . इस पौधे पर सफ़ेद फुल लगते है . ये फूल इतने खतरनाक होते है कि यदि कोई इनके संपर्क में आये और इस फुल का रस उनकी आँखों में गिर जाए तो वे अंधे भी हो सकते है . 

    कई बार लोगो को यह पोधा मौत के घात भी उतार देता है . 

    पॉइज़न औक आइवी   -Poison Oak IVE


    कई जगह आपको पॉइज़न औक और आइवी एक साथ दिखेंगे . यह दोनों जब साथ में हो और कोई व्यक्ति इनके संपर्क में आ जाये तब यह पौधे उसके शरीर पर लाल लाल चकते बना देते है . कई बार यह चकते व्यक्ति की जान तक ले लेते है . 

    ➜ दुनिया में अजीबोगरीब अंतिम संस्कार की परम्पराए 


    केनबरा ओदोलम -  Cerbera Odollam

    यह सबसे खतरनाक और जानलेवा पेड़ो में से एक है . इसे लोग सुसाइड ट्री के नाम से भी पुकारते है . इस पौधे में पाया जाने वाला जहर यदि किसी व्यक्ति की मौत का कारण बन जाये तब भी वैज्ञानिक शौध में उसका पता नही पाता है . 

    जानलेवा पेड़ और फल
    फोटो : https://factinformer.com/

    भारत में यह केनबरा ओदोलम केरल और उसके आस पास के समुंद्री तट पर पाया जाता है और केरल में कई लोग इस पेड़ के कारण मारे जा चुके है . 


    वाइट स्नेकरूट - White snakeroot

    स्नेकरूट नाम से आप समझ गये होंगे कि यह पौधा बहुत ही जहरीला होता है . अब्राहिम लिंकन के माँ की मृत्यु भी इसी पौधे के कारण हुई थी . 

    यह पौधा ज्यादतर उत्तरी अमेरिकी में पाया जाता है . इसमे क्लस्टर के रूप में सफ़ेद फूल लगते है . 

    Photo - https://www.britannica.com

    इस पौधे में जहरीली ट्रेमाटोल पाई जाती है . यदि किसी गाय ने इसे खा लिया तो उसका दूध तक जहर बन जाता है और मौत का कारण बन सकता है . 

    इसलिए अब जहाँ पशु चरते है वहा से इसे पौधे को खोज कर हटाया जाता है  . 

    जिम्पी स्ट्रिंगर -Gympie-Gympie

    यह पौधा मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में पाया जाता है . इस पौधे पर बहुत से कांटे लगे हुए होते है . यदि कोई व्यक्ति गलती से इस पेड़ को छु ले तो उस भाग में इतना ज्यादा असहनीय दर्द शुरू हो जायेगा कि व्यक्ति भयंकर रूप से तड़प उठेगा . 

    gympei gympei suicide Plant

    इस रहस्मय  पौधे (Mysterious Plant) को सुसाइडल प्लांट (Suicidal Plant) भी कहा जाता है क्योकि इसके जहर से शरीर में इतना असहनीय दर्द उत्पन्न होता है कि व्यक्ति खुद मरना चाहता है . 



    अरंडी भी है जानलेवा -Castor Bean-Ricinus communis

    अरंडी नाम के पौधे का बीज बहुत ही घातक होता है . यह हमारे शरीर में चला जाये तो फिर पचता नही है और बिना नुकसान पहुँचाने बाहर निकल जाता है . 

    पर यदि आपने इसके बीज को चबाकर शरीर में प्रवेश करा दिया तो फिर यह आपकी जान ले सकता है . 

    इस अरंडी में राइसिन नाम का जहर होता है जो शरीर के अन्दर प्रोटीन को प्रभावित करता है . 

    लिटिल एप्पल ऑफ़ डेथ -  मंचीनील

    यह एक फल होता है . यदि कोई इसे खा ले तो उसे जबरदस्त उलटी दस्त हो जायेंगे . इससे उसके शरीर का पूरा पानी निकल जायेगा . पानी की कमी के कारण डीहाइड्रेशन हो जायेगा और फिर व्यक्ति की मौत हो सकती है . इसलिए इस फल का नाम लिटिल एप्पल ऑफ डेथ है .

    manchineel
    Photo -hswstatic.com

    यह मौत का छोटा सेब (Little Apple of Death ) मंचीनील नाम के पेड़ पर लगता है जो पूरा का पूरा ही जहरीला होता है . 

    इस पेड़ की छाल से एक द्रव्य निकलता है जो यदि शरीर की त्वचा पर लग जाये तो बहुत तेज जलन करता है . 

    इसमे बहुत ही डेंजरस केमिकल कॉम्पोनेन्ट होते है . 

    अब सुनिए एक और कमाल की बात . यहा तक की यदि आप इस पेड़ की लकड़ी को जलाएंगे तो भी यह ऐसी जहरनुमा धुँआ उगलता है कि यह आपकी आँखों को अंधापन दे सकता है . सांस में यह फेफड़ो को डैमेज कर सकता है .  यानी की पूरा का पूरा पेड़ है आपके लिए जानलेवा है . 

     दुनिया में सबसे अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली शादियाँ कौनसी है ?

    कनेर  - Oleander-Nerium oleander

    यह पेड़ भी बहुत ही जानलेवा है . इसके फूलो को चूस कर जो मधुमक्खी शहद बनाती है . यदि उस शहद का आप सेवन कर ले तो भी बीमार हो सकते है . 

    कनेर के फूल

    इस पौधे के फूल बहुत सुन्दर होते है जिनका रंग हल्का गुलाबी और सफ़ेद होता है पर इस फूल की सुन्दरता पर ना जाये वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है . 

    इसके सेवन से शरीर पर कई तरह के घातक परिणाम भुगतने होते है जैसे कोमा में जाना , उलटी दस्त , लकवा आदि . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    मित्रो इस पोस्ट ( दुनिया के जानलेवा और खतरनाक पेड़  )  में आपने जाना ऐसे Harmful Trees के बारे में जो लोगो को मार सकते है . 

    कुछ पेड़ भारत में तो बाकि भारत के बाहर मिलते है . इनके फल , पट्टी जहरीले होते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    ➜ किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स

    Post a Comment

    Previous Post Next Post