अमेरिका में एरिया 51 क्या है , जाने इससे जुड़ी बाते
What is Area 51 of America in Hindi अमेरिका की एक ऐसी जगह जो बहुत ही सीक्रेट तरह से अपना काम कर रही है . आम आदमी यहा आ जा नही सकता है . यह अमेरिका की टॉप सीक्रेट जगह है जहाँ सेना किसी को आने जाने नही देती है .
इसके ऊपर से कोई हवाई जहाज , हेलीकाप्टर उड़ नही सकता . किसी भी तरह की फोटोग्राफी की नही जा सकती है . इस जगह को US Force ने अपने कब्जे में ले रखा है .
तो आज हम जानेंगे दुनिया की सबसे बड़े रहस्मय जगह के बारे में जो अमेरिका में Area 51 के नाम से जानी जाती है . इस पोस्ट में हम पढेंगे कि क्यों यह जगह आम लोगो के लिए जाना मना है . क्या एलियन और इस जगह का कोई संबध है आदि .
➜ धरती की सबसे गर्म जगह , जहा जमीन और आसमान उगलता है आग
कहाँ है यह एरिया 51
Where is Area 51
यह जगह अमेरिका के नेवाडा में दक्षिण में स्थित है . यह अमेरिकन वायु सेना (Air Force) का बेस है . यहा सीक्रेट हथियार रखे गये है जिसकी बहुत टाइट सुरक्षा की जाती है . यह जगह वीरान सी और शहर से दूर बसी हुई है .
ऐसा नही था कि यह एरिया हमेशा वीरान था , पहले यहा बड़ी तादाद में लोग रहते थे . उसके बाद अपने गोपनीय कार्यो के लिए अमेरिकन सरकार ने इस एरिया को चुना और सभी सिविलियन को यहाँ से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया .
अब यहा सिर्फ अमेरिकन सेना अपने गुप्त मिशन को पूरा करती है .
क्यों है एरिया 51 इतना रहस्मई
Why Area 51 is so mysterious in hindi
एरिया 51 अमेरिया की बहुत ही सीक्रेट यानी की गुप्त जगह है क्योकि यहा कई ऐसे राज छिपे हुए है जो अमेरिका दुसरे देशो के बीच लाना नही चाहता .
यहा कई गुप्त हाथियारो का परीक्षण किया जा सकता है और कहने वाले तो कहते है कि इस जगह में एक एलियन को पकड़ कर उसपर उस तकनीक द्वारा शौध किया जा रहा है जिससे कि अमेरिका एलियन और उसकी पॉवर को बारीकी से समझ सके .
हम ऐसा इसलिए कह रहे है की सालो पहले अमेरिका ने खुद कहा था की उन्हें 1947 में न्यू मैक्सीको के पास रोसवेल के रेगिस्तान में एक दुर्घटनाग्रस्त उड़नतश्तरी (यूएफओ ) मिली है .
हालाकि उसके बाद फिर वो अपनी बात से मुकर गये .
अब यदि उन्हें दुर्घटनाग्रस्त उड़नतश्तरी मिली थी , तो उसके साथ कोई चोटिल एलियन भी मिला ही होगा .
इसके बाद एक व्यक्ति रॉबर्ट लेजर ने दावा किया कि वो एरिया 51 में 'एलियन टेक्नोलॉजी' पर काम कर चूका है और उसने वहा एक मृत एलियन को देखा गया .
ये सभी बाते यही ईशारा करती है अमेरिका के एरिया 51 में एलियन के ऊपर परीक्षण हो रहे है जो दुनिया के लिए गुप्त है .
एरिया 51 से जुड़ी रोचक बाते और तथ्य
Shocking Facts About Area 51 .
- यह जगह अमेरिका में एक गुप्त जगह है जहाँ आम आदमियों का जाना मना है .
- इस जगह को अमेरिकन एयरफ़ोर्स ने अपना बेस स्टेशन बना रखा है .
-70 साल से भी ज्यादा समय से यह जगह लोगो के लिए एक मिस्ट्री बनी हुई है .
-यह भी सम्भावना है कि यहा अमेरिकन सरकार ने एलियन को पकड़ के रख रखा है .
- यहा गुप्त और उच्च स्तर के शौध किये जाते है .
- इस एरिया में गुसने वाले अनजान व्यक्ति को गोली मारने तक का आदेश दे दिया गया है .
- यहा किसी भी व्यक्ति का घुसना और फोटोग्राफी करना सख्त मना है .
- Area 51 के चारो तरह नंगे वायर की तारबंधी की गयी है जिससे की कोई व्यक्ति या जानवर इसकी सीमा में प्रवेश नही कर सके .
- एरिया 51 यह जगह आपको अमेरिका के नक़्शे में कही भी नजर नहीं आएगी , क्योकि इस जगह को अमेरिकन सरकार गुप्त ही रखना चाहती है .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( क्या है अमेरिका का एरिया 51 और उससे जुड़े रहस्य ) में आपने एक ऐसी मिस्टीरियस जगह के बारे में जाना जो दुनिया से छिपाई गयी है . यहा बड़े ही गुप्त मिशन और एलियन और यूएफओ से जुड़ी चीजे होती है .
आशा करता हूँ कि रहस्मय एरिया 51 से जुड़ी जरुरी और रोचक बाते आपको समझ आ गयी होगी .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
➜बरमूडा ट्राएंगल क्या है और क्यों यह जगह मानी जाती है सबसे रहस्मय
➜ दुनिया के 10 सुपर पॉवर रियल मेन जिनके कारनामे सोचने पर मजबूर कर देते है
E
Post a Comment