हनुमान चालीसा पाठ की महिमा और लाभ

Hanuman Chalisa Paath Importance in Hindi . भारत में हनुमान जी हिन्दू सनातन धर्म के मुख्य देवता है | माँ सीता ने इन्हे सिंदूर चढाने के कारण चिरंजीवी होने का अमर वरदान दिया था | मान्यता है की जहा भी राम भक्त होते है वहा श्री हनुमान जी जरुर आते है चाहे वे किसी भी रूप में आये | यह अजर अमर देवता है जिन्हें माता सीता ने अमरता का वरदान दिया था . 

hanuman chalisa mahtav

 

रामचरित मानस के रचियता श्री तुलसीदास ने हनुमान चालीसा पाठ को रचा जो हनुमान भक्तो को मुह जबानी याद है | इस पाठ में हनुमान जी की महिमा और वीररस का वर्णन किया गया है | हनुमान चालीसा की महिमा अपार है यह बालाजी महाराज की स्तुति है जिसमे चालीसा (40) दोहे है | हनुमान चालीसा की हर एक लाइन एक मन्त्र के समान कार्य करती है और हनुमंत और श्री राम को प्रसन्न करती है |

हनुमान चालीसा का पाठ करने से होने वाले लाभ और चमत्कार :

1) बुरी शक्तियों को करता है दूर :

हनुमान जी हमेशा ही बुरी शक्तियों से भक्तो की रक्षा करते आये है | मेहंदीपुर बालाजी धाम आज भी इसका जीवंत प्रमाण है | जिस भक्त को रात में बुरे डरावने सपने आते है उसे रात में सोते समय हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करना चाहिए और फिर हनुमान जी विनती करे की वो उसकी रक्षा करे |

hanuman chalisa path benifits

2) शनि देव के प्रकोप से करता है बचाव :

शनि देव को बालाजी महाराज ने रावण की लंका में कैद से मुक्ति दिलाई थी तभी से शनिदेव को भी हनुमान भक्त अति प्रिय है | जो हनुमान स्तुति में चालीसा का पाठ करते है उनपर शनि भी प्रसन्न होते है |

3) संकट मोचन करते है संकट दूर :

हनुमान जी को संकट मोचन भी कहते है , इसी नाम पर काशी में संकट मोचक मंदिर भारत के मुख्य हनुमान मंदिरों में से एक है | अपने भक्तो की पीड़ा और संकट पल में दूर करते है हनुमान जी | हनुमान चालीसा के पाठ से और हनुमान की महिमा के गान से शीघ प्रसन्न होते है बजरंगबली |

4) बल प्राप्ति का साधन और मार्ग 

हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करने वाला पाठक एक अलग ही उर्जा को अपने साथ रखता है . यह उर्जा उसे शारीरिक और मानसिक दोनों बल प्रदान करती है . हनुमान जी की महिमा को याद दिलाने वाला यह पाठ हनुमान जी को उनकी शक्ति याद दिलाता है और उसके बाद कृपा करो गुरु देव की नाई वाली पंक्ति पढने से हनुमान जी कृपा उस भक्त पर आ जाती है . 

इस पाठ में इतनी शक्ति है कि आप सिर्फ इसी पाठ के माध्यम से सभी देवी देवताओ की कृपा पा सकते है . 

और देवता चित न धरही , हनुमंत सेही सर्व सुख करही . 

5) विद्या दाता है हनुमान

हनुमान जी को इस पाठ में बताया गया है - विद्या वान गुणी अति चातुर


हनुमान जी परम विद्या अष्ट सिद्धि नव निधि से युक्त है . उनकी उपासना करने वाला भी विद्यावान और चतुर बनता है . इसी कारण विद्यार्थी वर्ग को हनुमान जी की पूजा अर्चना जरुर करनी चाहिए और यह हनुमान चालीसा का पाठ करने से वे अपने कैरियर में सफलता प्राप्त कर सकते है .

सारांश 

  1.  तो दोस्तों यहा आपने जाना हनुमान चालीसा पाठ की महिमा और महत्व , साथ ही हमने आपको बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से क्या क्या फायदे होते है . आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी .  

अयोध्या में दर्शनीय मंदिर और जगहे कौनसी है 

सरयू नदी की महिमा और महत्व अयोध्या के साथ 

Post a Comment

Previous Post Next Post