पीली कौड़ी के साथ हल्दी का यह टोटका , लक्ष्मी को खीच लायेगा घर में


Peeli Koudi Ke Sath Haldi Ka Yeh Upay Lakshmi Ko Khich Lata Hai

तंत्र विज्ञान में बताया गया है की धनलक्ष्मी को पीली कौड़ियां अपनी तरफ आकर्षित करती है | यह देवी लक्ष्मी को प्रिय चीजो में से एक है | यदि हम इसे सही तरीके से कार्य में ले तो देवी माँ लक्ष्मी हमारे घर में स्थाई निवास कर लेती है | इससे घर में किसी को पैसो की कमी नही आती | 

>> इस दिशा में रखा मोरपंख , खींच लाता है लक्ष्मी को

peeli koudi upay


पीली कौड़ी हालाकि समुन्द्र से निकलती है पर आसानी से किसी भी पंशारी की दुकान पर मिल जाती है | आइये अब जानते है वो उपाय जो लक्ष्मी जी की आर्थिक कृपा आप पर बरसा सकता है ……

क्या होती है पीली कौड़ी 

कौड़ी को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है जो सफ़ेद , पीली और पीताम्बरी रंग की हो सकती है . यह समुन्द्र में बनती है . समुन्द्र की ही पुत्री श्री लक्ष्मी जी है अत: समुन्द्र से मिली यह कौड़ी धन प्राप्ति के लिए बहुत शुभ प्रतीक मानी जाती है .


पीली कौड़ी के साथ हल्दी का यह टोटका देता है धन प्राप्ति 

किसी भी अमावस्या या शुक्रवार का दिन चुन ले | कार्तिक अमावस्या के दिन दीपावली की पौराणिक कथा से हमें पता चलता है की इसी दिन विष्णु प्रिय लक्ष्मी जी का अवतरण हुआ था | और शुक्रवार को देवी की पूजा का दिन माना गया है | यदि कोई अमावस्या शुक्रवार को आ रही है तो यह प्रयोग उस दिन करना सबसे उत्तम होगा |

>>पलंग के निचे रखे ये और ग्रह दोष को दूर करे 

पीली कौड़ी के  उपाय की विधि  

अब आप सुबह ब्रह्म मुहूर्त में नहा ले और लाल वस्त्र लगाकर लकड़ी की चोकी पर लक्ष्मी जी की प्रतिमा या फोटो को विराजित करे |

अब एक प्याली में 7 पीली कौड़ियां और 7 हल्दी की गाँठ रखे और इसे पूजा स्थल पर रख दे |

सम्पूर्ण षोडशोपचार पूजन विधि से देवी माँ लक्ष्मी की पूजा करे |

माँ लक्ष्मी से विनती करे की आपको अपार धन दे और आप उसका सदुपयोग  करेंगे |

अब इन पूजा में ली गयी सभी कौड़ियो और हल्दी की गांठो को एक लाल रंग के कपडे में बांधकर घर की तिजोरी अलमारी और उन स्थानों से स्पर्श कराये जहा आप धन रखते हो |

>> पूजा पाठ में बचे ऐसी छोटी मोटी गलतियों से , पूण्य की जगह मिलता है दोष 

इसे फिर आप घर के मुख्य द्वार पर लटका दे , यह एक तरीके से टावर का काम करेगा जी धन लक्ष्मी को अपनी तरफ आकर्षित करेगा |

इस टोटके के बारे में किसी से जिक्र ना करे |

हर दिन द्वार के पास अच्छे से साफ़ सफाई का ध्यान दे , सफाई ऐसे करे की जैसे माँ लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करने वाली है |

बुरी नजर से बचाव :- बुरी नजर से बचने के लिए आप पीली कौड़ी को लाल कपडे में लपेटकर एक ताबीज बना ले और उस व्यक्ति को पहना दे जिसे बार बार नजर लगती हो . ऐसा करने से उस व्यक्ति को नजर लगना बंद हो जाएगी . 


Post a Comment

Previous Post Next Post