सांवलिया सेठ (भगवान श्री कृष्ण ) के चमत्कार

Sanwariya Seth Mandir Ke Chamtkar 

सांवलिया सेठ का मंदिर अपने चमत्कारो के लिए दूर दूर तक प्रसिद्ध है | इस मंदिर का इतिहास अति प्राचीन है और ये चमत्कार भी सदियों पहले से घटित होते जा रहे है | इस मंदिर में बहुत सारे भक्त सांवलिया सेठ को अफीम भेट करते है |

सांवरिया सेठ चमत्कार


अफीम बना गुड :

सांवलिया सेठ का एक भक्त अफीम बेचा करता था | एक बार पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा पर उस व्यक्ति ने भक्तिपूर्वक अपने आराध्य सांवलिया सेठ का नाम लिया और उसके घर छिपा अफीम गुड में बदल गया |

पुलिस के सामने वो बेगुनाह साबित हो गया | यह चमत्कार उसने बहुत सारे भक्तो को बताया |

सांवरिया सेठ मंदिर के चमत्कार


कुवे का जल बना घी :

एक बार सांवलिया सेठ के भंडारे में मालपुए बनाये जा रहे थे | मालपुए में काम आने वाला घी कम पड़ गया तब आस पास घी खोजा गया पर सभी प्रयास विफल रहे | तब भक्तो ने अपने सांवलिया सेठ से विनती की | तभी कोई वृद्ध व्यक्ति वहा पहुंचा और पास के कुवे से पानी निकाल कर मालपुवे बनाने की बात कही साथ ही यह भी निर्देश दिए की जब घी मिल जाये तब फिर से यह घी कुवे में डाल आये | भक्तो के अचरज का कोई ठिकाना नही रहा जब कढाई में वो कुवे का पानी डालते ही वो घी बन गया | सभी ने एक आवाज में सांवलिया सेठ की जयकार लगाई | उस व्यक्ति का फिर पता नही चला | भक्तो का विश्वास है की वो स्वयं सांवलिया सेठ ही थे |

कटी हुई जीभ चमत्कार से हुई सही :

सांवलिया सेठ के मंदिर में नीमच के एक भक्त ने मनोकामना पूर्ण होने पर अपनी जीभ काटने का वादा किया | सांवलिया सेठ की कृपा से उसकी मनोकामना पूर्ण होगी | भक्त भी अपने वादे के अनुसार सांवलिया सेठ मंदिर में पंहुचा और अपनी जीव्हा को काट कर सांवलिया सेठ के चरणों में अर्पित कर दिया |

मंदिर परिसर के लोगो ने जब खून बहता देखा तो उसकी कटी जीभ को थेली में लपेटकर उसक आदमीं सहित हॉस्पिटल गये | हॉस्पिटल वालो ने अहमदाबाद के हॉस्पिटल ले जाने की बात कह दी | रात हो गयी सब धर्मशाला में रुक गये सुबह उस व्यक्ति के पास पहुंचे तो आश्चर्य का ठिकाना ना रहा क्योकि उस व्यक्ति की जीभ बिलकुल ठीक हो चुकी थी | और कटी हुई जीभ वही पोलीथिन में पड़ी थी | यह देख कर सभी सांवलिया सेठ के जयकारे लगाने लगे |

विशेष सहयोग : दैनिक भास्कर आर्टिकल

सारांश 

  1.  तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना चित्तौड़गढ़ सांवरिया सेठ मंदिर में हुए चमत्कारों के बारे में जो बताते है कि यह मंदिर कितना जाग्रत है . यह कारण है कि यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है . 

Post a Comment

Previous Post Next Post