भारत के 15 अजीबोगरीब कानून जो आपको चौंका देंगे

Some Weird and Funny Laws in India . हर देश ने लोगो की सुविधा , सुरक्षा या हक़ के लिए कानून बनाये जाते है और उन्हें नागरिको को पालन करना पड़ता है . यदि कोई कानून तोड़ने का दोषी होता है तो उसे सजा भी मिल सकती है . 

    15 अजब गजब कानून

    भारत में भी बहुत से कानून इस लिहाज से बनाये गये है पर कुछ ऐसे अजीब गरीब कानून है जो सबको चौंका देते है .  

    आज हम इस आर्टिकल में भारत के ऐसे ही हैरान कर देने वाले कानून के बारे में बात करने वाले है . 

    ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनने के सफेद दांत हो

    आंध्र प्रदेश में ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनने के लिए आपके दांतों का बिलकुल सफ़ेद होना बहुत जरुरी होता है . यह नियम उनके इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट 1974 में बताया गया है . 

    यानी की ट्रैफिक इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए सबसे जरुरी है अपने दांतों को साफ़ रखे . यदि आप गुटखा बीडी खाते पीते है तो यह जॉब करने की भूल जाये क्योकि सबसे पहले आपके दांत देखे जायेंगे . 


    खुदकुशी से जुड़ा कानून

    भारत में खुदकुशी को लेकर भी एक अजब गजब कानून है . यदि आप खुदकुशी की कोशिश करते पाए जाते है तो आप एक अपराध कर रहे होते है . 

    पुलिस आपको कैद कर सकती है और कानून आपको जेल में रखने की सजा सुना सकता है . यानी की मरने को कोशिश करने पर भी सजा

    केरल में दो बच्चे से ज्यादा करने पर जुर्माना

    यदि आप केरल के निवासी है तो वहा आपको बच्चे पैदा करते समय एक नियम ध्यान में रखना होगा . यदि आप दो बच्चे के माता पिता है और आप तीसरा बच्चा पैदा करते है तो आप उस राज्य में जनसँख्या बढ़ाने का एक अपराध कर रहे है . इस लिहाज से आपको 10 हजार तक जुर्माना लग सकता है .

    साथ ही आपको सरकारी योजनाओ के लाभ से भी वंचित कर दिया जायेगा . 

    पतंग उड़ाने के लिए परमिशन जरुरी 

    आप जानकर चौंक जायेंगे कि जो संक्रांति पर आप पतंगबाजी करते है वो एक गैर कानूनन अपराध है . 

    यही नही हवा में ड्रोन , गुब्बारे  उड़ाना या किसी भी तरह की चीज बिना परमिशन के  उड़ाना भी भारत में एक कानूनन अपराध है . 

    हमारे कानून में एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के तहत आपको इसके लिए पुलिस से इजाजत लेनी चाहिए . 

    यदि आप इस कानून को तोड़ते हुए पाए गये तो आप पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना और 2 साल की सजा सुनाई जा सकती है . 

    शराब पीने की  उम्र के अनुसार कानून 

    भारत में अलग अलग राज्यों में शराब को लेकर अलग अलग कानून है , जैसे गुजरात में शराब बैन है तो दिल्ली में 25 साल से कम उम्र के लोग शराब नही पी सकते है . 

     भारत का मेनचेस्टर कहलाये जाने वाले मुंबई में शराब के साथ उम्र को लेकर अजब गजब कानून है . 

    18 साल से ऊपर उम्र वाले व्यक्ति को व्यस्क समझा जाता है जो वोट डाल सकता है , ड्राइविंग लाइसेंस बना सकता है पर फिर भी बहुत सी जगह उसे शराब पीने का हक़ नही होता है . 

    महाराष्ट्र में 21 साल की उम्र के लोग बियर पी सकते है पर दारु नही . 

    है ना अजीब सा कानून . 

    सैनिक चाकू सिर्फ नागालैंड में चला सकते है 

    भारत में कानून है कि सैनिक चाकू नही चला सकते है पर नागालैंड में यह नियम हट जाता है . भारतीय सैनिक नागालैंड में चाकू लड़ाई के दौरान चला सकते है क्योकि नागालैंड में चाकू को पारम्परिक हथियार माना जाता है . 

    MRP से ज्यादा नही ले सकते है 

    भारत में यह भी ग्राहकों की सुविध के यह कानून है कि आप बिल या एमआरपी से ज्यादा पैसा नही ले सकते है .

    हमने न्यूज़ पेपर में ऐसे कई मामले पढ़े है जहा कोई MRP से ज्यादा पैसा वसूल करता है तो उस पर हजारो गुणा जुर्माना लगा दिया जाता है . 

    एक रेस्तरोडेंट में एक बिल 110 रुपए 70 पैसे का था और रेस्तरोडेंट ने 111 रुपए काट लिए . इस पर हजारो रुपए का जुर्माना कस्टमर को देना पड़ा . 

    इंटरनेट पर अश्लील चीजे 

    IT Act 2000 के अनुसार आनलाइन पॉर्नोग्राफी गैरकानूनी है और सरकार इसके लिए कई अश्लील  वेबसाइट को बंद भी कर रखी है . हालाकि अकेले में आप ऐसी अश्लील  चीजे देख सकते है .

    अश्लील  को लेकर सजा तो है पर कानून नही 

    भारत में सार्वजनिक जगहों पर अश्लील बाते करना और या कुछ अश्लील चीजे शेयर करना कानूनन अपराध है . पर यह नही बताया गया कि अश्लील में क्या क्या आता है या अश्लील की क्या परिभाषा है . अब कानून का कोई तुक नही रहता क्योकि लोग गलत काम करके भी अश्लील की परिभाषा पर  सवाल खड़े कर देते है 

     

    रात को महिला की गिरफ़्तारी नही 

    यह भी एक हैरान कर देने वाला कानून है कि भारत में सूर्य छिपने के बाद और सूर्योदय से पहले आप किसी महिला को गिरफ्तार नही कर सकते है . चाहे वो महिला कितनी बड़ी ही मुजरिम क्यों ना हो . 

    जब महिला पुलिस है तो फिर महिला को क्यों नही गिरफ्तार किया जा सकता है . यह  अनोखा और अजीब सा कानून क्यों और कैसे बना इस पर बताना कठिन है . 

    लैंड एक्ट 

    भारत में यह भी एक कानून है कि सरकार चाहे तो आपकी जमीन को कभी भी खरीद सकती है चाहे आपकी इच्छा बेचने की ना हो .

    ऐसा कानून इसलिए है कि सरकार किसी रोड या रेल पटरी के लिए जगह चाहे और आपकी जमीन उसमे अड़चन कर रही हो तो सरकार उसके बदले आपको दूसरी जमीन दे कर इस समस्या का सुलझारा कर सकती है . 

    यह बात The Land Acquisition Act) 1894 में बताई गयी है . 

    गोद लेने के लिए परिवार का होना जरुरी 

    एक अजब गजब कानून यह भी है कि एक आदमी अकेला किसी लड़की को गोद नही ले सकता है . यह कानून लडकियों की शारीरिक सुरक्षा के लिए बनाया गया है . 

    2011 में मिनिस्टरी ऑफ़ वीमेन और चाइल्ड डेवलपमेंट (Ministery of Women & Child Development) ने ये कानून बनाया था.

    होटल में पानी पीने , टॉयलेट करने का हक़ है 

    Indian sarais act 1867 के अनुसार आप किसी भी होटल में फ्री में पानी और बाथरूम यूज़ करने के लिए पूछ सकते है चाहे वो होटल कितना भी बड़ा क्यों ना . 

    हर होटल को यह हिदायत दी जाती है कि वो नागरिको को इस सुविधा के लिए मना नही कर सकते . 

    मोटर एक्ट चालान 

    यदि आपके वाहन का दिन में एक बार किसी चीज़ के लिए चालान हो जाता है तो उसका पुरे दिन उसी चीज को लेकर  दुबारा चालान नही होगा , चाहे आप दिन में कितनी बार भी पकडे जाओ . आप अपने चालान की रसीद दिखा दे और बच जायेंगे . 

    मान लीजिये आपका चालान हेलमेट नही होने के कारण काटा गया तो आप फिर पुरे दिन बिना हेलमेट के गाडी चलाये तब भी पुलिस वाले आपका चालान नही काट पाएंगे . 

    ➜ किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    मित्रो इस पोस्ट ( भारत के अजब गजब कानून  )  में आपने जाना चौंका देने वाले और हैरान कर देने वाले कानून के बारे में . आशा करता हूँ Weird and Funny Laws in India आपको अच्छी लगी होगी .  

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

     दुनिया में सबसे अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली शादियाँ कौनसी है ?


    Post a Comment

    Previous Post Next Post