पढाई , कला और संगीत के क्षेत्र में सफलता दिलाएंगे माँ सरस्वती के ये 11 नाम

Success Mantra of Goddess Saraswati in The Field of Study, Art and Music : हम सभी जानते है कि अच्छे करियर (Carrer) से जीवन खिल जाता है | यह करियर पढाई , कला , संगीत आदि किसी भी क्षेत्र में आप बना सकते है | इसके लिए दो चीजे बहुत जरुरी है | एक तो आपकी लगन और दूसरी आपकी किस्मत | यदि हम लगन और मेहनत तो बहुत अच्छी करे और साथ ही कला की देवी माँ सरस्वती की कृपा भी हमें प्राप्त हो तो हमें बुलंदियों तक जाने तक कोई रोक नही सकता | हम अपने सभी सपने पुरे कर सकते है और यश कीर्ति के साथ धनवान भी बन सकते है |

maa saraswati ke 11 naam


आज हम आपके लिए माँ सरस्वती को प्रसन्न करने वाले 11 नाम लेकर आये है | इन्हे नामो का रोज उच्चारण करे और फिर अपनी रूचि वाले कार्य को शुरू करे | यदि आप पढाई में आगे बढ़ना चाहते है तो आप अपनी किताबो को माँ सरस्वती मानकर उन्हें प्रणाम करे और फिर इन नामो को मन ही मन उच्चारे |

माँ सरस्वती ने दिलवाया था राम को वनवास 

11 नाम माँ सरस्वती के

जयति माँ शारदा , जयति माँ सरस्वती , जयति माँ भारती , जयति माँ वीणावादिनी , जयति माँ बुद्धिदायिनी , जयति माँ हंससुवाहिनी , जयति माँ वा‍गीश्वरी , जयति माँ कौमुदी प्रयुक्ता , जयति माँ जगत ख्यात्वा , जयति माँ नमो चंद्रकांता , जयति माँ भुवनेश्वरी |

परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र

अब निचे दिया गया मंत्र आप याद कर ले और जब भी परीक्षा में बैठने से पहले मन से इसका जप करे ले | यह मंत्र आपके डर (Fear ) , तनाव (Tension) को दूर कर आपको आत्मविश्वास (Self Confidence ) दिलाएगा.

मंत्र :

शारदायै नमस्तुभ्यं, मम ह्रदय प्रवेशिनी,

परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।

उपरोक्त मंत्र का अर्थ : 

हे  विद्या की माँ शारदा आपको नमस्कार है . आप मेरे ह्रदय में प्रवेश करे और परीक्षा में उत्तीर्ण करे और सभी विषयों में अच्छे नंबर प्रदान करे . 

सारांश 

  1. तो दोस्तों यहा हमने माँ सरस्वती के 11 प्रमुख नामो का बारे में आपको बताया है जो आपको परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने में सहायक है .  आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी 

Other Similar Posts

बच्चे की पढाई में लगे मन , इसके लिए करे ये उपाय

बच्चो की अच्छी पढाई के लिए काम में ले यह वास्तु टिप्स

रात को सोते समय भूलकर भी न रखें ये 7 चीजें, छिन जाएगा सुख, नहीं मिलेगा चैन


Post a Comment

Previous Post Next Post