मंगलवार शाम यहां बांधे काला धागा, बढ़ेगी दौलत, कटेगा संकट


Kaale Dhage Ka Upay Hanuma Ji Ka 

हनुमान जी के लिए रामचरितमानस में एक दोहा आता है . असुर निकंदन राम दुलारे , अर्थात राक्षको के संहारक और राम जी (सकारात्मकता ) के करीब . यहा कलियुग में राक्षस तो नही है पर नकारात्मकता बहुत है और इसी नेगेटिविटी को दूर करने के लिए हम एक बहुत ही रामबाण उपाय आपके लिए लेकर आये है . 

इससे पहले हमने आपको रामचरितमानस के चमत्कारी दोहे का उपाय बताया था जो सभी मंगल करने वाला सिद्ध होता है . 

mangalwar_kala_dhaga

ऐसा माना जाता है कि काला रंग नकारात्मकता की निशानी है | पर जैसे लोहे को लोहा काटता था वैसे ही नेगेटिव एनर्जी को यह काला धागा दूर करता है | इसका सबसे मुख्य उपयोग है किसी बुरी नजर से स्वयं को बचाना | आज हम हनुमान जी और काले धागे से जुड़ा एक ऐसा उपाय आपको बताने वाले है जो आपके घर से नकारात्मक उर्जा को दूर कर उन्नति के द्वार खोलने में सहायक है

मंगलवार के उपाय और टोटके जिनसे हनुमान जी करेंगे बेड़ापार

(1.) इसके लिए शुद्ध होकर किसी नजदीकी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में जाये और अपने साथ एक काला धागा जरुर ले जाये |

(2.) मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर एक चमेली के तेल का दीपक जला ले | अब हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करे | एक बार पाठ समाप्त हो जाने पर काले धागे में एक गाँठ बाँध ले |

Chameli ke Tail ka diya


(3.) यह क्रम 9 बार करे और इस दोरान काले धागे में 9 गांठे लग जाएगी | अब हनुमान जी के चरणों का सिंदूर इस काले धागे पर लगा दे और घर आ जाये |

mangalwar kale dhage ka totka

(4.) इस काले धागे को अब अपने घर के मुख्य द्वार पर बांध दे | धागा बंधाते समय बोले की अतुलित बलशाली हनुमान जी मेरे घर की रक्षा सभी नकारात्मक शक्तियों से करेंगे और अब मेरे घर में कोई भूत-प्रेत, बुरी नजर, दुश्मन, बीमारी का प्रवेश नही हो सकेगा |

>> पीपल के 11 पत्ते की माला का अचूक हनुमान जी का टोटका

(5.)  अब हर दिन यही लाइन आपको दिन में एक बार जरुर बोलनी है |

कहते है इस काले धागे के साथ वो नेगेटिव एनर्जी भी यहा बंध  जाती है और आपके सभी संकट दूर हो जाते है . 

 

संशिप्त में     

तो इस आर्टिकल में आपने हनुमान जी और काले धागे से जुड़ा एक अचूक उपाय जाना .  आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा . हो सके तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे . 



Post a Comment

Previous Post Next Post