अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते है सोना

Akshya Tritaya Par Sona (Gold) kyo Kharida Jata Hai

अक्षय तृतीया का पावन पर्व वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार 2023 में यह 22 अप्रैल शनिवार  को आ रही है. अक्षय तृतीया का हिन्दू धर्म (Hinudism ) में अत्यंत महत्व है , खास तौर पर खरीददारी (Purchasing ) के लिए | इसके ठीक २ दिन पहले सोमवती अमावस्या गयी थी जो पितरो के लिए बहुत अच्छा दिन था | अक्षय का अर्थ ही है जिसका क्षय ना हो अर्थात जो खत्म ना हो (Destructible )|

अक्षय तृतीया पर खरीदारी

जगन्नाथपूरी की रथ यात्रा से जुड़ी रोचक बाते 

सोना खरीदने के पीछे का राज

Reason Behind Buying gold on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया के दिन आपने बड़े बुजुर्गो को सोना खरीदने की बात करते सुना होगा | क्या आपने कभी सोचा की आखिर आखा तीज पर यह सोना खरीदने की परम्परा कैसे शुरू हुई और इसके पीछे क्या राज है | क्यों इस पर्व को सोने की खरीददारी का दिन माना जाता है |

अक्षय तृतीया (आखा तीज ) का दिन ऐसा ही जो भी अच्छे कार्य हम इस दिन करे उसका हमें कई गुणा फल प्राप्त होता है | ऐसी मान्यता है की इस दिन जो व्यक्ति सोना खरीदता है , उसके ऊपर माँ लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है और फिर उस व्यक्ति के साथ आर्थिक सम्पन्नता बढती ही जाती है | कहने का अर्थ है की वो फिर बार बार सोने को खरीदता है और इसके लिए उसके पास पैसे भी आते ही रहते है | घर में सदैव सुख समृधि और सम्पन्नता अपना वास बनाये रखती है |

Gold kharidana
Photo by https://navbharattimes.indiatimes.com

सोना नही खरीद पाए तो

यदि आप इस दिन सोना खरीदने में असमर्थ है तो आप इस दिन दान दक्षिणा करके भी पूण्य प्राप्त कर सकते है | इस दिन जो मनुष्य दान करता है , उसे अक्षय फल की प्राप्ति होती है |

प्रदोष व्रत कथा और विधि क्या है 

स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में से एक :

अक्षय तृतीया का दिन बहुत पावन और महिमापूर्ण माना जाता है | इस दिन ही चार युग में से एक त्रेता युग की शुरुआत हुई थी | विष्णु के अवतार परशुराम जी का जन्म भी इसी दिन हुआ था | बद्रीनाथ धाम  और केदारनाथ ज्योतिर्लिंग को स्थापित करने वाले विष्णु के अवतार – नर नारायण भी इसी दिन धरती पर अवतरित हुए थे | अत: यह अबूझ मुहूर्त है जिसके लिए पंचांग देखने की जरुरत नही होती |

सारांश 

  1. अक्षय तृतीया पर क्यों सबसे ज्यादा लोग सोना खरीदते है और क्यों इस दिन सबसे ज्यादा विवाह होते है .  आशा  करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post