शुभ और अशुभ संकेत शकुन अपशकुन की घटनाये जाने
Shubh Baate Aur Shubh Sanket Kya Hote Hai .
दोस्तों शुभ अशुभ संकेत को बहुत से लोग अंधविश्वास मानते है पर लोगो ने ऐसे संकेतो पर अपने अनुभव के आधार पर यह बताया कि इसमे कही ना कही सच्चाई जरुर होती है .
भारतीय प्राचीन ग्रंथों में ‘वास्तु’ एवं जीव संबंधों के बारे में अनेकानेक तथ्यों से शुभाशुभ की जानकारी किसी भी स्थान पर रहने वालों को प्राप्त होती रहती है। प्रकृति को विभिन्न विकिरणों एवं संदेशों को समझने एवं ग्रहण करने की क्षमता मनुष्य से कई गुना अधिक होती है। तदनुसार वे अपने माध्यम से मनुष्य को ईशारे करती है क्या सही है और क्या नही । शकुन शास्त्र से भाग्य उदय होने के संकेत हमने पहले आपको बताये थे |
>> घर में रखे ये 7 शुभ चीजे , कभी धन की कमी नही आएगी
>> दर्पण (आईना ) से जुड़े वास्तु शास्त्र के नियम
अशुभ घटनाये और बुरे संकेत
⭐ घर में बिल्लियो का प्राय: लड़ना अच्छा नही माना जाता है | इससे घर के सदस्यों में भी लड़ाई झगडे होने के आसार बढ़ जाते है | धन की भी हानि होती है |
⭐ वास्तु शास्त्र के टिप्स के अनुसार घर में मकड़ी के जाले दिखना भी अशुभ माना गया है |
⭐ भवन के सम्मुख कोई कुत्ता भवन की ओर मुख करके रोए तो निश्चय ही घर में कोई विपत्ति आने वाली है अथवा किसी की मृत्यु होने वाली है।
⭐ घर में चमगादड़ों का वास होना बहुत बड़ा अपशकुन माना गया है |
⭐ घर के ऊपर यदि कोई घायल पक्षी आकर मृत्यु को प्राप्त करता है तो यह भी अशुभ माना जाता है |
⭐आधी रात में घर के पास कुत्ते की भोखने की आवाज आये तो यह भी अच्छा नही है |
⭐ बाहर किसी काम से जाते समय पीछे से कोई आदमी आपको टोक दे तो यह उस काम के लिए अशुभ संकेत होता है .
⭐ रास्ते में काली बिल्ली का रास्ता काटना भी अशुभ घटना मानी जाती है . आप थोडा रुक जाये बैठे और फिर से चल पड़े .
>> घर की छत पर ध्वजा लहराने से क्या होता है
शुभ बाते और संकेत
आइये अब जानते है कि वे बाते जो हमारे साथ या हमारे घर पर होती है तो यह संकेत होता है कि कुछ शुभ और अच्छा होने वाला है .
☼ जिस भवन के द्वार पर आकर गाय जोर-जोर से रंभाए तो निश्चय ही उस घर के सुख में वृद्धि होती है।
☼ घर में यदि प्राकृतिक रूप से कबूतरों ने अपना निवास बना रखा है तो घर में सकारात्मक उर्जा के होने का संकेत देता है |
पढ़े : उपहार में शुभ चीजे और गिफ्ट आइटम क्या देने चाहिए
☼ रसोई और घर के मंदिर में छिपकली का दिखना शुभ माना जाता है |
☼ पीला बिच्छू माया और धन वैभव का प्रतीक है। यदि यह दिखे तो घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।
☼ जिस घर में प्राय: बिल्लियां आकर विष्ठा (मल मूत्र त्याग ) कर जाती हैं, वहां कुछशुभ परिणाम मिलते है
☼ जिस भवन में छछूंदरें घूमती हैं वहां लक्ष्मी की वृद्धि होती है।
☼ जिस घर की छत या मुंडेर पर कोयल या सोन चिरैय्या चहचहाए, वहां निश्चित ही श्री वृद्धि होती है।
☼ यदि सुबह की नींद आपकी शंख या मंदिर की घंटी की आवाज से खुलती है तो यह आपके भाग्योदय के लिए बहुत ही अच्छे संकेत है .
☼ यदि किसी काम पर जाते समय आपके ऊपर कोई चिड़ियाँ बिट कर दे तो यह उस कार्य के पूरा होने की तरह इशारा करते है .
☼ रास्ते में किसी सुहर या फिर सफाईकर्मी का दिखना भी शुभ माना जाता है . जैसे वो गन्दगी को साफ़ करते पाए जाते है वैसे ही आपके जीवन से भी बुराइयां दूर होती है .
सारांश
- तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना कि शुभ और अशुभ घटनाओ का पता किस तरह हमें आस पास के वातावरण से पता चलता है . वे कौनसी बाते है जो होने पर हमें कार्य सिद्धि के संकेत प्राप्त हो जाते है और इसके विपरीत वे घटनाये जो अशुभ होने की तरह अपने इशारे करती है . आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी , इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे .
Post a Comment