भारत के महाबलीपुरम का रहस्मई पत्थर
Mysterious Stone in Mahabalipuram South India .
भारत में कुछ ऐसी जगह है जो आश्चर्य से भरी हुई है और उस जगह की पहचान में कोई ना कोई ऐसी चीज या जगह होती है जो लोगो को हैरान कर देती है . ऐसी जगह लोगो के लिए हमेशा की कोतुहल का विषय बनी रहती है . दूर दूर से लोग इसके साक्षी बनने , इसे देखने दूर दूर से आते है . विज्ञान के सिद्धांत भी ऐसी चीजो के लिए फ़ैल हो जाते है . हमने पहले आपको एक चमत्कारी कुण्ड की जानकारी दी थी जिसका पानी ताली बजाने से नाचने लगता था .
आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे ही अजीबोगरीब पत्थर (Mysterious Stone ) के बारे में बताने वाले है जो आपको चौंका देगा .
ग्रेविटेशन के नियमो को झखजोर देगा . इस पत्थर का नाम है Krishna's Butterball (कृष्णा की बटरबॉल ) .
कहाँ है यह रहस्मई पत्थर
यह रहस्मई पत्थर दक्षिण भारत के चेन्नई के एक कस्बे महाबलीपुरम में जमीन के एक ढलान भरे भाग पर पड़ा है . जब कोई भी व्यक्ति इसे देखता है तो उसे लगता है कि यह जल्दी ही गिरने वाला है . पर 1200 साल पुराना यह पत्थर आज तक हिला तक नही है . गजब की बात यह है कि पत्थर की शेप भी गोल है और वो 45 डिग्री की ढलान पर है . पर क्या मजाल गिर जाए .
Photo - patrika.com |
लोगो के लिए इसे देखना अचरज का विषय है . इसे Krishna's Gigantic Butterball और Vaan Irai Kal भी कहा जाता है .
कैसा है यह पत्थर
यदि आप इस पत्थर को सामने से देखेंगे तो यह एक गोल बॉल की तरह आपको दिखाई देगा और यदि आप इसे साइड से देखोगे तो यह आधे नारियल की तरह आपको दिखेगा .
यह पत्थर 20 फीट ऊँचा , 16 फीट चौड़ा है और लगभग 250 टन वजनी है .
बन गया है टूरिस्ट अट्रैक्शन
यह पत्थर सिर्फ भारत में ही बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चूका है और दूर दूर से लोग अपनी आँखों से इस पत्थर को देखने आते है . लोग जब इसे अपनी आँखों से देखते है तो उनके आश्चर्य का कोई ठिकाना नही होता है .
कुछ लोग तो अपना जोर लगाकर इसे हिलाना तक चाहते है पर यह कण भर भी नही हिलता .
लोग इस पत्थर के साथ सेल्फी लेना पसंद करते है और अपने सोशल मीडिया पर इसे अपलोड करते है .
➜ अनोखा और एकमात्र मेंढक मंदिर जहाँ की जाती है शिव की पूजा
कृष्णा से जोड़ा गया है इस पत्थर को
बहुत सारे लोग इस अजीबोगरीब पत्थर को कृष्णा बटर बॉल के नाम से पुकारते है . इस चमत्कारी पत्थर को वे भगवान की लीला के साथ जोड़ते है .
उनका मानना है कि यह पत्थर भगवान कृष्ण के निवास गौलोक से आया है . कृष्ण भगवान इस पत्थर से मक्कन की हांड़ी फोड़ते थे .
आज तक हिला नही पाया कोई
1200 साल तक यह पत्थर इसी जगह पर है . इतने बड़े समय अवधि में कई राजाओ ने अपने बड़े बड़े हाथियों के बल से इसे हिलाना चाहा , पर सभी प्रयास फ़ैल हो गये .
ऐसा प्रतीत हुआ कि जैसे यह जमीन के साथ चिपक रखा हो .
जबलपुर में भी है ऐसा ही कुछ रहस्मई पत्थर
भारत में सिर्फ महाबलिपुरम ही नही बल्कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी एक ऐसा पत्थर है जो भी लोगो को अचरज में डाल देता है .
इसे बैलेंसिंग रॉक - Balancing Rock के नाम से जाना जाता है .
यह भी कई हजारो सालो से एक बड़े पाषण पर टिका हुआ है . ताजुब की बात यह है कि इसे भूकंप के झटके भी नही हिला पाए है .
Photo :- Quora |
Conclusion (निष्कर्ष )
तो इस आर्टिकल में आपने जाना भारत के उस रहस्मई पत्थर के बारे में जो कई हजार सालो से लुढकने वाली जमीन पर ठिका हुआ है और लोगो के बीच आश्चर्य का विषय बना हुआ है .
हमने इस आर्टिकल में बताया कि इस पत्थर को किस नाम से जाना जाता है . यह पत्थर दिखने में कैसा है . इस पत्थर के रहस्मई होने के पीछे क्या कहानी है आदि .
आशा करता हूँ कि यह अजब गजब पोस्ट आपको जरुर अच्छी लगी होगी , इसलिए इसे जरुर शेयर करे .
Post a Comment