महिलाये अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती है

सिंदूर लगाने के पीछे धार्मिक मान्यता हिन्दू धर्म में विवाहित महिलाये अपनी मांग में सिंदूर लगाती है जो उनके सुहागिन होने की निशानी माना जाता है | यह सिंदूर वो अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए लगाती है | इसके साथ ही सुहागिन महिलाये मंगलसूत्र भी पहनती है और यह दोनों ही पति की खुशहाली के लिए किया जाता है 

suhagin aurto ke liye sindur

 

महिलायों के सोलह श्रृंगार में इसे विशेष स्थान दिया गया है | इसको लगाने के धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों रूपों में फायदे है | आइये जाने क्यों सिंदूर लगाती है विवाहित महिलाये 

वैज्ञानिक मान्यता

Sindoor Lagane Ke Fayde . महिलाये अपने सिर पर सिंदूर बिलकुल मध्य के भाग में लगाती है यह जगह अति संवेदनशील जगह होती है जिसमें ब्रह्मरंध्र ग्रंथि पाई जाती है | सिंदूर पारे नाम की धातु से बनता है जो इस ग्रंथी पर लगने से इस जगह को चैतन्य अवस्था में रखता है | इस जगह सिंदूर लगाने से दिमाग तनाव रहित , ठंडा और चुस्त रहता है | सिंदूर लगाने का एक फायदा यह भी है की इससे चेहरे पर झुरियाँ नही पड़ती |

mahilao ke liye sidndur ka mahtav
https://hindi.dekhnews.com

माँ लक्ष्मी का स्थान है मांग 

ऐसा बताया जाता है कि माँ लक्ष्मी का स्थान महिलाओ की मांग पर भी होता है . साथ ही माँ लक्ष्मी को सिंदूर बहुत प्रिय होता है . इसलिए महिलाये जब अपनी मांग भरती है तो यह सिंदूर माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करता है और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद उस महिला में रहता है .

माँ पार्वती की विशेष कृपा 

जो महिलाये अपनी मांग में सिंदूर लगाती है उन पर दुनिया की सबसे प्यारी जोड़ी शिव पार्वती की विशेष कृपा रहती है . ऐसा बताया जाता है कि माँ पार्वती की विशेष उर्जा सिंदूर में होती है और यह उर्जा हर सुहागिन को मिलती है जो अपनी मांग में सिंदूर लगाती है .

सारांश 

  1. इस आर्टिकल के माध्यम से आपना जाना की शादी के बाद महिलाये अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती है और साथ ही हमने बताया की सिंदूर लगाने के क्या धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ होते है .  आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .

यह भी जरुर पढ़े

माथे पर तिलक लगाने के क्या फायदे है ?

क्या है चरणामृत का मंदिरों में महत्व

Post a Comment

Previous Post Next Post