रात को सोते समय भूलकर भी न रखें ये 7 चीजें, छिन जाएगा सुख, नहीं मिलेगा चैन

हम में से बहुत से व्यक्ति ऐसे भी है जो रात्रि में अच्छे से सो नही पाते | तनाव , अनिद्रा , सोने कि position ऐसी बहुत सारी बाते अच्छी या बुरी नींद का कारण बन सकती है | साथ ही शयन कक्ष में यदि वास्तु दोष हो तो यह भी बुरे सपनो या अनिद्रा को न्यौता देते है | आज इस लेख में हम यह जानेंगे कि सोते समय कौनसी चीजे हमारे सिराने (तकिये ) के पास नही होनी चाहिए | 

यदि आप भी इसमे से कोई चीजे सिराहने रखकर सोते है तो उसे आज ही हटा लीजिये . 

सोते समय पास ना हो ये चीजे


पढ़े : – सोते समय ध्यान रखे ये वास्तु टिप्स 

1 दवाईयां :

रात्रि को सोते समय अपने तकिये या फिर बिस्तर के पास भूल से भी दवाईयां ना रखे | यह आपके स्वास्थ्य को विपरीत रूप से प्रभावित करती है | सोने से पहले इन्हे अपने आप से दूर रखे |

2 जल पात्र :

कभी भी सोते समय पानी का पात्र अपने सिर के पास रखकर ना सोयें | जल का सम्बन्ध चंद्रमा से बताया गया है जो कि मन का कारक है | यह जल रात्रि के समय मन को बैचैन करके मनोरोग उत्पन्न कर सकता है ।

3. जूते-चप्पल

सोते समय सिराने के पास जूते-चप्पल नही रखे | यह रात्रि में निगेटिव एनर्जी को आस पास लाते है |

4. Mobile / Radiation Devices

रात्रि में सोने से पहले अपने मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को अपने शरीर से दूर रखना चाहिए | यह शरीर के लिए कई दुष्प्रभाव लाती है और हार्ट से जुड़ी बीमारियों k

5. चाबियाँ - Keys of Lock

यदि आप अपनी गाड़ी, ऑफिस या मकान की चाबियां साथ लेकर सोते हैं, तो इससे चोरी होने का खतरा बढ़ता है।

6. तेल -  Oil

किसी प्रकार का कोई तेल अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

7. कांच - Mirror 

सोते समय हमेशा इस बात का भी ध्यान रखना है की सोते समय आपके सामने कोई खुला आइना नही हो जिसमे आप सोते हुए दिखाई देते है |

सारांश 

  1. वो कौनसी चीजे है सोते समय सिर के पास या बेड पर नही होनी चाहिए वरना आपको उठाना पड़ सकता है नुकसान   . आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी .  

इस तरह की 9 गलतियां करने वाले लोग रहते हैं जीवन भर कंगाल

बर्बाद कर देती है घर में रखी ऐसी पांच वस्तुए


Post a Comment

Previous Post Next Post