कैसे जाए अयोध्या धाम , जाने सभी जरुरी प्रश्न उत्तर :
Kaise Jaye Ayodhya Dham - Complete Guide अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश में स्थित धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी है जो सरयू नदी के तट पर स्थित है | यह हिन्दुओ के पूज्य और विष्णु के अवतार श्री राम की जन्म भूमि है | अब यहा 2024 तक के भव्य राम लल्ला मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा और उसके बाद यह मंदिर भारत के सबसे भव्य मंदिरों में से एक होगा | देश के कोने कोने से श्रद्दालु अपनी प्रिय राम लल्ला के दर्शन करने आयेंगे तो उनकी सुविधा के लिए हम इस पोस्ट में बता रहे है कि आप कैसे अयोध्या धाम आ सकते है |
अयोध्या धाम की यात्रा की जानकारी हिंदी में
How To Reach At Ayodhya Dham - Look Ayodhya Map
अयोध्या आने के लिए आप हवाई जहाज ,रेल या बस या कर का प्रयोग कर रहे है जो जान लीजिये कि आपको कैसे आना है |
नजदीकी एयरपोर्ट :
राम मंदिर जनवरी 2024 में बनकर तैयार हो जायेगा और हर दिन लाखो भक्त राम लल्ला के दर्शन करने देश के कोने कोने से आने लगेंगे . इसीलिए जल्द ही अयोध्या शहर में भी खुद का एअरपोर्ट बनाकर तैयार होने वाला है . इस एयरपोर्ट का नाम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा . श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ayodhya Airport) का उद्धाटन 30 दिसंबर को होने जा रहा है. और पहली फ्लाइट दिल्ली से यहाँ आएगी .
बता दे की दिल्ली से अयोध्या आने में 1 घने 20 मिनिट का समय लगेगा .
अयोध्या के सबसे करीबी एयरपोर्ट है गोरखपुर (GOP) जो सिर्फ 118 किमी ही दूर है | गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचकर आप कार रेंट पर ले कर 3 घंटे के अन्दर अयोध्या धाम पहुँच सकते है | इसके बाद करीबी एयरपोर्ट है amausi (LKO) जो 123 किमी की दुरी पर है | इसके साथ साथ प्रयागराज और वाराणसी में भी एयरपोर्ट स्थित है |
रेल द्वारा :
अयोध्या आने के लिए यदि आप रेल से आ रहे है तो आप अयोध्या जंक्शन (AY) या फैज़ाबाद जंक्शन(FD) तक आ सकते है | भारत के सभी बड़े शहरो से इन जंक्शनो पर ट्रेन आती है | फैज़ाबाद जंक्शन से अयोध्या 11 किमी की के करीब है वही अयोध्या रेलवे स्टेशन से राम मंदिर 6 किमी की दुरी पर है .
मुख्य शहरो से अयोध्या की दुरी :
दिल्ली से : 636 किमी
लखनऊ से : 130 किमी
वाराणसी से : 200 किमी
गोरखपुर से : 140 किमी
प्रयागराज से : 160 किमी
View Map Of Ayodhya
Search Query For :-
How to reach ayodhya From jaipur , Delhi , Mumbai , Kolkata .
ayodhya Kaise Jaa Sakte hai ? kaise Jaye Ayodhya Dham .
अयोध्या नगरी में देखने लायक दर्शनीय और धार्मिक स्थल और मंदिर
अयोध्या में बनेगी सबसे बड़ी राम मूर्ति
Post a Comment