गणेश जी को यह है प्रिय भोग
Ganesh Ji Ke Priya Bhog सुखकर्ता दुःखहर्ता श्री गणेश जी खाने के बड़े शौकीन है | उन्हें लम्बोदर इसी कारण पुकारा जाता है क्योकि उनका पेट भरा भरा और फुला हुआ है | क्या आप जानते है कि गणेश जी को भोग में क्या खिलाना चाहिए ?
यदि भगवान गणेश को उनकी प्रिय मिठाइयो का भोग अर्पित किया जाये तो वे जल्दी प्रसन्न होते है | हमारे धार्मिक शास्त्रों में सभी देवी देवताओ के प्रिय भोग बताये गये है , पर इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की गणपति बप्पा को खाने में क्या अति पसंद है (Ganesh Ji Ke Priya Bhog ) |
खाने में सबसे ज्यादा प्रिय है मोदक :
भगवान श्री गणेश को खाने में सबसे अच्छा लगता है मोदक जिसे लड्डू भी कहते है | एक जगह लिखा हुआ पाया गया है की ” यो मोदकसहस्त्रेण यजति स वांछितफलमवाप्नोति। ”
अर्थात जो जो भक्त गजानंद को मोदक का भोग लगाते है , उनकी सभी मनोकामना गणेश जी पूर्ण करते है |
मोदक का अर्थ ही है जो मोद दे अर्थात प्रसन्नता देने वाला | गणेश जी की सवारी चूहे को भी अपने स्वामी की तरह मोदक अति प्रिय है |
तिल गुड का प्रसाद :
गणेश जी के मुख्य पूजन का दिन तिल चौथ को बताया गया है जिसका दूसरा नाम संकट चतुर्थी है | इस दिन गणेश जी व्रत करके उनके प्रिय भोग तिल गुड का भोग लगाया जाता है | आप तिल गुड के मोदक बनाकर भी उनके अर्पित कर सकते है |
क्यों गणेश ने चुना चूहे को अपना वाहन
भगवान गणेश को ये 5 चीजे है अति प्रिय , चढाने से होंगे प्रसन्न
मोतीचूर और बेसन के लड्डू
आपने देखा होगा कि मुख्य गणेश मंदिरों में गणपति बप्पा के भोग में बेसन और मोतीचूर के लड्डू काम ले लिए जाते है . कहते है कि गणेश जी लड्दुओ के दीवाने है और जो भक्त उन्हें लड्डू का भोग लगाते है वे जल्दी ही गणेश जी को प्रसन्न कर लेते है . बहुत से मंदिरों में गणेश चतुर्थी के दिन लाखो लड्दुओ का भोग लगाया जाता है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जाना कि Ganesh Ji Ke Priya Bhog क्या है और उन्हें पूजा पाठ में कौनसा भोग लगाना चाहिए जिससे की वे जल्दी अपनी कृपा आप पर बरसाए .
आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा .
गणेश विवाह की कहानी - कैसे हुआ गणेश विवाह
क्यों गणेश जी की पूजा में तुलसी नही चढ़ानी चाहिए
Post a Comment