हनुमान रक्षा मंत्र के जप से बनेगा सुरक्षा कवच
Hanuman Rakasha Mantra Se Banaye Suraksha Kavach भक्त हनुमान जी ने श्रीराम परम भक्त है जो की विष्णु भगवान के अवतार थे | वे स्वयं शिवजी के रूद्र अवतार है | उनकी पूजा से शिव और विष्णु दोनों की कृपा प्राप्त होती है | हनुमान जी को आठ चिरंजीवी में से एक माना जाता है |
इनके बारे में हनुमान चालीसा में बताया गया है की , भूत बेताल निकट नही आवे , महाबीर जब नाम सुनावे | अर्थात इनके स्मरण से ही भूत प्रेत भाग खड़े होते है |
आज हम ऐसे ही कुछ दिव्य और चमत्कारी हनुमान जी के मंत्रो के बारे में जानेंगे जो जिस जगह जाप करे जायेंगे वही पर सुरक्षा कवच (Hanuman Suraksha Kavach) बनाकर अपने भक्तो की रक्षा करेंगे |
हनुमान रक्षा मंत्र जाप विधि
शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से जाप आरंभ करें। हनुमान जी के प्रतिष्ठित श्री स्वरूप अथवा चित्रपट के सामने लाल आसन पर बैठें, शुद्घ गाय के घी का दीपक अर्पित करें, लाल चंदन की अथवा मूंगे की माला पर प्रतिदिन 11 माला 40 दिन तक करने से सिद्धियां प्राप्त होती हैं।
मंत्र : १
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
मंत्र :२
यह सबसे शक्तिशाली रक्षा मंत्र है जो आपके सभी शत्रुओ को परास्त कर सकता है और जो भी रोग है उनका समाधान कर सकता है .
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
मंत्र :३
ओम नमो हनुमते रुद्रावतराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रसुखाय वज्ररोम्णे वज्रनेत्राय वज्रदंताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा।
मंत्र :४
ऊँ हुँ हुँ हनुमतये फट्।
इस मंत्र का कम से कम 10000 बार जप करने से लाभ प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ दशांस हवन करने से महालाभ प्राप्त होता है।
हनुमान साधना के दौरान रखें ध्यान ये बाते
🔵 ब्रह्मचर्य का पालन करें। मन , शरीर और सोच शुद्ध होनी चाहिए |
🔵 तामसिक भोजन से दूर रहे |
🔵 हनुमान जी की प्रतिमा के निचे लाल कपड़ा बिछाकर पंचोपचार पूजन या षोडशोपचार पूजन विधि से अर्चना करे |
🔵 नित्य सही समय पर शुद्ध होकर मंत्र का जाप करे |
🔵 साधना काल में किसी भी व्यक्ति जीव पर क्रोध या किसी के गलत बात ना बोले |
🔵 अपने माथे पर सिंदूर का तिलक जरुर लगाये |
🔵 मंत्र जप के दौरान पूर्ण समर्पण भाव और एकांत होकर पूर्ण निष्ठा के साथ हनुमान रक्षा मंत्रो का उच्चारण करना चाहिए .
🔵 अंत में हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करे .
सारांश
- तो दोस्तों यहा आपने जाना महाबलशाली हनुमान जी का रक्षा मंत्र जो आपकी बुरी से बुरी शक्तियों से भी रक्षा करने में सहायक है . यहा हमने आपको रक्षा मंत्र से बनने वाले सुरक्षा कवच के बारे में भी जानकारी दी है . आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .
पढ़े : क्यों माथे पर तिलक लगाना शुभ माना जाता है
पढ़े : क्यों की जाती है भगवान की पूजा अर्चना
पढ़े : क्यों पूजा और आरती के समय अगरबत्ती नही जलानी चाहिए
Post a Comment