56 भोग में आने वाली मिठाइयां और दूसरी चीजे 

56 Bhog Me Chadhne Wali Mithaiyaan Kounsi Hai . भगवान को चढ़ाए जाने वाले 56 भोग व्यंजनों के नाम की पूरी लिस्ट जाने

भगवान की भोग प्रसादी में 56 भोग ((Chhappan Bhog ) चढ़ाया जाता है | 56 भोग का महत्व और कथा भगवान श्री कृष्ण के बाल समय से जुडी हुई है | भक्तो के मन में यह उत्सुकता रहती है की वे 56 प्रकार के भोग कौनसे कौनसे होते है | यह मीठे रसगुल्ले से लेकर इलायची तक होती है | ज्यादातर यह कृष्ण के मंदिरों में सजाये जाते है | आइये जाने छप्पन भोग के नाम –

56 Bhog me kya aate hai

क्या होता है 56 भोग 

भगवान को प्रसाद के रूप में 56 अलग अलग तरह के व्यंजन चढ़ाये जाते है जो मिलाकर 56 भोग कहलाता है . इसमे मिठाई , दूध से बनी चीजे , हर सब्जियां , अन्न से बनी चीजे , सूखे  मेवे आदि शामिल है . 

56 Bhog ke naam kya hai

56 भोग व्यंजनों के नाम

1 रसगुल्ला

2 चन्द्रकला

3 रबड़ी

4 शूली

5 दही

6 भात : चावल या अक्षत

7 दाल

8 चटनी

9 कढ़ी

10 साग-कढ़ी

11 मठरी

12 बड़ा

13 कोणिका

14 पूरी

15 खजरा

16 अवलेह

17 वाटी

18 सिखरिणी

19 मुरब्बा

20 मधुर

21 कषाय

22 तिक्त

23 कटु पदार्थ

24 अम्ल (खट्टा पदार्थ)

25 शक्करपारा

26 घेवर

27 चिला

28 मालपुआ

29 जलेबी

30 मेसूब

31 पापड़

32 सीरा

33 मोहनथाल

34 लौंगपूरी

35 खुरमा

36 गेहूं दलिया

37 पारिखा

38 सौंफ़लघा

39 लड़्ड़ू

40 दुधीरुप

41 खीर

42 घी

43 मक्खन

44 मलाई

45 शाक

46 शहद

47 मोहनभोग

48 अचार

49 सूबत

50 मंड़का

51 फल

52 लस्सी

53 मठ्ठा

54 पान

55 सुपारी

56 इलायची

आधुनिक 56 भोग लिस्ट   

आज बहुत सारे मंदिरों में और कीर्तनो में जो 56 भोग भगवान को लगाया जाता है उसमे 56 अलग अलग प्रकार की मिठाइयाँ रखी जाती है . ये मिठाई कोई सी भी हो सकती है बस सभी मिलाकर गिनती में 56 होनी चाहिए . 

यहा ध्यान यह रखना है कि दूध को फाड़ कर बनने वाली मिठाइयाँ जैसे रसगुल्ला भगवान को नही चढ़ाया जाता है . 

सारांश 

  1.  तो दोस्तों यहा आपने जाना कि 56 भोग में छप्पन कौनसे व्यंजन को काम में लिया जाता है . उन  56 भोग के व्यंजन में कौनसी चीजे और मिठाई आती है . 

Post a Comment

Previous Post Next Post