फूलेरा दूज का महत्व जो राधे कृष्णा से जुड़ा है
Phulera Dooj Kab Hai 2024 . दोस्तों फूलेरा दूज जो की फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को आती है और इस साल 2024 में यह मंगलवार 12 मार्च , 2024 को पड़ रही है . इस दिन का अपने आप में अत्यंत महत्व है . कहते है कि यह दिन अबूझ सावो वाला होता है अर्थात इस दिन किये गये सभी कार्य सफल होते है .
भगवान कृष्ण को बंसी शिवजी ने दी
फुलेरा दूज का महत्व (Phulera Dooj Ka Mahatva)
Phulera Dooj Ka Kya Mahtav Hai . फूलेरा शब्द फूल से बना है . इस दिन का विशेष महत्व श्री राधे और कृष्णा और उनकी लीलाओ को लेकर है . कहते है कि इस दिन फाल्गुन शुक्ल द्वितीया को श्री कृष्णा ने राधे के साथ फूलो की होली खेली थी .
इस दिन का महत्व ब्रज में बहुत बड़ा है . इसी दिन से ब्रज भूमि पर होली की शुरुआत हो जाती है . भक्त राधा रानी और कृष्णा की मूर्तियों संग फूलो की होली खेलते है . माखन मिश्री का उन्हें भोग लगाते है और धूम धाम से इस पर्व को मनाते है .
इसके अलावा यह दिन मांगलिक कार्यो के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है . इस दिन सगाई और शादी जैसे कार्य किये जाए तो वो बहुत ही सफल होते है .
जगन्नाथ की मूर्ति के अन्दर कृष्ण का दिल बसता है ?
फुलेरा दूज शुभ मुहूर्त
Phulera Dooj Shubh Muhurat 2024 फुलेरा दूज की तिथि की शुरू होगी 12 मार्च मंगलवार को 09 बजकर 04 मिनट से
और समाप्त होगी 13 मार्च 2024 को सुबह 05 बजकर 57 मिनट पर होगा .
गोधुली मुहूर्त : - फूलेरा दूज का गोधुली मुहूर्त 12 मार्च को शाम 6 .27 से लेकर 7.05 तक रहेगी जो सबसे पावन समय होगा .
फुलेरा दूज पर क्या ध्यान रखे
* फूलेरा दूज पर सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त गोधुली समय पर माना जाता है . यह संध्या पर पूजा का समय होता है .
* इस दिन सात्विक भोजन करना चाहिए .
* इस दिन राधे कृष्णा को जरुर फूल चढाने चाहिए .
* इस दिन आप नए कार्य की शुरुआत कर सकते है .
* इस दिन पीले , सफ़ेद और साफ़ सुन्दर कपडे पहनने चाहिए .
* इस दिन क्रोध ना करे और अच्छे से लोगो से व्यवहार करे .
* वैवाहिक जीवन में परेशानिया आ रही है तो इस दिन राधे कृष्णा का श्रंगार कर उनसे प्रार्थना करे कि वैवाहिक जीवन में सब मंगल हो .
सारांश
- फाल्गुन का माह जिसमे होली की शुरुआत जिस दिन से होती है उसे फूलेरा दूज कहते है . इस दिन राधे कृष्णा के संग भक्त फूलो की होली खेलते है . यह दिन अबूझ सावो का होता है और इस दिन का अत्यंत महत्व बताया गया है . इस दिन की गयी सगाई और शादी सफल रहती है . आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी .
Post a Comment