बज्रेश्वरी देवी माता मंदिर के भैरव का आंसू निकालना
Brajeshwari Devi Maa Mandir . भारत के चमत्कारी मंदिरों में से एक मंदिर ऐसा है जहा संकट आने से पहले मंदिर में विराजमान भैरव के आँखों से आने लग जाते है आंसू | यह आंसू सभी भक्तो को सचेत करते है की संकट आने वाला है आप सभी संभल जाये | सबसे बड़ी बात यह है की यह मंदिर माँ दुर्गा का है जो यहा ब्रजेश्वरी देवी कहलाती है . यह मंदिर हिमाचल के बहुत बड़े और भव्य मंदिरो में से एक है .
कहाँ है यह ब्रजेश्वरी माता का मंदिर
हिमाचल प्रदेश सबसे पवित्र राज्यों में गिना जाता है | यहा देवी देवताओ के प्रसिद्ध मंदिर है | इस भूमि पर कांगड़ा क्षेत्र एक बज्रेश्वरी देवी माता का मंदिर है जहा देवी माँ भैरव के साथ विराजमान है | यहा के भैरव मुसीबत आने से पहले ही आगाह कर देते है | स्थानीय लोगो के अनुसार जब भी कोई मुसीबत आने वाली होती है तब भैरव की इस मूर्ति की आँखों से आंसू और शरीर से पसीना आना शुरू हो जाता है | ऐसा कई बार लोगो ने देखा है की जब जब इस भैरव की मूर्ति ने इस तरह के ईशारे किये है उसके कुछ दिनों बाद कोई ना कोई संकट उस क्षेत्र में आया है |
इस मंदिर में भैरव की मूर्ति 5000 साल से भी ज्यादा पुरानी है और लाल भैरव के नाम से पहचानी जाती है | जब भी भैरव आँखों में आंसू लाकर मुसीबत आने का ईशारा करते है तब यहा के पंडित यवन पूजा द्वारा माँ बज्रेश्वरी देवी से संकट काटने की विनती करते है और माँ की कृपा से आने वाला संकट टल जाता है |
संक्रांति पर लगता है मक्कन का भोग
इस मंदिर में मकर संक्रांति को एक विशेष उत्सव मनाया जाता है . एक कहानी के अनुसार जब दुर्गा ने महिषासुर दानव का वध किया था तब यहा नगरकोट में आकर अपने घावो पर मक्कन लगाया था . तब से इस मंदिर में लगी प्रतिमा को संक्राति पर मक्कन लगाया जाता है . यह त्योहार एक सप्ताह तक मनाया जाता है .
पांडवो ने बनाया था यह मंदिर
इस कहते है कि बज्रेश्वरी देवी के शुरूआती मंदिर पांडवो ने बनाया था . उन्हें माँ ने सपने में आकर कहा कि पांडवो पर बड़ा भारी संकट है और वे यदि अपने संकट को दूर करना चाहते है तो यहा आकर मंदिर का निर्माण करे . तब पांडवो ने इस मंदिर की नींव रखी . 19वी सदी के शुरुआत में यह मंदिर भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया और फिर से इसका निर्माण किया गया .
सिद्ध तंत्र पीठ श्री काल भैरव मंदिर रतनपुर छत्तीसगढ़
नाकोड़ा तीर्थ में विराजित भैरव की कहानी
सारांश
- बज्रेश्वरी देवी माता मंदिर के चमत्कारी भैरव की सच्ची कहानी जो बताते है किसी आने वाले संकट के बारे में . साथ ही हमने बताया कि यह मंदिर कहाँ स्तिथ है और इसका निर्माण किसने करवाया था .
Post a Comment