क्यों यहा हिन्दू शव जलाते नही , दफनाते है ?
Hindu odd ritural buried alive in UP . किस जगह हिन्दू कब्रिस्तान में दफनाया जाता है ?
हर धर्म में मृत्यु के बाद शव के अंतिम क्रियाक्रम के लिए अलग अलग मान्यताये होती है . कोई शव को जलाता है तो कोई दफनाता है जबकि कोई शव को पानी में बहा देता है तो कोई शव को गिद्ध और कौवों के लिए आसमान में खुला छोड़ देता है .
हमारे हिन्दू धर्म में मरने के बाद लाश को अग्नि में जलाने की परम्परा है पर आप जानकर चौंक जायेंगे कि एक जगह हिन्दू लोग लाश को जलाते नही बल्कि दफनाते है .
तो चलिए जानते है कि वो कौनसी जगह है जहाँ हिन्दू धर्म में लोग शव को दफनाते है और इसके पीछे उनका क्या तर्क है ? ODD Hindu Funeral Rituals .
➜ मौत से जुड़े ऐसे हैरान कर देने वाले तथ्य आपको जरुर जानने चाहिए
➜ अघोरी बाबाओ से जुड़े हैरान कर देने वाले रहस्य राज और बातें
किस जगह दफनाते है हिन्दू शवो को
यह गाँव उत्तर प्रदेश में है जहाँ शवो को 80 साल से जलाया नही बल्कि दफनाया जाता है . यह जगह कानपुर के कोकाकोला चौराहा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्तिथ अच्युतानंद महाराज कब्रिस्तान के नाम से जानी जाती है .
क्यों दफनाते है हिन्दू लोग शवो को
आपने ऊपर जान लिया कि इस कब्रिस्तान का नाम है अच्युतानंद महाराज . अब कब्रिस्तान उस जगह को कहते है जहाँ लोग शवो को दफनाते है जबकि इसका नाम है अच्युतानंद महाराज . अच्युतानंद महाराज एक हिन्दू संत का नाम है , साथ ही वो एक सामाजिक सुधारक भी थे . वे समाज में तत्कालीन कुरीतियो के खिलाफ आवाज उठाते और उन्हें दूर करने की पुरजोर कोशिश किया करते थे .
साल 1932 की बात है . कानपुर में एक दलित गरीब बच्चे की मृत्यु हो जाती है . वो दलित परिवार बच्चे को दफ़नाने एक विशेष जगह पर लेकर जाते है पर वहा के पण्डे इसके लिए मोटी रकम मांगते है .
इतना पैसा उस दलित परिवार के पास नही होता है और वे अपने बच्चे का अंतिम संस्कार उसे दफना कर नही कर पाते है .
फोटो - https://www.youngisthan.in |
जब यह बात अच्युतानंद महाराज को पता चलती है तो वे उस बच्चे का क्रियाक्रम खुद करवाते है और फिर
वो अंग्रेजी सरकार से कानपूर में एक जमीन ऐसे दलित गरीब लोगो के मांगते जहाँ यह निशुल्क मरे हुए बच्चो को दफना सके .
काफी संघर्षो के बाद यह जमीन अच्युतानंद महाराज को दे दी जाती है और फिर जब अच्युतानंद अपने देह त्यागते है तो उनकी लाश को भी इसी जगह दफना दिया जाता है .
उसके बाद तो बच्चे क्या बड़ो की लाश को भी इसी अच्युतानंद महाराज कब्रिस्तान में दफ़नाने की प्रथा शुरू हो जाती है .
इस तरह आपने जाना कि क्यो कुछ हिन्दू लोग लाश को जलाते नही बल्कि दफनाते है .
➜ दुनिया की वे 15 श्रापित चीजे जिन पर है भूत प्रेतों का साया
➜ भारत का सबसे रहस्मई पत्थर जिसे कहते है कृष्णा बटर बॉल
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि भारत में किस जगह हिन्दू लोग शव को जलाते नही है बल्कि कब्रिस्तान में दफ़न करते है . इस अजब गजब और अनोखी प्रथा के पीछे क्या कहानी है , यह भी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है .
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी . यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
➜ यहा पांच दिन महिलाये रहती है निर्वस्त्र , जाने क्या है यह परम्परा
Post a Comment