नजर उतारने का तरीका उपाय और अचूक मंत्र
Kaise Utare Kisi Ki Najar || Najar Utarne ka Siddh Mantra || Najar Utarne ka Trika ||
कैसे उतारे नजर और इससे जुड़ा मंत्र
आपने बड़े बुजुर्गो से सुना होगा की की इसको नजर लग गयी | नजर लगना एक बड़ा दोष माना जाता है जो व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक रोग का कारण तक बन जाता है | नजर व्यक्ति के अलावा घर और रोजगार पर भी अपना प्रभाव दिखाती है | नजर के बारे में यह तक कहा जाता है यह माँ की नजर भी बच्चे को लग जाती है |
आपके घर पर नजर लग सकती है , आपके रोजगार या व्यापार पर लग सकती है या किसी व्यक्ति विशेष पर नजर लगती है .
ज्यादातर नजर छोटे मासूम बच्चो को लगती है और हमने कई बार देखा है कि बच्चो के लिए दवाई तक फ़ैल हो जाती है पर यदि उस बच्चे की नजर उतारी जाए तो उसे आराम मिल जाता है .
अब सबसे पहले तो आप जाने वो संकेत जो बताते है की नजर लगी है . उसके बाद यहाँ दिए गये उपाय से आप नजर उतार सकते है .
क्यों लगती है नजर
हम सभी में बहुत सी गुप्त शक्तियां होती है जो कभी किसी खास मौके पर जाग्रत हो जाती है | नजर लगना एक नकारात्मक उर्जा का प्रभाव है जो आँखों के माध्यम से बाहर आती है | नजर चाह कर और बिना चाहे दोनों ही रूपों में लग सकती है |
नजर से बचने के लिए काला धागा
आपने ज्यादातर देखा होगा कि लडकियां अपने एक पैर में काला धागा पहन कर रखती है , इसका कारण यही है कि उन्हें किसी की नजर ना लगे . ऐसे ही हम बच्चो की कमर में और पैरो में काले रंग का धागा पहना कर रखते है जिससे की वो नजर दोष से बच सके .
आपने यह भी सुन रखा होगा कि काला टिका लगाओ नही तो इसके नजर लग जाएगी . यही कारण है की छोटे बच्चो के लिलाट पर काजल का एक काला टिका लगाया जाता है .
नजर उतारने के प्रभावी उपाय
(1.) यदि आपको पता चल जाये की नजर किस व्यक्ति या महिला की लगी है तो जिसे नजर दोष हो गया है , उसके सिर पर उसका हाथ फिरा दे | नजर उतर जाएगी |
(2.) रविवार के दिन जिसे नजर लगी है , उसके सिर पर तीन बार दूध वार कर किसी काले कुत्ते को पिला दे , नजर उतर जाएगी |
(3.) जिस व्यक्ति के नजर दोष है , उसके ऊपर फिटकरी वार दे और फिर इसे बाएं हाथ कर कूट कर किसी कुए या बहते पानी में में गिरा दे |
(4.) बुरी नजर उतारने के लिए राई के सात दाने , नमक की सात छोटी – छोटी डली , सात साबुन लाल मिर्च नजर से पीड़ित के सिर के उपर से सात बार उतारकर जलती आग में दाल दें | इस क्रिया को करते समय किसी की टोक नहीं होनी चाहिए | ये समस्त कार्य बाएं हाथ से करने चाहिए | आग के लिए लकड़ी देसी आम की होनी चाहिए |
(5.) चाकू से जमीन पे एक आकृति बनाए। फिर चाकू से ‘नजर’ वाले व्यक्ति पर से एक-एक कर आठ बार उतारते जाए और हर बार जमीन पर बनी आकृति को इस तरह काटे जैसे की आप व्यक्ति को लगी नजर को काट रहे है |
(6.) दुकान या व्यवसाय को नजर लगी हो तो रविवार अथवा मंगलवार के दिन निम्बू मिर्ची का टोटका अपनाये | इसमे सात हरी मिर्च धागे में पिरोएं और बीच में नींबू पिरो दें | फिर इन्हें दुकान के प्रवेश द्वार पर माला की तरह बांध दें | आपकी रोजगार पर किसी की बुरी नजर नही लगेगी |
(7.) दूकान के मुख्य द्वार पर एक लाल कपडे में कुछ फिटकरी के टुकड़े डालकर लटका दे और इसे हर सात दिन में बदलते रहे . बुरी नजर के दोष को यह अपने अन्दर कैद करती रहेगी .
(8.) घर को बुरी नजर से बचाने के लिए आप घर के मुख्य द्वार पर काला मुखौटा पहना सकते है . इससे नजर दोष का प्रभाव बहुत कम हो जाता है .
नजर उतारने का सिद्ध मंत्र
अब चलिए जानते है की नजर उतारने का क्या मंत्र होता है . (Najar Utarne Ka Mantra in Hindi )
मंत्र निचे दिए अनुसार है जिसे आप कागज में साफ़ साफ उतार ले और नजर उतारते समय पढ़े .
ॐ नमो सत्य नाम आदेश गुरु को,
ॐ नमो नज़र जहाँ पर पीर ना जानी
बोले छल सौं अमृतवानी,
कहो नज़र कहाँ ते आई,
यहाँ की ठौर तोही कौन बताई,
कौन जात तेरो कहाँ धाम,
किसकी बेटी, का तेरो नाम,
कहाँ से उड़ी, कहाँ को जाया,
अबहि बसकर ले तेरी माया,
मेरी बात सुनो चित्त लाय,
जैसी होय सुनाऊँ लाय,
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति,
सार रूप में
तो इस तरह आपने इस आर्टिकल में जाना कि नजर दोष क्या होती है और नजर दोष को उतारने के प्रभावी उपाय , मंत्र क्या है . साथ ही हमने छोटे बच्चे , घर , परिवार और रोजगार को बुरी और काली नजर से बचाने के प्रभावी उपाय बताये है .
>>वास्तु दोष को शांत करने वाले मंत्र -VASTU MANTRA IN HINDI
>>शकुन शास्त्र से जाने कौनसे संकेत होते है शुभ
>> मछली पालने के लिए एक्वेरियम से घर में वास्तु लाभ
>> क्या है चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई और जाने इसके लाभ के बारे में
Post a Comment