तनाव कैसे करे दूर
तनाव यानी चिंता से आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी ग्रसित है | तनाव आज हमारे आस पास में बहुतायत में फैल चूका है | जितने ज्यादा हम तकनीकी रूप से मजबूत होते जा रहे है उतना ही हम तनाव के शिकार हो रहे है |
मोबाइल फोन और टावर्स ने इसमे मुख्य भूमिका निभाई है | तनाव को यदि आप कम नही करेंगे तो आप डिप्रेशन के शिकार हो जायेंगे और बहुत सारी बीमारियों को आपके शरीर में घर बनाने का मौका मिल जायेगा | जिसमे सबसे बड़ी बीमारी है उच्च रक्तचाप या निम्न रक्तचाप .
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे हम हमारे जीवन में तनाव को कम रख सकते है .
पढ़े :- बच्चो को दिमाग तेज करने और स्मरण शक्ति बढ़ाने के उपाय
क्यों होता है तनाव
जब कोई बात हमें दुखी कर रही है और मन और दिमाग बस उसी बात पर टिका रहे तो यह हाइपरटेंशन (Hypertension ) को जन्म देता है | भविष्य को लेकर गलत परिणामो को सोचना , बुरे बुरे ख्यालो का आना , किसी समस्या का सही हल नही मिल पाना | यह सभी बाते चिंता अवसाद को जन्म देती है जो समय के साथ बढ़ता ही जाता है | इसलिए जरुरी है अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमे कुछ ऐसी बाते जाननी जरुरी है तो टेंशन तनाव को दूर करने में सहायक हो |
तनाव के लक्षण
तनाव का पहला लक्षण है की आप चिढ चिढ रहना शुरू कर देते है . आप किसी अन्य की बात सुन रहे होते है पर आपका मन उस तनाव की जड़ में ही लगा रहता है .
तनाव ग्रस्त आदमी कोई काम उस खूबी से कर नही पाता , यदि वो पढाई कर रहा होता है तो उतनी अच्छी तरह से नही कर पाता .
तनाव ग्रस्त आदमी को अच्छे से नींद नही आती .
तनाव से घिरा आदमी अकेला रहना पसंद करता है और खोया खोया रहता है . उसके चेहरे से जैसे मुस्कान की चली जाती है .
तनाव को दूर करने के कारगर उपाय और टिप्स
- तनाव में अकेलापन छोड़े : जब भी आपको तनाव हो तो आप आराम करने के लिए लेटे नही ना ही अकेले रहे | यदि आप ऐसा करेंगे तो तनाव आपके दिमाग को ओर भी ज्यादा ग्रसित कर देगा | आप लोगो से दुसरे विषयों में बाते करे | जिस बात के कारण आपको चिंता सताए जा रही है , उसे बार बार अपने दिमाग में ना लाये .
- दिमाग में वो तनाव वाली समस्या ना लाये : जिस बात से आपको तनाव हो रहा है , उसे भूलने की कोशिस करे | अपने दिमाग को दूसरी अच्छी बातो में लगाये |
- संगीत सुने : संगीत तनाव को दूर करने में सहायक है | अच्छे संगीत और गाने सुने और मन ही मन गुनगुनाये |
- बच्चो और पालतू जानवरों के साथ खेले : टेंशन को दूर करने के लिए छोटे बच्चो के साथ और घर में यदि पालतू जानवर है तो उनके साथ खेले |
- योगासन से दूर होगी चिंता : यदि आप डिप्रेस है तो आप आप अनुलोम विलोम प्राणायाम से इसे दूर कर सकते है
- शरीर को दे पर्याप्त आराम : भागदौड़ की इस जिंदगी में काम करना जरुरी है पर इतना भी काम ना करे की सही वक़्त पर खा ना सके ना ही आराम कर सके | एक व्यक्ति को छ से आठ घंटे की नींद लेना जरुरी होता है |
- चिंता को शेयर करे : यदि आप चिंतित है तो मन ही मन गुथे नही , इसे अपने अच्छे मित्र के साथ बांटे |
- समस्या के हल खोजे , समस्या से होने वाले विकार नही : यदि आप समस्या के विकारो या उसके फलो के बारे में सोचेंगे तो आपकी चिंताए बढती ही जाएगी .इससे अच्छा की आप उस चिंता को खत्म करने का हल सोचे .
सारांश
- तो दोस्तों कैसे आप अपने अपने तनाव (चिंता ) को दूर कर सकते है , यह हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया है . आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment