लौंग के चमत्कारिक टोटके और उपाय
Long ke Totke / Upay in Hindi
लौंग सिर्फ एक मसाला ही नही बल्कि पूजा पाठ में काम आने वाला एक मुख्य तत्व है . हनुमान जी के चढ़ने वाले पान और लड्डू में भी लौंग डालकर भोग लगाया जाता है .
ज्योतिष में भी लौंग के कई उपाय बताये गये है जो ग्रहों के दोष को दूर करने में सहायक होते है . यदि आप भी लौंग से जुड़े टोटके या उपाय (Lounge Ke Totke or Upay ) जानने के लिए यहा आये है तो आपको बहुत ही सिद्ध चीजे बताई जाएगी .
इसके साथ साथ यह पूजा पाठ में काम आती है , खाने को स्वादिष्ट बनाती है और दवाई के रूप में भी काम में आती है .
>> शिवलिंग पर किस चीज के अभिषेक से क्या फल प्राप्त होता है
लौंग के असरदार उपाय ज्योतिष से
लौंग के चमत्कारिक टोटके आपकी सारी समस्यायों को दूर करके आपको मालामाल कर सकते है. तंत्र विद्या के अनुसार लौंग के टोटको और उपाय को काम में लेने से असंभव कार्य भी संभव बन जाते है |
हनुमान पूजा के दौरान सरसो का तेल लेकर दीये में डालें और उसमें दो लौंग डाल लें। इस दीये से हनुमानजी की पूरे मन से पूजा करें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।
1) सुबह पूजा में आरती के लिए दीपक में 2 लौंग या कपूर में दो फूल डाल कर आरती करें। आपके कार्यो में आ रहे विध्न जल्दी ही दूर होंगे और आपको सफलता प्राप्त होगी | कपूर और लौंग का यह उपाय कर देगा आर्थिक संकट दूर और आपको नए और अच्छे परिणाम मिलना शुरू हो जायेंगे
(2) अगर बहुत मेहनत के बाद भी आपका कोई काम नही बन पा रहा है तो एक टोटका जरुर काम में ले | एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगाये और यह मंत्र जप विधि से करे |
>>नहाने के समय करे ये 5 उपाय और बोले ये मंत्र , मिलेगी दिव्य शक्तियां
ॐ श्री हनुमते नम: का मंत्र 21 बार जाप करके उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं। बालाजी महाराज की कृपा से जरुर सफलता आपके हाथ लगेगी |
(3) अगर मन बहुत अशांत और चिंतित है तो यह प्रभावी उपाय करे | एक फूल वाली लौंग उसे खा ले | मन में शांति आ जाएगी |
(4) 108 दाने लौंग के ले | उसे पानी में रख दे | अब इसकी सुई धागे से एक माला बनाये | इसे मंगलवार या शनिवार के दिन सवा किलो के रोट पर पाव घी डालकर हनुमान को चढ़ाये , माला हनुमान जो को पहनाये और अपने दुःख को दूर करने की विनती करे | यह रोट फिर गाय को खिलाये |
(5) ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि यदि आप 40 दिन तक लगातार शिवलिंग पर एक लौंग चढाते है तो आपके सभी भाग्य के संकट टल जाते है .
>> इस तरह की 9 गलतियां करने वाले लोग रहते हैं जीवन भर कंगाल
>> मकर संक्रांति पर ये 8 उपाय दिलाते है जीवन में यश और सम्मान
Post a Comment