6 काम जो यदि पत्नी करे तो पति का दुर्भाग्य होगा दूर


Pati Ke Soubhagy Ke Liye Patni Kare Ye 6 Kaam

ऐसी मान्यता है की पति और पत्नी का एक दुसरे से भाग्य जुड़ा हुआ होता है | यदि पत्नी कुछ ऐसी बातो का पालन करे तो दोनों का भाग्य चमक सकता है | आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में यदि पति पूजा पाठ के लिए समय नही दे पा रहे तो उन्हें पूजा का फल उनकी पत्नियां दिलवा सकती है | चलिए अब जानते है वे 6 काम जो यदि पत्नी नही करे उसका लाभ उनके पतियों को प्राप्त होता है …..

pati ke liye patni ke upaay

घर की रसोई में ध्यान रखे ये 8 बाते , खुशियाँ बरसेगी पुरे घर पर

पत्नी द्वारा पति के भाग्य के लिए किये जाने वाले उपाय

अच्छी गृहणी के गुण वाली महिला खुद के साथ साथ उससे जुड़े लोगो के भाग्य को भी निखार देती है . इसलिए कुछ ऐसे उपाय और बाते है जो हर गृहणी को ध्यान रखनी चाहिए .

पहला काम – घर में साफ-सफाई करना

पति के सौभाग्य के लिए पत्नियों को घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए | घर के आँगन में रोज सुबह एक बाल्टी पानी डालकर लक्ष्मी जी को आमंत्रित करना चाहिए | जिस घर में साफ़ सफाई का वातावरण रहता है ऐसे घर पर माँ लक्ष्मी अपनी कृपा दृष्टि रखती है . 

दूसरा काम – तुलसी की सेवा करना

हिन्दू धर्म के पवित्र पेड़ पौधो में से एक तुलसी जी का पौधा माना गया है | जिस घर के आंगन में लक्ष्मी रूपी तुलसी जी का पौधा लगा रहता है वहा सुख समृधि का वास होता है । घर की महिलाओ को सुबह शाम तुलसी जी की पूजा करनी चाहिए और एक शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए |

tulsi ji ka poudha puja paath

>> इस तरह की 9 गलतियां करने वाले लोग रहते हैं जीवन भर कंगाल

तीसरा काम – घर में शांति रखना

पति और पत्नी में आपसी प्रेम बना हुआ रहना चाहिए | यदि किसी घर में पति पत्नी के मन मुटाव बढ़ जाते है तो यह घर की लक्ष्मी को नाराज करते है और आर्थिक संकटो को बढ़ावा देते है |

>>वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए घर का रंग

चौथा काम – अतिथियों का सत्कार करना

घर में आइये मेहमान भगवान के समान होते है | उनका पूर्ण सम्मान और निष्ठा से आदर सत्कार करना चाहिए | अतिथि प्रसन्न होते हैं तो उनके दिल से आशीर्वाद निकलता है जो भगवत प्राप्ति में सहायक होता है ।

पांचवा काम – मंदिर में पूजा करना

नियमित रूप से सुबह-शाम घर के मंदिर में पूजा करनी चाहिए। पूजा से पहले गूगल धूप से घर को शुद्ध करना चाहिए |

छठा काम – दान दक्षिणा

पत्नी को अपने द्वार पर आये गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को खाने पीने की चीजो का और वस्त्र का दान करना चाहिए |

>> रसोई के लिए वास्तु टिप्स

>>बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स सुखी दांपत्य जीवन

>>रामचरितमानस की चौपाई से दूर करे दुर्भाग्य

Post a Comment

Previous Post Next Post