दुनिया में अजब गजब स्वागत करने के तरीके

Weird Greeting Ways Around the World दोस्तों अलग अलग देश में अलग अलग रीतीरिवाज होते है जिसमे मेहमानों के स्वागत करने के तरीके भी अलग अलग होते है . बहुत सारे देशो में हाथ मिलाकर या गले मिलकर मेहमानों का स्वागत किया जाता है . हमारे भारत में बड़ो के पाँव छू कर उनसे आशीर्वाद लेकर स्वागत किया जाता है . हमारे सनातन धर्म में तो मेहमान को भगवान बताया गया है जिसका हमें अपनी श्रद्दा अनुसार स्वागत करना चाहिए 

    swagat ki ajib prathaye


    हो सकता है कि कुछ देशो में मेहमानों के स्वागत करने का तरीका आपको चौंका दे पर यह तरीका उनके लिए सबसे ख़ास होता है . 

    आज हम इस आर्टिकल में दुनिया में अजीबोगरीब स्वागत के तरीको के बारे में जानेंगे

    मानव शरीर से जुड़े चौंकाने वाले फैक्ट्स

    गाल मिलाकर करते है स्वागत

    यह रिवाज आपको कुछ देशो में देखने को मिलेगा . यहा लोग मेहमानों का स्वागत करने के लिए अलग ही प्रथा को काम में लेते है . ये लोग मेहमानों के आने पर उनसे अपने गालो से गाल मिलाते है और हवा में किस करते है . 

    आपने यह रीतीरिवास अक्सर हॉलीवुड फिल्मो में देखा होगा .

    जीभ निकाल कर करते है स्वागत

    भारत के पडोसी देश तिब्बत में आपको मेहमानों के स्वागत का सबसे अजीबोगरीब तरीका देखने को मिलेगा जो बहुत ही शॉकिंग है . 

    jeebh nikaalkar swagat

    यहा लोग मेहमानों का स्वागत जीभ निकाल कर करते है . यदि कोई तिब्बतियन व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को देखकर जीभ निकाल रहा है तो यह उसे चिड़ा नही रहा बल्कि तिब्बत परम्परा के हिसाब से सम्मान दे रहा है . 

    अब यदि आप कभी तिब्बत जाए और कोई आपको जीभ दिखाए तो आप खुश हो जाये क्योकि वो आपके सम्मान में और स्वागत में यह जीभ दिखा रहे है . 

    माथे से रगड़ कर स्वागत

    फिलिपिंस में आपको  अजीबोगरीब ही रीतिरिवाज दिखाई देगा जिससे वो अपने घर आने वाले मेहमानों का स्वागत करते है . यहा ये लोग स्वागत करने के लिए सामने वाले के माथे को रगड़ते है . 

    यहाँ यह सकारत्मक शक्तियों का प्रदान माना जाता है . 

    लोगो की खुशबु सूंघते है 

    ओशिनिया के देश तुवालू में आपको बेहद की अजीब परम्परा देखने को मिलेगी जिससे की वहा के निवासी मेहमानों का स्वागत करते है . 

    जब एक व्यक्ति अपने परिचित के घर आता है तो लोग उसे सूंघ कर उसकी खुशबु लेते है . 

    है ना , बड़ी अजीब सी परम्परा . यहा के लोगो का मानना है कि इस रिवाज से रिश्ता घनिष्ट होता है .


    नाक रगड़ कर स्वागत        

    जबकि ग्रीनलैंड में आपको स्वागत का एक नायाब ही तरीका देखने को मिल जायेगा . यहा लोग एक दुसरे की नाग रगड़ कर स्वागत करते है . 

    नाक मिलाकर स्वागत
    फोटो : https://telugustop.com


    नाच कर स्वागत 

    केन्या में जब कोई मेहमान आता है तो लोग उसके स्वागत में धुम धाम से नाचते है . इस डांस का मुख्य आकर्षण ऊँची कूद होता है .  इसके साथ ही मेहमान भी मेजबान के साथ झूम उठता है . यह नृत्य दोनों के मिलन की ख़ुशी का प्रतीक है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों यहा हमने जाना दुनिया भर में अजीबोगरीब  मेहमानों के स्वागत के लिए रीति रिवाजो से जुड़ी बाते जो अलग अलग देशो में काम में ली जाती है . 

    यदि यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे की वे भी इन अजब गजब परम्पराओ (Weird Welcome Rituals) के बारे में जान सके . 

    आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक जरुर लगा होगा  . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है . 

    ➜ सांपो से भरा है यह आइलैंड , लोग कहते है इसे धरती का नागलोक

    ➜ भारत में जानवरों के चौंकाने वाले मंदिर

    ➜ इस लेक को कहते है नो रिटर्न लेक - यहा जाने वाला लौट के नही आता

    ➜ यम का द्वार जहाँ रात को रुकना है मना 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post