घर में रखे शिवलिंग की पूजा से जुड़े नियम
Ghar Me Rakhe Shivling Ki Pooja Se Judi Jaruri Baate Kya Hai . घर के मंदिर में एक शिवलिंग होना और उसकी पूजा करना भगवान शिव को प्रसन्न करता है | शिव भोले है तो क्रोध आने पर विकराल भी | अत: पूरी विधि विधान से शिवलिंग की पूजा करे | घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद कुछ पूजा के नियमो का जरुर पालन करना चाहिए जिससे महादेव आपके परिवार पर प्रसन्न रहे | शिवलिंग की महिमा अनंत और अपार है |
आइये जानते है वो कौनसी 10 बाते है जो घर के मंदिर में रखे शिवलिंग से जुडी हुई है |
घर में रखे शिवलिंग से जुडी जरुरी बाते
- शिवलिंग का आकार : घर में जो शिवलिंग हो उसका आकार छोटा होना चाहिए | यह अंगूठे से बड़ा नही हो | यदि आप पारद शिवलिंग रखते है तो यह सबसे अच्छा है | बड़ा शिवलिंग सिर्फ मंदिरों में फलदायी है |
- एक ही शिवलिंग : घर के मंदिर में एक से ज्यादा शिवलिंग नही रखे | यदि घर में एक से ज्यादा शिवलिंग होंगे तो यह दोष का कारण बन सकते है . आप घर में सिर्फ एक ही शिवलिंग रखे और बाकी को किसी पीपल के पेड़ के निचे विराजित कर दे .
- शिवजी को अप्रिय चीजे ना चढ़ाये : भगवान शिव को कभी केतकी के पुष्प , तुलसी , सिंदूर और हल्दी ना चढ़ाये |
- शिवलिंग को रखे शुद्ध जल में : एक पात्र में शुद्ध जल भरे और फिर शिवलिंग को उसमे रखे | पात्र का जल कभी सूखने ना दे |
- अभिषेक : हर दिन सुबह नहा कर शिवलिंग का दूध और जल से अभिषेक करे | और शिव जी की आरती गाये | शिव मंत्रो से भोलेनाथ को रिझाये |
- पात्र करे रोज साफ : जिस पात्र में शिवलिंग को आपने रख रखा है , उसे रोज मिट्टी से मांझे और फिर शुद्ध जल से धोये | पात्र का पानी आप अशोक के पेड़ की जड़ में डाल दे |
- शिवलिंग की जलधारी दिशा : यह विशेष ध्यान रखे की शिवलिंग की जलधारी की दिशा हमेशा उत्तर की तरफ होनी चाहिए |
- धातु का शिवलिंग : यदि शिवलिंग धातु का है तो ध्यान रखे उसी धातु का नाग भी शिवलिंग पर लिपटा हुआ होना चाहिए |
- शिवलिंग के पास मूर्ति या फोटो : घर के मंदिर में शिवलिंग को अकेले ना रखे | उनके पास माँ पार्वती की फोटो या मूर्ति स्थापित करे | श्री गणेश भी करीब रखे तो बहुत शुभ फलदायी होगा |
- सोमवार को विशेष पूजा : इस शिवलिंग के द्वारा सोमवार को शिव की पूजा विशेष रूप से करनी चाहिए |
- घर में शिवलिंग का स्थान : शिवलिंग को हमेशा घर में सिर्फ पूजा घर में ही रखना चाहिए . यह कोई घर में सजाने की वस्तु नही है, अत: इसे कभी शयन कक्ष या मेहमानघर में ना रखे .
सारांश
- तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना घर में शिवलिंग से जुड़े नियम और मुख्य बाते क्या है . शिवलिंग की पूजा में क्या बाते ध्यान रखनी चाहिए जिससे की हमें ज्यादा पूण्य की प्राप्ति हो . आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी .
Post a Comment