सूर्य उपासना कैसे करे

Surya Upansan in Hindi . सूर्य जो अन्धकार को दूर करने वाला और रोशनी प्रदान करने वाला साक्षात् देव है | हिन्दू धर्म में इन्हे सूर्य देव की संज्ञा दी गयी है | धार्मिक आस्था है की इनकी नित्य पूजन से मनुष्य को समृद्धि , मान सम्मान , यश की प्राप्ति होती है | सूर्य अंतःकरण में ज्ञान की रोशनी प्रदान करने वाले है | अंधकार और नकारात्मकता को दूर करने वाले और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाले है .  यह कर्म करने की प्रेरणा देने वाले देवता है | हिन्दू धर्म के अलावा सभी धर्मो में इन्हे पूज्य का दर्जा प्राप्त है |

सूर्य उपासना के फायदे


मेरा मत है की हर व्यक्ति को सूर्य उपासना सुबह सुबह करनी चाहिए जिससे इनके आशीष से उसके सामाजिक और आर्थिक जीवन में मान सम्मान बढ़ता रहे |

भगवान सूर्य को जल से अर्ध्य देने की विधि

हर दिन सुबह नहा कर स्वच्छ कपडे पहन ले और एक शुद्ध मिट्टी से मांझे हुए ताम्बे के कलश में पवित्र जल भरके उसमे लाल चन्दन मिलाये |

फिर ब्रह्म मुहूर्त में ही   सूर्य भगवान को अर्घ्य दे और यह मंत्र उच्चारे :

ऊँ घृणि सूर्याय नम:

ध्यान रखे की अर्घ्य का जल आपके पैरो पर नहीं आये अर्थात आपके दोनों हाथ बिलकुल सीधे हो और उनमे कलश पकड़ा हुआ हो |

रविवार के दिन किये जाने वाले टोटके और उपाय

उसके बाद जमीन पर पड़े जल को झुखकर दोनों हाथो की अंगुलियों से अपनी आँखों की पुतलियो पर लगा ले |

सूर्य देवता से मंगलकामना करे और अपने मस्तिक पर लाल चन्दन का तिलक लगा ले |

हो सके तो एक ताम्बे का कड़ा अपने बाये हाथ में पहन ले | यह सूर्य पूजा में लाभप्रद है |

आप निम्न मंत्र का भी जाप कर सकते है |

सूर्य उपासना में काम में लिए जाने वाले मंत्र 

मंत्र 1 :  नम: सूर्याय नित्याय रवयेऽर्काय भानवे।
भास्कराय मतङ्गाय मार्तण्डाय विवस्वते।।

सूर्य उपासना विधि

मंत्र 2 : ॐ घर्णी सूर्या: नमः 


मंत्र 3 ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।।

उगते सूर्य को करे नमन 

सूर्य ब्रहम मुहूर्त में पूर्व दिशा से उगते है और लालिमा से भरे होते है . उगते हुए सूर्य के दर्शन करने और उन्हें नमन करने से पूरा दिन खुशहाल हो जाता है . यदि साथ में उस समय नहा कर ताम्बे के लोटे से इन्हे अर्ध्य दे तो आपकी कीर्ति समाज में बढती है , आपका आत्मविश्वास बढ़ता है . सूर्य के इस कर्म से आपको स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है और क्योकि इससे आपके शरीर में जरुरी विटामिन प्राप्त होते है . 


भगवान सूर्य की उपासना से फायदे ( Benefits of Surya Upasana )

  1. भगवान सूर्य की उपासना करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर नहाना पड़ता है जिससे की सुबह की प्राकृतिक हवा का आप आनंद ले सकते है . 
  2. भगवान सूर्य की उपासना करने से आपके सामाजिक सम्मान में बढ़ोतरी होती है . दिन बड़ा बड़ा लगता है और आप अपने कर्मो को ज्यादा और अच्छा कर सकते है . 
  3. उगते सूर्य की किरणों को शरीर पर लेने से कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते है , शरीर रोगों से दूर रहता है . 
  4. सूर्य उपासना की परम्परा वैदिक है अत: जाग्रत देवता के दर्शन और उन्हें जल अर्पण करने से ग्रह दोष दूर होते है और अच्छा भाग्य मिलता है . 
  5. सूर्य उपासना करने वाले व्यक्ति के धन प्राप्ति के योग बनते है . आर्थिक दिक्कते दूर होती है .

Post a Comment

Previous Post Next Post