सूर्य देव की पूजा में रखें इन बातों का विशेष ध्यान
Sury Dev Ki Pooja Me Dhyan Rakhne Yogya Baate
हिन्दू धर्म के 5 मुख्य देवता में से एक है साक्षात् दिखाई देने वाला सूर्य देव | इनकी पूजा में सूर्य को जल चढ़ाना विशेष रहता है | सप्ताह में आने वाले रविवार का दिन इनकी पूजा के लिए मुख्य माना गया है | सूर्य उपासना विधि से हिन्दू भक्त सुबह उनकी पूजा करते है | ये ज्ञान, सुख, स्वास्थ्य, पद, सफलता, प्रसिद्धि आदि देने वाले है । प्रतिदिन पूजा करने से व्यक्ति में आस्था और विश्वास पैदा होता है। सूर्य को अर्ध्य देते समय कुछ बाते जरुर ध्यान रखे जिससे वे अत्यंत प्रसन्न हो |
तो इस आर्टिकल में बाते करेंगे (Sury Dev Poojan Niyam in Hindi ) .
सूर्य देव को प्रतिदिन जल से अर्ध्य देने से यदि कोई सूर्य दोष है तो वो दूर होता है , यदि बनते बनते काम बिगड़ जाते है तो आप दिल से सूर्य देवता को जल से अर्ध्य देना शुरू कर दे . इससे आप मान सम्मान समाज में बढेगा और आपके यश में वृधि होगी .
सूर्य देवता की पूजा में ध्यान रखे जरुरी बाते
- भगवान सूर्य को जल नहाकर और ब्रहम मुहूर्त में ही जल से अर्ध्य दे .
- सूर्य को जल चढाते समय ताम्बे का लोटा ही काम में ले | यह पात्र प्लास्टिक , कांच , लोहे , सोने और चांदी का नही होना चाहिए .
- जल अर्पण करते समय आपका मुख भगवान सूर्य की दिशा में पूर्व में ही होना चाहिए .
- सूर्य को जल चढाते समय मंत्र भी जपे जिससे आपके व्यक्तित्व को तेज मिलेगा .
- सूर्य की पूजा में अक्षत का महत्व भी अत्यंत है , अत: सूर्य देवता को यह भी अर्पण करे .
- भगवान सूर्य को जल देने के बाद नवग्रह मंत्र का जप करने से अभी नौ ग्रह प्रसन्न होते है .
- सूर्य को दिए गये अर्ध्य पर हाथ रख कर आशीष ले .
- यदि घर के पास सूर्य मंदिर है तो वहा जाकर आप भगवान सूर्य देव के 108 नाम को पढ़ना चाहिए .
- उसके बाद भगवान सूर्य देव आरती को कपूर जलाकर करे .
सारांश
- तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना भगवान सूर्य देव की पूजा में कौनसी विशेष बातो का ध्यान रखना चाहिए . सूर्य देव को अर्ध्य देते समय क्या नियम है . आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी .
Post a Comment