राम भक्त हनुमान को क्यों लगा भरत का बाण

Kyo Bhart का Baan Laga Hanuman Ko  श्रीरामचरितमानस के लंकाकाण्ड से मेघनाथ के एक दिव्य वार से लक्ष्मण बेहोश होकर धरती पर गिर पड़े और उनके प्राण संकट में आ गये | लंका के ही एक वैद ने लक्ष्मण को प्राण देने वाली संजीवनी बूटी के बारे में बताया । यह कार्य हनुमान को दिया गया पर वहा पहुँच कर हनुमान जी संजीवनी बूटी पहचान न सके और पर्वत ही उखाड़ कर ले जाने लगे। उड़ते उड़ते मार्ग में
राम जन्म भूमि अयोध्या आ गयी । आकाश में हनुमान का विशाल रूप देखकर भरत ने उसे राक्षस समझा और उन्हें तीर मार दिया।

hanuman ko laga bhart ka baan


पढ़े : कैसे करे हनुमान जी को प्रसन्न , जाने मुख्य उपाय

गिरते समय निकले जब राम का नाम

भरत का तीर वायु पुत्र श्री हनुमान को पैर पर लगा और उनके मुंह से राम राम निकलने लगा | इस तरह महा विशालकाय शरीर से राम का नाम सुनकर भरत को अपने किये पर बहुत ग्लानी हुई | उन्हें पूर्ण विश्वास हो गया की अनजाने में वे किसी राम भक्त को घायल कर चुके है | वे धरती पर पड़े हुए हनुमान के पास जाकर क्षमा याचना मांगने लगे और उनसे श्री राम के बारे में पूछने लगे | तब हनुमान ने बताया की लक्षमण के प्राण संकट में है और उन्हें जल्दी ही संजीविनी बूटी लेकर उनके पास जाना है | यह सुनकर भरत की आँखे भर आई |

Hanuman ko laga bhart ka baan


भरत के बाण पर चढ़कर पहुंचे राम के पास

भरत ने श्री राम का नाम लेकर एक बाण अपने धनुष पर चढ़ाया और हनुमान जी  से बोले की वे पर्वत सहित इस बाण पर बैठ जाए और शीघ ही लक्ष्मण तक पहुँच जायेंगे | हनुमान जी ऐसा ही किया और भरत के बाण से लंका में राम और लक्ष्मण तक पहुँच पाए . 

Other Similar Posts

हनुमान जी के पुत्र मकरध्वज के जन्म की कथा

विश्व का एकमात्र उल्टे हनुमान जी का मंदिर


सारांश 

  1.  रामायण की वो कहानी जिसमे बताया गया है कि राम के परम प्रिय भरत ने क्यों एक बार राम के दास हनुमान पर बाण चलाकर चोटिल किया था . आशा  करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी 


Post a Comment

Previous Post Next Post