माँ लक्ष्मी कब हो सकती है रुष्ट जाने ये 10 बाते


हिन्दू सनातन धर्म में ऐसी प्रबल मान्यता है की जिस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है वहा सुख समृधि अपना स्थाई डेरा डाले रहती है | घर में वातावरण अत्यंत मनोहर और सुखद होता है | पर देवी लक्ष्मी को चंचल बताया गया है |

क्यों माँ लक्ष्मी घर से हो जाती है नाराज


अर्थात यदि आपके घर में कुछ ऐसी बाते घट रही है जो देवी लक्ष्मी को प्रिय नही है तो महालक्ष्मी उस घर को छोड़ कर चली जाती है और फिर शुरू होते है आर्थिक संकट ….

आइये जानते है वो कौनसी बाते है जो आपको गरीब बना सकती है ……

किन बातो से हो जाती है घर में लक्ष्मी नाराज

  1. 1.जिस परिवार के सदस्य अन्न देवता का अनादर करते है और व्यर्थ ही झूठा छोड़कर उसे कूड़ेदान में डालते है , उस घर से लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती है |

  2. 2.अगर कोई व्यक्ति बड़े बुजुर्गो और माता-पिता का अनादर करता है तो उसे कभी भी देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं मिल पाती है। लक्ष्मी उन पर प्रसन्न होती है जो बड़ो का सम्मान करे , जरुरतमंदों की सहायता करे और दान करे |
  3. 3. यदि किसी घर में मंदिर ना हो , भजन भाव और दीपक ना जले तो उस घर में लक्ष्मी का वास नही होता |
  4. 4.जिस घर में अतिथियों को बोझ समझा जाये और उन्हें सम्मान ना दिया जाये तो उस घर से भी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है |
  5. 5.यदि किसी घर में परिवार के सदस्य दुसरो की खुशियों से जलते हो और दुसरे के लिए बुरी भावनाए रखते हो , वहा देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है |
  6. 6.यदि किसी परिवार में पति पत्नी में से कोई एक या दोनों चरित्र हीन हो जाये तो यह घर में आर्थिक संकट शुरू हो जाते है  या फिर पत्नी पत्नी के बीच रिश्ते मधुर नही होते और ज्यादातर लड़ते रहते है .
  7. 7.जिस परिवार में लोग सूर्योदय के बाद तक और साथ में सूर्य अस्त होने के समय भी सोये हुए रहते है , ऐसे घर को लक्ष्मी देगी पसंद नही करती है |
  8. 8.जिस घर में साफ-सफाई नहीं होती, घर का आँगन गन्दा रहता हो , उस घर में लक्ष्मी नही टिकती है  |
  9. 9.जिस घर में जीव जन्तुओ और गरीब व्यक्तियों को कोई दान नही दिया जाता , वहा भी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है . 
  10. 10.जिन घरो में तुलसी जी का पौधा नही होता या फिर तुलसी जी के पौधे की अच्छे से देखभाल नही की जाती , ऐसे घरो से भी देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है  . 

संशिप्त में     

तो इस आर्टिकल में आपने जाना Maa Lakshmi Kin Gharo Me Naraj Ho Jati Hai . अत: हमें इन बातो का ध्यान रखना चाहिए और अच्छे कर्मो से लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहिए . 

Post a Comment

Previous Post Next Post