क्यों  खंडित शिवलिंग की पूजा की जा सकती है 

Khandit Shivling Pooja Niyam आपने बड़े बुजुर्गो से सुन रखा होगा की जब कोई देवी देवता की मूर्ति खंडित हो जाती है तो हम उसकी पूजा नही करते और उसे या तो बहते जल में प्रवाहित कर देते है या फिर पीपल के पेड़ के निचे विराजित कर देते है . पर आप यह जानकर चौंक जायेंगे कि खंडित शिवलिंग के साथ ऐसा नही होता है . 

खंडित शिवलिंग पूजा क्या होती है


सिर्फ भगवान शिव के ही रूप शिवलिंग की पूजा खंडित रूप में भी हो सकती है | जबकि अन्य सभी देवी देवताओ की मूर्तियाँ खंडित होने पर पूजा के योग्य नही मानी जाती | उन टूटी हुई प्रतिमाओ को पीपल के वृक्ष की जड़ में रख दिया जाता है | ध्यान रखे यदि शिव प्रतिमा टूट गयी है तो उसकी भी पूजा नही करनी चाहिए |

खंडित शिवलिंग की पूजा क्यों होती है ?

शिव के जन्म कथा से पता चलता है की शिव निराकार और साकार दोनों रूप में पूजे जाते है | शिव के साकार रूप में उनकी प्रतिमा तो निराकार रूप में शिवलिंग की पूजा की महिमा बताई गयी है | हमने पहले बताया था की शिवलिंग की उत्पति कैसे हुई है | शिवलिंग की पूजा सबसे अच्छी महान बताई गयी है | यदि शिवलिंग कितना भी खंडित हो जाये , हर अवस्था में पूजनीय माना गया है | शास्त्रों में हर तरह के शिवलिंग की महिमा और महत्व बताया गया है | शिवलिंग पूजा विधि से सभी मनोरथ और कामना पूर्ण होती है | इस पूजा में ध्यान रखे की कैसे करे शिव को प्रसन्न |

भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय

खंडित शिवलिंग पूजा क्या होती है


क्यों नहो होती खंडित मूर्ति की पूजा 

दोस्तों मूर्ति साकार ईश्वर का प्रतीक होता है , मूर्ति में आँखे , मुख , नाक कान , हाथ , पैर , अस्त्र शस्त्र सभी होते है . जब यह मूर्ति खंडित होती है तो दिखने में बद्दी और अपूर्ण लगती है , यही कारण है कि पूजा करने वाले व्यक्ति की नजर उस खंडित भाग में पड़ती है और उसका मन फिर स्थिर नही रहता है . इसलिए शास्त्रों में ऐसी खंडित मूर्ति की पूजा को मान्य नही बताया गया है .

शिवलिंग की पूजा में ध्यान रखे दिशा

सभी शिव भक्तो को यह जरुर ध्यान रखना चाहिए की शिवलिंग की पूजा करते समय उनका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए | शिवलिंग की परिक्रमा भी कभी पूरी नही करनी चाहिए क्योकि जलधारी को कभी पार नही करते | जलधारी वो होता है जिसपर शिवलिंग टिका होता है . जलधारी मुख्य रूप से माँ पार्वती के लिए होता है . 

बहुत से मंदिर में है खंडित शिवलिंग

भारत में आज बहुत सारे ऐसे मंदिर है जहा खंडित शिवलिंग की पूजा अर्चना पुरे विधि विधान से की जाती है | यह मंदिर बहुत प्राचीन है | कुछ शिवलिंग ऐसे भी है जिनके आकार बढ़ रहा है | भगवान शिव की लीला का कोई पार नही है |

घर में रखे शिवलिंग की पूजा से जुड़े नियम 

सारांश 

  1.  Kya Khandit Shivling Ki Pooja Ki Ja Sakti Hai .  इस प्रश्न का जवाब देने के लिए हमने यह पोस्ट लिखी है जिसमे आपको तर्क सहित बताया कि खंडित शिवलिंग की पूजा क्यों की जा सकती है .  आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट जरुर अच्छी लगी होगी . 

शिव को प्रिय है ये 12 चीजे , शिवलिंग पर जरुर करे अर्पित

Post a Comment

Previous Post Next Post