कैसे करे हनुमान जी को प्रसन्न
भगवान शिव के रूद्र अवतार हनुमान जी कलियुग में अष्ट चिरंजीवियो में से एक है | वे छोटे से सरल प्रयास से ही प्रसन्न हो जाते है | जैसा भोलेनाथ अपने अपने भक्तो पर अति प्रसन्न शिघ हो जाते है तो उनका ही रूप हनुमान जी भी अपने भक्तो की पुकार जल्दी सुनते है .
हनुमान जी के पास अष्ट सिद्धि नव निधि है और वो इसे अपने भक्तो को देने वाले कृपालु भगवान है .
हनुमान जी को खुश करना बड़ा आसान है | पूजा में हम यदि थोडा सा इन बातो का ध्यान रखे ले , तो शीघ्र ही हनुमान अपनी कृपा बरसाते है | हनुमान जी हमें हर सुख दे पाने की शक्ति रखते है चाहे वो वैभव , विद्या , अर्थ , यश या अन्य किसी भी रूप में हो | हनुमान को प्रसन्न करती है पूजा में यह चीजे
हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र का जाप दूर करे हर संकट
हनुमान जी को प्रसन्न करने के 10 उपाय
यहा हम हनुमान जी को प्रसन्न करने के मुख्य 10 उपाय बता रहे है जिनका पालन करने से बालाजी आपके ऊपर खुश हो जायेंगे |
- चमेली और सिंदूर का चोला : मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर आप इन्हे सिंदूर और चमेली के तेल का चोला चढ़ाये | पढ़े : कैसे चढ़ाये हनुमान को सिंदूर का चोला
- तुलसी पत्तो की माला : हनुमानजी को आप तुलसी के पत्तो से बनी माला पहना कर भी प्रसन्न कर सकते है |
- पीपल के पत्तो की माला जिसपे लिखा हो राम नाम : हनुमान मंदिर में जाकर पीपल के पत्तो की माला हनुमान जी को पहनाये | इस माला के हर पत्ते पर श्री राम का नाम लिखा हो | राम नाम की माला से अति शिघ्र प्रसन्न होते है महाबली हनुमान |
- हनुमान को प्रिय भोग : हनुमान को गुड चन्ने ,केले और लड्डू का भोग अति प्रिय है | यह प्रसाद बंदरो को भी खिलाने से बालाजी प्रसन्न होते है |
- लौंग : बालाजी को लौंग अर्पित करके भी खुश किया जाता है | आप बूंदी के लड्डू पर दो लौंग लगाकर हनुमान जी को प्रसाद के रूप में समर्प्रित करे .
- हनुमान चालीसा का पाठ : हनुमान चालीसा में चमत्कारी चौपाइयाँ है जिसमे श्री राम और हनुमान की महिमा का गुणगान होता है | आप नियमित यह पाठ पढ़कर हनुमान कृपा के पात्र बन सकते है | यह बात बार बार सिद्ध हो चुकी है की हनुमान चालीसा पाठ के लाभ बहुत सारे है |
- श्री राम शास्त्र : रामायण और रामचरितमानस की चौपाइयाँ भी पढने से बालाजी की असीम कृपा की प्राप्ति होती है |
- 12 नामावली : हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम जो उनके चरित्र को प्रकट करते है , इन नामो का जाप करने से भी आप कृपा के पात्र बनते है |हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए यह नित्य पढ़े |
- घी और आटे का रोट : सवा किलो का एक आटे का रोट सेककर तैयार करे | फिर इसके ऊपर घी डाले और चीनी के साथ तुलसी पत्ते डाले | किसी नजदीक मंदिर में जाकर यह बालाजी महाराज को भोग चढ़ाये | हनुमान जी के मंत्रो का जाप करे | फिर इस रोट के टुकड़े करके गायो को खिला दे |
- श्री राम की भक्ति : हनुमान जी को श्री राम का सेवक कहा जाता है | आप जितनी ज्यादा भक्ति श्री राम की करेंगे , उतना ही हनुमद कृपा के पात्र बनेंगे |
- राम ध्वजा : हनुमान जी के मंदिर में जाकर एक राम नाम की ध्वजा हनुमान जी को समर्प्रित करे और उस ध्वजा को अपने घर की छत पर लगाये , जिस घर पर राम नाम की ध्वजा लहराती है उस घर पर बालाजी की विशेष कृपा रहती है .
सारांश
- तो दोस्तों यहा आपने जाना कि कैसे आप हनुमान जी की प्रसन्न कर सकते है और उसके लिए जरुरी बाते और उपाय क्या है . हनुमान जी सबसे जल्दी खुश होने वाले देवताओ में आते है और उन्हें पाने का मार्ग सिर्फ और सिर्फ राम भक्ति है . आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगी होगी .
अनोखा हनुमान मंदिर जहाँ उल्टे है हनुमान
हनुमान जी की जन्मस्थली जहाँ है अंजना माँ और हनुमान जी का मंदिर
Post a Comment