कौन है पवन देव ?
Pawan Dev Se Judi Jaruri Baate - इस धरती पर पञ्च तत्व है - जल , पवन , आकाश , अग्नि और पृथ्वी . इसमे हवा का भी एक मुख्य स्थान है क्योकि बिना हवा के इस धरती पर जीवन संभव नही है . इस हवा के मुख्य देवता पवन देव को बताया गया है . यह स्वर्ग के मुख्य देवताओ जैसे अग्नि देव , वरुण देव , सूर्य देव , चन्द्र देव के समान ही मुख्य कार्य से जुड़े हुए है और देवराज इंद्र द्वारा नियंत्रित होते है .
आपने यदि रामायण देखी या पढ़ी होगी तो उसमे बार बार आपको पवन पुत्र हनुमान के बारे में जानने को मिलता है
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Pawan Dev Koun Hai . पवन देव के परिवार में कौन है आदि .
पवन देव का परिवार
त्रेता में केसरी और अंजना के घर जन्मे शिव के 11वे रुद्रावतार हनुमान जी के ये पिता है . इसके बाद द्वापर युग में पांडवो में जन्मे सबसे शक्तिशाली भीम के भी ये पिता है .
यही कारण है कि भीम और हनुमान जी को भाई भाई कहा जाता है क्योकि दोनों के पिता वायु देव ही है .
शास्त्रों में बताया गया है कि पवन देव ब्रह्मा जी के पुत्र है .
पवन देव के अन्य नाम
पवन देव के बहुत से नाम है जिसमे मुख्य है - वायु देव , प्राण देव , वात देव आदि
पवन देव सबसे जरुरी देवता
यदि कुछ मिनट भी पवन देव अपनी शक्ति को रोक ले तो समस्त ब्रहमांड के जीवन पर संकट छा जायेगा . सभी जीवो को सांस में हवा की जरुरत होती है और ऐसे में हमारे जीवन के लिए वायु का होना बहुत जरुरी है .
यही कारण है कि पवन देव को प्राण देव भी कहा जाता है .
वायु देव का लिया गया अवतार
महाभारत में बताया गया है कि 18 पुराणों के रचियता वेद व्यास जी की सहायता के लिए पवन देव ने माधवाचार्य के रूप में अवतार लिया और यह माना जाता है कि अभी भी वे बद्रिकाश्रम में श्री वेद व्यासजी की दिव्य सेवा कर रहे हैं.
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों इस तरह आपने जाना कि Koun Hai Pawan Dev (पवन देव से जुड़ी रोचक जरुरी बाते ). हमने बताया कि वायु देव के अन्य नाम और मंत्र कौनसे है . पवन देव के परिवार में कौन है और इनका क्या महत्व है .
आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी .
Post a Comment