लाल किताब के घरेलू अचूक टोटके और उपाय
What is Lal Kitab लाल किताब अपने आप में एक अलग तरह की ज्योतिष विद्या है | इसमे सभी जीवो को नवग्रह के प्रभाव क्षेत्र में बताया गया है | यह सरल टोने टोटको से भरी किताब है जिसमे आपको कम खर्च में अशुभ ग्रह से भी शुभ फल लेने लग जाते है | आइये जानते है लाल किताब के ज्योतिष ज्ञान और विद्या के बारे में |
माना जाता है की यह विद्या लंकापति रावण और भगवान सूर्य के सारथी अरुण के पास थी जो फिर आद नामक जगह चली जगी | फिर इसे अरबी और फारसी भाषा में रूपांतरित किया गया | पाकिस्थान में खुदाई करते समय यह विद्या ताम्बे की पट्टिका पर भी अरब और उर्दू भाषा में मिली है |
भारत के पंजाब राज्य के पंडित रूप चन्द जोशी ने इसे फिर पांच भागो में तैयार किया | सन 1939 से लेकर 1952 तक इसके 5 भाग आये और भारत में बहुत प्रसिद्ध हुए | इन्होने इनमे से एक भाग का नाम अरुण संहिता भी रखा |
सरल टोटको से होता है कम धन खर्च
लाल किताब में बताये गये टोटको में बहुत ही कम धन लगता है | यह ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम करने के उपाय और टोटके बताती है | यह किताब महंगे रत्नों और देवी देवताओ के हवन में लगने वाले पैसे को बचाती है | लाल किताब में बताये गये उपाय बहुत ही सरल और आसानी से काम में लिए जा सकते है | यही इस किताब की सफलता का मुख्य कारण भी है | ना ही लाल किताब में किसी देवी देवता या ग्रह का कोई मंत्र जप बताया गया है |
जिन्होंने लाल किताब के प्रभावी उपाय और टोटके काम में लिए है , उनके अनुसार ये इतने शक्तिशाली है की जल्द ही अपना प्रभाव दिखाते है | ये अचूक और चमत्कारी उपाय अपना तुरंत प्रभाव दिखाकर प्रयोगकर्ता के दुःखो को दूर करके सुख की अनुभूति कराते है |
अच्छे भाग्य के लिए लाल किताब के उपाय
(1) अपने आस पास रहने वाले भूखे व्यक्ति और जीव जन्तुओ को उनके प्रिय भोजन कराये | वे उस भोजन से जैसे जैसे संतुष्ट होंगे आपका भाग्य वैसे ही चमकने लगेगा |
( 2 ) व्यक्ति को नशे की लत , माँस और तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए | अच्छे विचार के साथ जीवन जीना चाहिए | अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखे |
(3 ) घर से जब भी काम के लिए निकले , अपने आराध्य से अच्छे और मंगल दिन की कामना करे |
(4) शनिवार को शनि पूजा किसी मंदिर में जाकर करे | वहा किसी जरूरतमंद को भोजन कराये , वस्त्र दे और पाने चप्पल भी जरुर दान दे | इसके आपका दुर्भाग्य भी चलता बनेगा | भगवान शनि देव की कृपा से रुष्ट ग्रह भी अपने हो जाते है .
कैसे लाये लक्ष्मी को लाल किताब से
यदि घर की मालकिन सुबह उठाकर सबसे पहले अपने आँगन को धोती है , तो यह लक्ष्मी माँ को घर में आने का निमंत्रण होता है | दोस्तों जिस घर में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दिया है वहा लक्ष्मी अपनी कृपा जरुर रखती है . घर के सभी सदस्य शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते है .
लाल किताब के घरेलु टोटके और उपाय
(1) कभी भी भोजन , अग्नि और जल को लांघे नही | यह देवता समान है | इनका अपमान देवताओ को रुष्ट करता है
(2) किसी निर्जन जगह या जंगल में किसी भी पेड़ के ऊपर पेशाब ना करे |
(3) हाथ से गिरा हुआ और जमीन पर पड़ा हुई खाने की चीज को ना तो खुद खाए और ना ही दुसरो को खाने दे |
(4) महिलाओ को पीरियड के समय चौराहे से दूर रहना चाहिए वरन उन्हें काली शक्तियाँ पकड़ सकती है |
(5) पीपल , मेहंदी , बरगद के पेड़ के निचे संध्या के बाद कोई मीठी चीज नही खानी चाहिए |
(6) अन्न का कभी अपमान ना करे | उतना ही ले थाली में , जितना जा सके पेट प्याली में .
(7) अमावस्या के दिन अच्छे से घर की सफाई करे और सुबह और शाम को गूगल की धुप से घर में खुशबु फैलाये | यह लाल किताब का उपाय घर को बीमारी से दूर रखता है |
(8) वास्तु दोष को हटाने के सरल उपाय में एक घर के अग्नि कोन में पानी की कोई टंकी नही होनी चाहिए | यह जगह वास्तु शास्त्र से अग्नि देव की है | यहा आप लाल रंग का हमेशा बल्ब जला करे रखे |
(9) लाल किताब का एक प्रभावी टोटका है यह कि आप काले कौवों को रोज भोजन दे , इससे पितृ देवी देवता प्रसन्न होते है और आपका भाग्य उदय होता है .
(10) शिव के रूद्र अवतार भैरव नाथ के मंदिर में जाकर एक पेग मदिरा की चढ़ाये .
(11) मंगलवार या शनिवार को नजदीकी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाये और रामचरितमानस की चमत्कारी चौपाइयो को जपे .
(12) मंगलवार या शनिवार सुन्दरकांड का पाठ करे इससे सभी देवी देवता प्रसन्न होते है .
(13) हर दिन चीटियों को चीनी मिश्र आटे का भोजन कीड़ीनाल के रूप में कराये .
(14 ) हर शनिवार को संध्या के समय पीपल के पेड़ के निचे एक सरसों का तेल चढ़ाये और शनि देव के मंत्र का जप करे .
(15 ) दायिने हाथ की तर्जनी अंगुली में हो सके तो स्वर्ण की अंगूठी पहने इससे ग्रह दोष कम होता है .
(16 ) गर्मी के दिनों में रास्ते में प्यासे लोगो की सुविधा के लिए पानी की व्यवस्था करे . घर की छत पर भी पक्षियों के लिए पानी का पात्र रखे . सर्दियों में गर्म कपड़ो का दान गरीब और जरुरतमंदों में करे . इससे कई गुना फल आपको फिर से प्राप्त होता है .
(17 ) घर से किसी शुभ काम के लिए निकले तो थोडा गुड दही खाना ना भूले .
(18 ) चांदी की कुछ ठोस चीजे अपने साथ जरुर रखे .
(19 ) किसी साफ़ सफाई का काम करने वाले व्यक्ति को सिक्को का दान तब करे वो सड़क पर साफ़ सफाई कर रहा हो .
(20 ) अपने माथे पर केसर या चन्दन का तिलक कम से कम 45 दिन लगातार लगाये . इससे भाग्य उदय होता है .
(21 ) नवरात्रा के दिनों में छोटी कन्याओ को भोजन कराये .
(22 ) बहते नदी के जल में नारियल या काले तिल बहाने से राहू केतु के दोष खत्म होते है .
(23 ) घर आये मेहमान की अच्छे से खातिरदारी करे , पीठ पीछे उसकी बुराई ना करे और ना ही उसे बोझ समझे .
(24 ) घर की गृहलक्ष्मी को पहली रोटी गाय के लिए बनानी चाहिए और हर दिन गौ माँ को खिलानी चाहिए .
(25 ) घर में हमेशा देशी गुड रखे और परिवार जनों के साथ रोज थोडा थोडा इसका सेवन करना चाहिए .
(26 ) घर में किसी बर्तन में एक शहद भर कर रखना चाहिए .
(27 ) सोते समय हमेशा सिर सूर्य के उदय की दिशा पूर्व में होना चाहिए
(28 ) संध्या के समय कपूर और गूगल धुप जलाकर पुरे घर में धुनी करनी चाहिए .
(29 ) गुरूवार के प्रभावी उपाय के अनुसार गुरु जनों और बड़े लोगो में पीले रंग की चीजे बांटनी चाहिए .
(30) हमेशा सोते समय ईश्वर का धन्यवाद कटे हुए सोना चाहिए .
(31) घर की तिजोरी में वास्तु शास्त्र अनुसार पीली कौड़ी को लाल कपडे में डालकर रखना चाहिए . इससे आर्थिक उन्नति होती है , रुका हुआ और अटका धन भी प्राप्त होता है .
सारांश
- तो दोस्तों लाल किताब के 31 घरेलू चमत्कारी उपाय से आपने जाना कि कैसे हम दुर्भाग्य को दूर करके अपने किस्मत छोटी छोटी चीजो से चमका सकते है . आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी .
Post a Comment