बुद्ध पूर्णिमा पर जलाये यहा दीपक , करे यह उपाय

Buddha Purnima Vaishakh Poonam Upay In Hindi

5 मई 2023 शुक्रवार को आ रही वैशाख पूर्णिमा | यह दान धर्म , व्यापार और खरीददारी के अत्यंत शुभ संकेत देगा | यहा हम वैशाख पूर्णिमा से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताएँगे जो करना अति शुभ रहेगा और शीघ्र की फल प्राप्ति कराएगा | इसे पीपल पूर्णिमा भी कहा जाता है और इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है .

पढ़े : वैशाख मास का हिन्दू धर्म में महत्व और इसमें आने वाले त्योहार

buddha poornima upaay


भगवान बुद्ध से है इस पूर्णिमा का गहरा रिश्ता

बौध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध ने इसी शुभ तिथि को जन्म , ज्ञान और निर्वाण लिया था | इसके साथ ही समुन्द्र मंथन में मंदराचल पर्वत को अपनी पीठ पर धारण करने के लिए भगवान विष्णु ने भी वैशाख पूर्णिमा के दिन ही कूर्म (कच्छप ) अवतार धारण किया था | अत: धार्मिक शास्त्रों के अनुसार यह एक महान दिन है |

पूर्णिमा के दिन किये जाने वाले टोटके और उपाय

 पीपल पूर्णिमा पर पीपल की पूजा 

वैशाख मास के अंतिम दिन आने वाली पूर्णिमा पर विशेष पूजा पीपल के पेड़ की होती है . यही कारण है कि इसे पीपल पूर्णिमा भी कहा जाता है . पीपल के बारे में स्वयं कहा है कि वो स्वयं पीपल है . हमने पहले आपको पीपल के पेड़ की महिमा और महत्व के बारे में बता दिया है जो इसे सभी वृक्षो में पूजनीय बनाता है .

बुद्ध पूर्णिमा के उपाय

शनिवार को पीपल में शनि देव का वास रहता है . रविवार को छोड़कर हर सुबह इसमे लक्ष्मी जी का वास रहता है . जो व्यक्ति सुबह सुबह पीपक के पेड़ की पूजा अर्चना करता है उसके घर में सुख समृधि का वास होता है .

पीपल के पेड़ की पूजा करने से सभी ग्रह नक्षत्र भी प्रसन्न होते है . साथ ही इसमे पितृ देवी देवताओ का भी वास बताया गया है . इस पेड़ की परिक्रमा करके जो भगवान विष्णु के ॐ नमो भगवत वासुदेवाय का जाप करता है , उस व्यक्ति के पितृ देव प्रसन्न होते है .

बुद्ध पूर्णिमा के उपाय

1. पूर्णिमा पर हनुमानजी को सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। प्रसाद के रूप में गुड चने चढ़ाये |
2. पूर्णिमा की संध्या पर पीपल के पेड़ के नीचे गाय के शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करे । यह अन्न धन की देवी महालक्ष्मी को अत्यंत प्रसन्न करता है | इससे आर्थिक रूप से सम्पन्नता आती है |

3. यदि आपके ऊपर शनि की महादशा चल रही हो या शनि की ढय्या या साढ़ेसाती का प्रभाव है तो सुबह पीपल के पेड़ की जड़ में शनि देवता के नाम से एक सरसों के तेल का दीपक जलाये और विनती करे की शनि आप पर कृपा करे |

4. इस दिन अपनी श्रद्धा अनुसार जरुरतमंदो को दान करे | गौ माँ , कुत्ते , कबूतर और मछलियों को अन्न का दान करे | इससे आपको समृधि की प्राप्ति होती है |

5. मंदिरों , पार्को और अपने घर की छतो पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करे |

6 . पूर्णिमा की रात चन्द्र देवता के रूप में चंद्रमा को अर्घ्य दें और नीचे लिखे मंत्र का जाप करें। इससे जीवन में पैसों की तंगी नहीं आएगी।

मंत्र- ऊं ऐं क्लीं सोमाय नम:


सारांश 

  1. तो दोस्तों आपने जाना कि बुद्ध पीपल पूर्णिमा का क्या महत्व है . इस दिन कौनसे उपाय करने चाहिए . कैसे बैशाख की पूर्णिमा भगवान बुद्ध और पीपल से जुड़ी हुई है .   आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी  


Post a Comment

Previous Post Next Post