पाताल भैरवी मंदिर जहा है 108 फीट का शिवलिंग
Patal Bhairavi Mandir || 108 Feet Shivling Temple . छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागपुर जाने की दिशा में स्थित संस्कारधानी जगह पर मां पाताल भैरवी का मंदिर आस्था का अनुपम केंद्र बना हुआ है | यहा पाताल भैरवी की रौद्र रूपी प्रतिमा 15 फीट ऊँची है और यह जमीन में 16 फीट की गहराई में है | साथ ही भगवान शिव पूजा का मुख्य प्रतिक शिवलिंग 108 फीट ऊँचा है | यह मंदिर अपने आप में किसी चमत्कार से कम नही है |
माँ कवलका मंदिर जहाँ माता करती है मदिरापान
प्रसाद ग्रहण से हो जाता है रोगमुक्त
यहा का प्रसाद विशेष है जो स्वास्थ्य के लिए उत्तम माना जाता है | इससे कई रोगों का ईलाज होता है जैसे दमा, श्वांस संबंधी बीमारी, अस्थमा आदि | प्रसाद में काम आने वाली सामग्री हिमालय से लाई गई जड़ी-बूटी से तैयार की जाती है | फिर भोग अर्पण के बाद यह निशुल्क भक्तो में वितरित की जाती है |
पुराणों के आधार पर मंदिर की स्थापना
आपने एक फोटो देखी होगी जिसमे मातारानी के साथ काशी के कोतवाल भैरव और हनुमान जी के दर्शन मिले होंगे | इसी पौराणिक प्रसंग पर इस महा मंदिर का निर्माण किया गया है | जमीन के नीचे गर्भग्रह में मां पाताल भैरवी विराजित है। । मंदिर के द्वितीय तल में देवी लोक के रूप में दश महाविद्या स्थापित है जो वृत्ताकार आकार में में है | तृतीय तल में द्वादश शिवलिंग व पारे के शिवलिंग (पारद) व भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित है।
चौंसठ योगिनी माता तांत्रिक मंदिर उज्जैन
108 फीट का शिवलिंग और विशालकाय नंदी
इस मंदिर की एक और विशेषता है की यहा एक भवन क पीछे सहारा लेते हुए एक भव्य शिवलिंग का निर्माण किया गया है जो 108 फीट की ऊंचाई का है | इस शिवलिंग के सामने एक अन्य छोटी इमारत पर शिव वाहन विशालकाय नंदी विराजमान है | दोनों को देखना धार्मिक रूप से मन को अति शांति प्रदान करता है | यह शिवलिंग और नंदी दोनों के भव्य रूप देखना अलग ही आनंद देने वाला पल होता है |
Post a Comment