पितरो के लिए अमावस्या के उपाय
Pitar Devi Devtao ke Liye Amawasya Ke Upay .
अमावस्या के दिन का पितरो के पूजन से गहरा नाता है | इस दिन पितृ देवताओ की पूजा अर्चना कर हम पितृ दोष से मुक्ति प्राप्त कर सकते है | पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण करने का विधान है। आइये अमावस्या तिथि पर किये जाने वाले पितरो से जुड़े कुछ उपाय जो उनकी कृपा आपके परिवार पर बरसा दे …
अमावस्या के दिन कुछ काम कभी ना करे ,वरना लगेगा दोष
पितृ देवी देवता कौन है :
हमारे पूर्वजो की आत्माए जिन्होंने इस संसार से शरीर का त्याग कर दिया है , पितृ देवी देवता कहलाते है | यह हमारे घर में होने वाले शुभ और मांगलिक कार्यो में सम्मान के पात्र होते है | यदि हम ऐसे अवसर पर इन्हे भुला देते है तो ये रुष्ट हो जाते है और हमें पितृ दोष का सामना करना पड़ता है |
अमावस्या पर किये जाने वाले पितरो की शांति के लिए उपाय
1. अमावस्या पर किसी पवित्र नदी या बहते जल में काले तिल डालकर पितरो के नाम का तर्पण करें। इससे पितृगण तृप्त और प्रसन्न होते हैं।
2. पीपल में शनिदेव के साथ साथ पितरों का भी वास बताया जाता है | अत: अमावस्या के दिन एक लोटे में शुद्ध जल , थोड़ा सा गाय का कच्चा दूध , काले तिल , २ बतासे डालकर पीपल की जड़ में चढ़ाना चाहिए | ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करे और गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं।
3. अमावस्या के दिन किसी योग्य ब्राह्मण को घर में बुलाकर भोजन करवाए और अन्न , वस्त्र और दक्षिणा दे |
4. अमावस्या पर अपने पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें। इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं।
5. अमावस्या की संध्या पर गोबर से बने कंडे पर धूप गिरा कर पुरे घर में इसकी खुशबु बिखेरे |
6. इस दिन भोग पितरो को समर्प्रित करे भूलवश कोई गलती हुई हो उसकी माफ़ी मांगे और उनकी कृपा की कामना करे .
7. अमावस्या के दिन कुछ चीजो का दान जरुर करे इससे भाग्य उदय होता है और पितृ भी प्रसन्न होते है .
8. अमावस्या के दिन पितरो के नाम की ज्योत लेकर पितरो के निर्मित खाना बनाये और काले कौवे को खिलाकर ही भोजन करे .
9. अमावस्या के दिन क्रोध , द्वेष और पाप कर्म से दूर रहना चाहिए . इस दिन तामसिक भोजन नही करे और ना ही यौन सम्बन्ध बनाये .
अमावस्या पर जन्मे बच्चे में क्या होता है दोष , जाने उपाय दोष मुक्ति के
सारांश
- अमावस्या का दिन पितरो की पूजा का दिन बताया गया है और इस दिन हमें आपको कुछ उपाय बता रहे है जो पितृ दोष को दूर करके पितरो को प्रसन्न करते है . आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी
Post a Comment