भगवान जगन्नाथ के मंदिर में है विश्व की सबसे बड़ी रसोई
Jagnnath Temple Ki Rasoi Or Bhog Se Judi Rochak Baate
उड़ीसा में स्तिथ भगवान जगन्नाथ का मंदिर हिन्दुओ की महान आस्था का केंद्र है | यह भारत के चार धामों में सप्त नगरी में शामिल है | जगन्नाथ पूरी मंदिर से कई चमत्कार जुड़े हुए है जिसमे एक है इस मंदिर की रसोई जो संभवत दुनिया में सबसे बड़ी रसोई है | इस मंदिर का प्रसाद इसी रसोई में बनाया जाता है जिसे महाप्रसाद की संज्ञा दी गयी है |
एक बार महाप्रभु वल्लभाचार्यजी को किसी ने उनके एकादशी व्रत के दिन मंदिर का प्रसाद दे दिया | व्रत धारी उसे पारण पर ही खा सकते थे अत: वे जग्गनाथ की भक्ति और ध्यान में वही बैठे रहे और अगले दिन द्वादशी को प्रसाद को ग्रहण किया | तब से इसे महाप्रसाद कहा जाने लगा |
जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा 2023 से जुड़ी जरुरी बाते
आइये आगे जानते है जगन्नाथ पूरी के मंदिर की रसोई से जुडी कुछ रोचक बाते ….
कहाँ है यह रसोई
जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी चमत्कारी और रोचक बातो में यहा की रसोई भी शामिल है | यह रसोई विश्व की सबसे बड़ी रसोई है जहा हजारो भक्तो के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है । यह मंदिर के दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित है।
800 रसोइए करते है तैयार
विश्व की सबसे बड़ी रसोई में महाप्रसाद को तैयार करने के लिए 800 रसोइए लगे रहते है ।
सात्विक होता है भोग
यहा मिट्टी के पात्र में भोग तैयार किया जाता है हो पूर्णता शाकाहारी होता है | प्याज व लहसुन जैसे तामसिक खाद्य चीजो का बिलकुल भी प्रयोग नही किया जाता है । भोग बहुत स्वादिष्ट और दिव्य होता है |
भोग के लिए काम में लेते है शुद्ध पानी
एक और रोचक चीज यह की महाप्रसाद बनाते समय उसमे काम में लिया जाने वाला पानी दो कुएं से निकाला जाता है | इन दोनों के नाम गंगा और यमुना रखा गया है | यही पानी का प्रयोग करके 56 प्रकार के भोगों को बनाया जाता है ।
कभी कम नही पड़ता प्रसाद
इस मंदिर का एक चमत्कार यह भी है कि यहा बनने वाला भक्तो के लिए प्रसाद (Jagannath Prasada Bhakto ke liye ) कभी कम नही पड़ता है . प्रसाद बनाने से पहले यह पता नही होता है कि कितने भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर प्रसाद बनकर तैयार हो जाता है तो सभी भक्तो में यह प्रसाद भोग लगाकर वितरित किया जाता है .
जगन्नाथ भगवान की मूर्ति का राज जिसमे है श्री कृष्ण का दिल
सारांश
- भगवान जगन्नाथ का मंदिर अपने चमत्कारी रहस्यों के जाना जाता है , इसमे एक चमत्कार आप यहा की रसोई में भी देख सकते है जहाँ कभी भी भक्तो के लिए बना प्रसाद कम भी होता है . आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .
Post a Comment