शनि को प्रसन्न करने के सरल और कारगर उपाय

Kaise Kare Shani Dev Ko Prasann ,  Shani Dosh Mitaye 

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि गलत जगह पर विराजमान है और इसी वजह से उस व्यक्ति को अनेको दुःख उठाने पड़ रहे हो तो शास्त्रों में बताये गये शनि को प्रसन्न करने के उपाय से आप इनकी कृपा के पात्र बन सकते है | शनि को खुश करने के लिए उनके प्रिय जीव जन्तुओ को खुश करना भी एक हल है |

shani dev ko kaise kare prsann

आइये जानते है कि शनि देव को खुश करने के और शनि दोष मिटाने के कौनसे उपाय बताये गये है . 

पढ़े :- शनि देव के भारत में प्रसिद्ध मंदिर कौनसे है 

शनि देव के प्रिय पशु पक्षी :

श्यामवर्णी शनिदेव को काले ही रंग वाले पशु पक्षी अति प्रिय है , पक्षियों में शनि का प्रिय है कौवा (काक ) और जानवरों में उन्हें प्रिय है काले रंग का कुत्ता और काले हाथी | काला कुत्ता भगवान काल भैरव की भी सवारी माना जाता है |

कौओं को खिलाये काले गुलाब जामुन :

शनि कृपा पाने के सबसे सरल तरीका है की अपने घर की छत पर कौओं को शनिवार के दिन काले गुलाब जामुन खिलाये और शनि भगवान की महिमा का गुणगान करे |

काले कुत्ते को खिलाये तेल की रोटी :

शनिवार के दिन घर के नजदीक किसी काले कुत्ते को सरसों के तेल में रोटी चोपड़ कर खिलाने से भी शनि देव प्रसन्न होते है |

शनिवार को व्रत और पूजन :

हनुमान और शनि दोनों का प्रसन्न करने का यह दिन होता है | शनिवार के दिन शनि देव का व्रत और पूजन करे |संध्या को हनुमान जी की भक्ति करे |

काले हाथियों को खिलाये भोजन :

यदि संभव हो सके तो काले वर्ण वाले हाथियों को भी भोजन करवा कर उनकी सेवा करके आप शनि को खुश कर सकते है

खुद पर भी प्रयोग करे यह नियम :

शनिवार वाले दिन ही एक कटोरी में सरसों का तेल डालकर उसमे अपना चेहरा देखे और फिर इस तेल को डाकोट को दान कर दे | इससे भी आपकी शनि दशा में सुधार आता है | शनिवार वाले दिन शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा और शनि मंत्रो का पाठ भी करे |



सारांश 

  1.  तो यहा हमने जाना कि  शनि देव सभी ग्रहो में सबसे जल्दी रुष्ट होने वाले ग्रह देव है . यदि जानबुझकर या भूलवश हमने कुछ ऐसी गलती हो गयी हो या फिर शनि देवता कुंडली में गलत जगह विराजमान हो गये हो तो हम पर शनि दोष लग जाता है . यह हमने शनि दोष को दूर करने शनि को प्रसन्न करने के लिए कुछ प्रभावी उपाय आपको बताये है .आशा  करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी.


Post a Comment

Previous Post Next Post