अक्षय तृतीया पर्व का महत्व
Importance of Akashya Tritrya Festival . अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज भी कहा जाता है , वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को आती है | यह तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो की मानी जाती है और इस दिन कोई भी कार्य करे वे सिद्ध होते है | ज्योतिष शास्त्र में बिना पंचांग के इस दिन के सभी मुहूर्त मंगलकारी होते है | इस दिन किये गये अच्छे धार्मिक कार्य का फल अक्षय होता है | अक्षय पुण्य का मतलब ऐसा पुण्य जो कभी नष्ट नही होता हो | यही कारण है की हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का अत्यंत महत्व है और इसे सबसे सकारात्मक दिनों में से एक माना जाता है .
भगवान परशुराम का हुआ इसी दिन अवतार :
अक्षय तृतीया के पावन दिन ही विष्णु भगवान के अंश अवतार परशुराम जी का अवतार हुआ है जिन्हें अष्ट चिरंजीवी में से एक माना जाता है | इसी शुभ दिन पर नर नारायण के भी अवतार हुए थे |
मंदिरों में भी है इस दिन का विशेष महत्व :
भगवान विष्णु के मुख्य मंदिरों में से एक और चार धाम यात्रा में शामिल बद्रीनाथ मंदिर के द्वार भी अक्षय तृतीया के दिन ही खोले जाते है | वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण के चरण दर्शन इसी दिन किये जाते है |
अक्षय तृतीया 2023(Akshaya Tritiya 2023 Date )
इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल शनिवार को आ रही है . यह वैशाख मास की शुक्ल तीसरा दिन है .
22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर शुरू होकर 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगा। इसके लिए अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा।
क्या क्या खरीदे अक्षय तृतीया के दिन :
इस दिन आप सोना चांदी और कीमती चीजे खरीदे जो अखंड सौभाग्य का प्रतीक होता है | इस दिन नया कार्य शुरू करना या किसी कार्य में पैसे लगाना शुभ फलदायी है | आपको उसमे लाभ ही होगा | इस दिन की मान्यता यही है कि इस दिन अच्छे कार्य करने से आपको लाभ जरुर होता है . जाने क्यों अक्षय तृतीया पर खरीदा जाता है सोना .
यही कारण है इस दिन सबसे ज्यादा नया व्यापार शुरू किया जाता है .
भविष्य पुराण के अनुसार इसी दिन से युग भी शुरू हुए थे :
भविष्य पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन से ही चार युगों में से सतयुग और त्रेतायुग शुरू हुए थे |
सारांश
- अक्षय तृतीया पर्व का हमारे हिन्दू धर्म में क्या महत्व और महिमा है . क्यों इस दिन लोग जमकर करते है खरीददारी . यह सब हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है . आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी .
Post a Comment