हनुमान के अलग अलग रूप की पूजा का फल भी अलग अलग

कहते है कि भगवान के जिस रूप को आप निहारोगे भगवान आपके लिए वैसे ही बन जायेगा . जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि . यदि आप अपने इष्ट देवता के आशीर्वाद देते हुए और संकट टालते हुए फोटो या मूर्ति के दर्शन बार बार करोगे तो आप वो चीजे अपने साथ होती हुई महसूस करोगे . 

यहा हम हनुमान जी के अलग अलग रूपों के दर्शन और पूजा पाठ से मिलने वाले फलो की बात बताने वाले है . 

हनुमान जी आज भी अजर अमर है और यह वरदान उन्हें माँ सीता ने दिया था | आज भी जहा श्री राम के भजन कीर्तन होते है , श्री हनुमान किसी ना किसी रूप में अवश्य आते है | धार्मिक ग्रंथो में हनुमान जी के अलग अलग रूपों की महिमा बताई गयी है | भक्त इनके जिस रूप की पूजा करते है उन्हें उसी आधार पर फल और पुण्य प्राप्त होता है |

यह भी कहा गया है कि || जाकी रही भावना जैसी , प्रभु मूरत देखी तिन तैसी  ||  

पढ़े : हनुमान जी के 12 नाम पाठ स्त्रोत देता है भय से मुक्ति 

हनुमान जी के किस रूप की पूजा का क्या फल है


अलग अलग समस्याओ के लिए बालाजी के अलग अलग रूप के पूजा की बात बताई जा रही है |

आइये जानते है संकट मोचन हनुमान के अलग अलग स्वरूपों की महिमा और उस रूप की पूजा से मिलने वाला फल

दक्षिणमुखी हनुमान प्रतिमा की पूजा 

जो भक्त हनुमान जी की दक्षिणमुखी प्रतिमा की पूजा अर्चना करते है उन्हें काल का भय नही रहता | दक्षिण दिशा मृत्यु के देवता यमराज की मानी जाती है और हनुमान जी तो महाकाल शिव के ही अवतार है | साथ ही दक्षिण दिशा को नकारात्मक उर्जा की भी दिशा कहा जाता है . ऐसे में दक्षिणमुखी बालाजी आपको संकटों से बचाते है . 

भक्ति में लीन हनुमान प्रतिमा की पूजा

यदि कोई भक्त राम नाम की धुनी में रमे हुए राम भक्त हनुमान की पूजा करते है तो उनपे उनके आराध्य देव जल्दी ही प्रसन्न होते है | उन भक्तो की एकाग्र शक्ति बढती है और कार्यो में सफलता प्राप्त होती है | इस तरह की प्रतिमा की भक्ति से वे अपने लक्ष्य को जरुर पा लेते है |

उत्तरामुखी हनुमान

हमारे धर्म में 33 कोटि देवी देवताओ की दिशा उत्तर को माना गया है | यदि कोई भक्त उत्तरमुखी हनुमान प्रतिमा की पूजा करते है तो उनपे सभी देवी देवताओ की कृपा बरसती है |

महाबली हनुमान प्रतिमा की पूजा

इस तरह की मूर्ति या फोटो की पूजा करने से भक्त को शारीरिक शक्तियों की प्राप्ति होती है | हनुमान जो बल शक्ति के दाता है | यदि आप शारीरिक बल प्राप्त करना चाहते है तो हनुमान जी के बलशाली शरीर की फोटो या मूर्ति की पूजा करे . 

महाबली हनुमान की फोटो


संजीवनी बूटी लाने वाले हनुमान

इस तरह की मूर्ति या फोटो की पूजा अर्चना करने से आपकी शारीरिक व्याधियां बीमारियाँ दूर होगी | हनुमान जी संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राण बचाए थे | ऐसी फोटो की नित्य पूजा से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है .

संजीविनी लाते हुए हनुमान


रामायणी हनुमान फोटो

रामायण का पाठ करते हुए हनुमान की फोटो या मूर्ति की पूजा करने से विद्या की प्राप्ति होती है | यह पूजा विशेषकर विद्यार्थियों को करनी चाहिए | हनुमान जी को महाज्ञानी कहा गया है और जो भक्त इनकी पाठन की फोटो की पूजा करता है उसे बुद्धि बल प्राप्त होता है . 

रामायण लिखते हुए हनुमान जी


सारांश 

  1. तो दोस्तों यहा हमने जाना कि हनुमान जी के किस रूप की पूजा अर्चना करने से हम कौनसा फल प्राप्त होता है . आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .


Other Posts Regards Lord Hanuman

हनुमान चालीसा की महिमा और पढने के चमत्कारी लाभ

हनुमानजी को प्रसन्न करने के प्रभावी उपाय कौनसे है 

हनुमान जी को सिंदूर और चमेली के तेल का चोला क्यों चढाते है 

Post a Comment

Previous Post Next Post