पीपल में है शनि देव का वास
Shani Ka Vaas Hai Peepal Me हमारे सनातन धर्म में सभी पेड़ पौधो में पीपल की पूजा का अत्यंत महत्व है | धर्म शास्त्रों में बताया गया है की इस पेड़ में त्रिदेव के साथ लक्ष्मी जी शनि और बालाजी महाराज का भी वास है | सभी 33 कोटि देवी देवता इसमे निवास करते है |
शनिवार के दिन भगवान शनिदेव संध्या के समय इस वृक्ष में निवास करते है अत: शनिवार के दिन संध्या के समय एक तेल का दीपक जरुर प्रज्जवलित करना चाहिए | आइये जाने कैसे शनि भगवान का वास पीपल में हुआ , इससे जुडी पौराणिक कथा क्या है ?
पौराणिक कथा शनि और पीपल वृक्ष की
एक समय कि बात है असुरो ने तीन लोक और चौदह भुवन में अपना आतंक पनपा रखा था | एक असुर कैटभ ने तो एक ऋषि आश्रम में पीपल के पेड़ का रूप धारण कर रखा था | जब भी कोई ऋषि किसी कारण वश उस पेड़ के निचे आता तो वो असुर उसे निगल जाता | इस तरह उस आश्रम से ऋषि गण कम होने लगे | वे कैसे लापता हो रहे थे , यह सभी के लिए पहेली बना हुआ था |
सभी ऋषि मुनि सूर्य देवता के पुत्र शनिदेव के पास गए और उनसे सहायता कि गुहार लगाईं, तब शनिदेव उनकी प्रार्थना सुनकर एक ऋषिमुनि के वेश धारण किया और उस आश्रम में रहने लगे |
एक दिन वे उसी पेड़ के निचे आये और उन्हें ऋषि मानकर कैटभ ने उन्हें वृक्ष रूप में ही पकड़ लिया | शनिदेव अब सारा माजरा समझ गये | उन्होंने कैटभ के साथ युद्ध किया और उसका संहार कर दिया | सभी ऋषि मुनियों को उन्होंने बताया की आप पूजा अर्चना करे और वे स्वयं इस पीपल के पेड़ के निचे वास करके उनकी रक्षा करेंगे |
तभी से शनि देव का वास पीपल के वृक्ष में बताया जाता है | जो व्यक्ति शनिवार के दिन इस पेड़ की पूजा करता है उसे शनि की साढ़े साती या ढैय्या के दोषों से राहत मिलती है |
पीपल के रूप में शनि देव की पूजा कैसे करे ?
दोस्तों यह तो आप जान ही गये है कि शनिवार को शनि देव की पूजा अर्चना पीपल के रूप में की जाती है . इसके लिए आप संध्या के समय एक सरसों के तेल का दीपक पीपल की जड़ में जरुर जलाकर कर आये और शनि मंत्र का जाप करे .
शनि मंत्र है :- ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥
सारांश
- तो दोस्तों इस पोस्ट से आपने जाना कि शनिदेव का कैसे पीपल के पेड़ में है वास . साथ ही शनिवार को की गयी पूजा सर्वार्थ सिद्धि का योग कैसे बनाती है . आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment