थाईलैंड का नरक दिखाने वाला मंदिर
Narak Temple Of Thailand . आज हम एक ऐसे विचित्र मंदिर की बात करेंगे जो हमारे मन में भक्तिमय माहौल नही बल्कि खौफ भर देता है | इस मंदिर में देवी देवताओ की मुस्कान भरी प्रतिमा नही बल्कि उनके द्वारा दंड देने वाली मूर्तियाँ स्थापित है | हमारे 18 महापुराणों में से एक है गरुढ़ पुराण | इस पुराण में विस्तार से बताया गया है की मनुष्य को उसके गंदे कर्म के अनुसार किस तरह अलग अलग प्रकार के दिल दहला देने वाली नरक भोगने पड़ते है | इसी बात को ध्यान में रखकर इस मंदिर की स्थापना की गयी है |
विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर जो नरक की सजाओ का विवरण देता है और बताता है कि कैसे हमें नर्क में सजा भोगनी होती है
कहाँ और किसने बनाया यह मंदिर :
यह मंदिर थाईलैंड के शहर चियांग माइ में है जो बैंकाक से लगभग 700 किलोमीटर दूर स्थित है |
इस मंदिर का निर्माण करते समय सनातन धर्म और बौद्ध धर्म के विचारो को ध्यान में रखा गया है | मंदिर बनाने की सोच बौद्ध भिक्षु प्रा क्रू विशानजालिकॉन की थी |
क्यों बनाया इस मंदिर को :
इस मंदिर को बनाने के पीछे लोगो को यह सन्देश देना था की मरने के बाद भी आपके कर्म आपकी आगे की यात्रा में फल या दंड देने वाले होते है | यदि आप इस जीवन में अच्छे कर्म करते है तो आपको यह सब दंड भोगना नही पड़ेगा पर यदि आपके कर्म पाप लोभ लालच वाले है तो इस मंदिर में लगी मूर्तियाँ आपकी आत्मा के लिए आपबीती हो सकती है |
मंदिर को लेकर विशेष मान्यता :
इस मंदिर को लेकर मुख्य मान्यता यह है की इस मंदिर में दर्शन करने जो भक्त आते है वे अपने पापो प्रायश्चित और पश्चाताप करते है | ऐसी दिल बैठा वाली सजाओ को देखकर वे आगे का जीवन अच्छे मनुष्य और कर्मो के साथ बिताती है |
यहा आपको चित्रगुप्त के साथ मृत्यु के देवता यमराज भी विराजमान दिखेंगे जो आपके कर्मो का परिणाम देखकर आपके साथ आगे क्या होगा वो बताएँगे .
गर्म तेल मुंह में
यहा एक प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि आपको नर्क में सजा के रूप में गर्म तेल मुंह में डलवाना पड़ता है . यह तब होता है जब आप अपने झूठ से किसी निरपराध व्यक्ति को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाते है .
कांटो वाला पेड़ मुंह में
इस नरक मंदिर में आप फिर देखेंगे एक ऐसा पेड़ जिसमे सिर्फ धारधार बड़े बड़े कांटे है , यहा कांटो में कई लोगो की मूर्तियाँ लटकी है और उनके शरीर से खून बह रहा है ,पेड़ के निचे भेडिये कुत्ते आपको काटने के लिए तैयार है
गर्म कढाई में तलना
आप यहा एक प्रदर्शनी देखेंगे जिसमे लोगो को उनके बुरे कर्म के कारण एक बड़ी कढाई में खौलते हुए तेल में तला जाता है .
यह भी जरुर पढ़े :
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर या व्यापार में रखी तिजोरी में यह ध्यान रखे
यह तस्वीरे घर में भूल से भी ना लगाये वरना हो सकता है भारी नुकसान
Post a Comment