खजराना मंदिर इन्दौर का गणेश मंदिर
Khajarana Ganesh Temple Indour in Hindi
खजराना मंदिर इन्दौर का सबसे प्रसिद्ध गणेश मंदिर है जो विजय नगर से कुछ दूरी पर खजराना चौक के पास में स्थित है। यह मंदिर अहिल्या बाई होल्कर द्वारा बनाया गया है जिसमे सिर्फ सिन्दूर मुख्य रूप से काम में ली गयी है। मंदिर में अन्य देवी देवताओ की मूर्तियों में महाकाल , माता दुर्गा , पवित्र नदी गंगा जी और उनकी सवारी मगरमच्छ , लक्ष्मी जी का मंदिर, साथ ही हनुमान जी मूर्ति , साईं बाबा और शनिदेव के दर्शन होते है ।
इंदौर में ही सबसे बड़े गणेश जी का भी मंदिर है .
बुधवार को गणेश कृपा के लिए करे ये उपाय
उल्टे स्वास्तिक से होती है मन्नत पूर्ण
यहा मंदिर की व्यवस्था बहुत ही उत्तम कोटि की है। इस मंदिर में 10,000 से लोग हर दिन दर्शन करते है। इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है की यदि कोई भक्त अपनी मन्नत पूर्ण करवाने के लिए यदि उल्टा स्वास्तिक बनाता है और मन्नत पूर्ण होने के बाद फिर से वही सीधा स्वास्तिक बनाते है | बुधवार को गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त विशेष पूजा अर्चना करते है |
बुधवार और रविवार को लगती है अपार भीड़
भगवान गणेश के मुख्य वार बुधवार को हजारो भक्त इस मंदिर में दर्शन करने और गणेश जी का आशीर्वाद लेने दूर दूर से आते है | रविवार को छुट्टी का दिन होता है और भक्त अपने परिवार के साथ यहा आते है |
गणेश जी क्यों दूर्वा क्यों चढ़ाई जाती है ?
मंदिर की स्थापना के पीछे की कथा
एक वेबसाइट के अनुसार मंदिर की स्थापना के पीछे एक स्वप्न है जो स्थानीय पंडित मंगल भट्ट को आया था | उन्हें यह प्राचीन गणेश प्रतिमा के दर्शन हुए और मंदिर बनवाने का विचार आया | तब यह मंदिर स्थानीय शासक अहिल्या बाई होल्कर की मदद से पूर्ण करवाया गया |
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल है यह मंदिर
भक्तो की भीड़ के आधार पर खजराना मंदिर इन्दौर को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है | लाखो भक्त एक महीने में यहा दर्शन करते है |
सम्पर्क नंबर : 98270-69149
कैसे जाए खजराना मंदिर इंदौर
दोस्तों मध्य प्रदेश का जाना माना शहर है इंदौर . यह पुरे देश से अच्छे से वायु , रेल और सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है . खजराना का मंदिर इंदौर के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरो में से एक है जिसे यहा बच्चा बच्चा जानता है .
इंदौर रेलवे स्टेशन से सिर्फ यह 5 किमी की दुरी पर स्तिथ है . आप यहा से टैक्सी या बस से मंदिर तक आसानी तक जा सकते है .
सबसे अमीर मंदिरों में है शामिल
भारत के सबसे अमीर मंदिर जिसमे तिरुपति बालाजी , शिर्डी साई बाबा , वैष्णो देवी , महाकाल उज्जैन के साथ इस मंदिर का भी नाम आता है . इस मंदिर में देश और विदेश से श्रद्दालु अपार चढ़ावा ऑनलाइन और ऑफलाइन चढाते है . यहा आने वाले चढ़ावे की कोई गिनती नही है .
झोपडी से तब्दील हुआ भव्य मंदिर
पहले यह मंदिर एक झोपडी के रूप में ही था . फिर धीरे धीरे मंदिर में भक्तो ने दान देना शुरू कर दिया और फिर उस दान में मिले रुपयों से आज यह भव्य मंदिर में बदल चूका है . मंदिर में चांदी सोने और हीरे को काम में लिया गया है . आंतरिक गर्भगृह और मंदिर के दरवाजे चांदी के बने हुए है वही गणेश जी की आँखों में बहुमूल्य हीरा लगा हुआ है .
भगवान गणेश के सभी अवतार कौनसे है
Conclusion (निष्कर्ष )
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्तिथ खजराना गणेश मंदिर (khajarana Ganesh Mandir ) अपने आप में बहुत ही भव्य और प्रसिद्ध मंदिर है . इस मंदिर के नाम सबसे ज्यादा भक्तो के आने का विश्व रिकॉर्ड भी है .
आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा .
ऋषि ने दिया शिवजी को श्राप , इसलिए कटा था गणेश का सिर
Post a Comment