मंदिर में जाने पर क्यों बजाते है घंटी
Kyo Mandir Me Ghanti Bajani Chahiye ? हमारा धर्म सनातन वैदिक काल से है और इस महान धर्म में हमारे ऋषि मुनियों ने कुछ ऐसी परम्पराए बना दी है जो वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों ही नजरिये से शत प्रतिशत खरी उठरती है |
इस धर्म में गूढ़ रहस्य छिपे हुए है जिसका जब ज्ञान व्यक्ति को होने लगता है तो उसकी आस्था और विश्वास अत्यंत बढ़ जाता है |
मंदिर में जाकर पूजा करना हमारी एक सनातन परम्परा है | वहा जो शांति हमें प्राप्त होती है , वो अन्य जगह नही होती | मंदिर में आपने छोटे बड़े घंटी और घंटे देखे होंगे | यह घंटी मंदिर के प्रवेश द्वार पर और अलग अलग जगह पर लगी होती है | भक्त इसे हाथ की उंगलियों से बजाते है और इसकी आवाज शरीर में तरंग पैदा करती है |
पढ़े : - भारत के सबसे पवित्र 7 शहर कहलाते है धार्मिक सप्तपूरी
विज्ञान की कसौटी पर यह लेख भी खरे उतरते है
क्यों माथे पर तिलक लगाना शुभ माना जाता है
क्यों मंदिर में लगी घंटी बजाई जाती है
मंदिर में लगी घंटी बजाने के धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों कारण है | हम बारी बारी से दोनों कारणों को जानते है | घंटी बजाने के कई आध्यात्मिक और वैज्ञानिक फायदे होते है .
घंटी बजाने का धार्मिक कारण :
मंदिर में घंटी बजाने से देवी देवताओ की प्रतिमा में चेतना जागृत हो जाती है , उनका ध्यान हमारी तरफ खीच जाता है | फिर हमारी की गयी विनती जल्दी फलित होती है और पूजा का ज्यादा फल प्राप्त होता है |
घंटी और घड़ियाल की आवाज में जो कम्पन है वो ॐ के जाप के कम्पन के समान है | पुराणों के अनुसार संसार के बनने और बिगड़ने पर भी घंटी के समान ही आवाज रहेगी | आरती के समय बजाई जाने वाली घंटी सुनने से ॐ के जप के बराबर फल प्राप्त होता है .
घंटी बजाने का वैज्ञानिक कारण :
वैज्ञानिको के अनुसार घंटी बजाने से जो ध्वनी गुंजायमान होती है वो आस पास के वातावरण के जीवाणु और नकारात्मक शक्तियों को दूर करती है | इससे आस पास का वातावरण शुद्ध हो जाता है |
मंदिर में घंटी बजाने से जुड़ा नियम
दोस्तों मंदिर में जब हम प्रवेश करते है तो ईश्वर के सामने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाने के लिए घंटी बजाते है .
उसके बाद उन्हें चरणों में नमन कर अपनी प्रार्थना उनके सामने रखते है .
कभी भी मंदिर से निकलते समय घंटी नही बजानी चाहिए .
देवी चन्द्रघंटा से है सम्बन्ध
देवी चन्द्रघंटा राक्षकमर्दिनी देवी है जिनके ललाट पर अर्धचन्द्र रूपी घंटा है . कहते है उनके हाथ में एक घंटा था जिसे बजाने से असुर जाति अपनी मानसिक शक्ति खो देती थी और पीड़ित होकर ही मर जाती थी . यह भी कारण है की मंदिर में घंटी बजाने से नकारात्मक दूर होती है .
पढ़े : सनातन धर्म की 10 सबसे विशेष बाते जो बनाती है इसे महान
पढ़े : क्यों की जाती है भगवान की पूजा अर्चना
पढ़े : क्यों पूजा और आरती के समय अगरबत्ती नही जलानी चाहिए
सारांश
- तो दोस्तों आपने जाना कि मंदिर के घंटी क्यों लगी रहती है और इसे क्यों हमें प्रवेश करते समय बजाना चाहिए . साथ ही हमने बताया कि घंटी बजाने से क्या फायदे होते है . आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी .
Post a Comment