भारत के अजीबोगरीब नामो वाले शहर और गाँव
Weird and Funny Indian Village , City and Station Names .
हमारे भारत में कुछ जगहों के नाम ऐसे है कि आप सुनकर हैरान हो जायेंगे , कुछ नाम तो आपको बहुत हसाएंगे और कुछ नाम तो बहुत ही वीयर्ड लगेंगे . आप ऐसे गाँवों और शहरो के नाम सुनकर ही चौंक पड़ेंगे अब सोचिये ऐसे गाँव में रहने वाले लोगो पर क्या बीतती होगी वो तो उन लोगो को कोसते होंगे जिन्होंने ये फनी और विचित्र गाँवों के नाम रख दिए है .
तो चलिए जानते है कि वो कौनसे शहर और गाँव है जिनके नाम बड़े अजीब है .
तेलगांना में है भैंसा
तेलगांना में एक जगह है जिसका नाम है भैंसा (Bhainsa) . शायद इस गाँव का नाम रखने वाले लोगो को भैंसे से बहुत प्यार था और इसलिए यह हास्यपद नाम रखा गया है . इस लिए इस गाँव के लोगो ने इस गाँव का नाम भैंसा रख दिया .
कर्नाटका में कुत्ता गाँव
कर्नाटक में एक गाँव है जिसका नाम है कुत्ता . यह कुत्ता नाम एक जानवर का होता है .
आप निचे वाली फोटो में इस गाँव का नाम कुत्ता देख सकते है जो यहाँ के पुलिस स्टेशन की चेकपोस्ट पर लिखा हुआ है .
Photo : https://fundabook.com |
उत्तरप्रदेश की पनौती
उत्तर प्रदेश में एक गाँव है जिसका नाम है पनौती (Panauti Village) . पनौती का अर्थ होता है दुर्भाग्य . अब सोचिये लोग इस गाँव के निवासी को कैसे संबोधित करते होंगे .
यूपी क यह गाँव उत्तरप्रदेश के चित्रकूट के पास है . फलाना तो पनौती गाँव से है . या फिर हम तो बारात लेकर पनौती में शादी रचवायेंगे .
झारखण्ड का दारु गाँव
क्या आप जानते है कि झारखण्ड में एक गाँव का नाम है दारु . अब इस गाँव का नाम सुनकर लोगो को लगता होगा कि शराब से इस गाँव का बहुत गहरा सम्बन्ध होगा .
Photo :- jagranimages.com |
अब ऐसा नही है कि इस गाँव के लोग दारु के नशे में ही रहते हो .
टट्टी खाना
ओह नो , क्या ऐसा भी भारत में कोई गाँव है . इतना गन्दा नाम जिसे सुनकर ही उलटी आ जाये . पर भारत के तेलंगाना राज्य के रंगारेड्डी जिले का एक गांव है . यहा के लोग बहुत साफ़ सुथरे है .
बिहार का बाढ़
दोस्तों बाढ़ का अर्थ होता है जब नदियाँ उफान मारती है और अथाह पानी आ जाता है तो लोग कहते है बाढ़ आ गयी . पर बाढ़ के नाम पर एक रेलवे स्टेशन है बिहार में .
लोंडा जंक्शन
lलोंडा जवान लड़के को कहते है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लोंडा जंक्शन नाम से भी एक रेलवे स्टेशन हमारे भारत देश में है . यह अजीबोगरीब नाम इस स्टेशन को अजीब सा बनाता है .
यह रेलवे स्टेशन उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी जिले में है .
पंजाब में काला बकरा
पंजाब में आपको बड़े अजीब से नाम का एक गाँव देखने को मिलेगा जिसका नाम है काला बकरा. अब यह गाँव के एक जानवर बकरे के नाम पर है साथ ही उसके विशेषण भी बताया गया है कि बकरे का रंग काला है .
अब सोचिये कितना अजीबोगरीब नाम है इस गाँव का .
लोग बोलते होंगे कि काला बकरा से हो क्या आप .
मध्य प्रदेश में है गधा गाँव
अब फिर से मध्य प्रदेश में एक अनोखे गाँव के बारे में जाने जिसका नाम है गधा (Gadha). यह गाँव बैतूल जिले में स्तिथ है.
उत्तरप्रदेश का लोलपुर
हम चैटिंग में LOL Slang का बहुत बार प्रयोग करते है जिसका अर्थ होता है - बहुत तेजी से हँसना . Laugh Out Loud . अब आपको जानकर ताजुब होगा कि भारत में एक गाँव का नाम ही लोलपुर है . यानी की हास्य का पात्र गाँव .
सोर्स : https://static2.tripoto.com/ |
यह लोलपुर गाँव उत्तरप्रदेश का बहुत ही प्रसिद्ध गाँव है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो इस आर्टिकल में आपने जाना भारत के बड़े ही अजीब गरीब नाम वाले गाँवों , शहरों और स्टेशन के बारे में .
ये नाम सुनकर लोगो के होश उड़ जाते है . आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
Post a Comment