कनकधारा स्त्रोत का पाठ इस विधि से करे , माँ लक्ष्मी भर देगी तिजोरियां
KanakDhara Stroth Paath Vidhi In Hindi : हमारे धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है की माँ लक्ष्मी धन की देवी है और जिस किसी पर इनकी कृपा हो जाये उसके धन के भण्डार भर जाते है | शास्त्रों में माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत सारे पाठ बताये गये है जिसमे से सबसे मुख्य है कनकधारा स्त्रोत का पाठ |
इसकी रचना आदि गुरु शंकराचार्य जी ने की थी | यह पाठ सही विधि से करे तो माँ लक्ष्मी की जरुर कृपा प्राप्त होती है और धन प्राप्ति के योग बनते है |
>>पीली कौड़ी के साथ हल्दी का यह टोटका , लक्ष्मी को खीच लायेगा घर में
क्या है कनकधारा स्त्रोत पाठ
What is Kanakdhara Stroth in Hindi
‘कनक’ शब्द का अर्थ है सोना और ‘धारा ‘ का अर्थ है बहना | अर्थात जो सोने की धारा बहा दे वो पाठ |
इस पाठ की रचना करके जब आदि शंकराचार्य ने माँ लक्ष्मी की स्तुति की तब आकाश से सोने की वर्षा हुई थी | तभी इसका नामकरण कनकधारा स्त्रोत रख दिया गया |
पाठ विधि
एक चौकी पर लाल कपड़े पर माँ लक्ष्मी की बैठी हुई प्रतिमा या फोटो लगाये और साथ में एक कनकधारा यंत्र स्थापित करे |
* अब शुद्ध होकर कनकधारा स्त्रोत का पाठ करे |
* रोजाना नियमित रूप से कनकधारा यंत्र के सामने धुप-बत्ती जलाये ।
* आप इसे दिन में एक बार जरुर पढ़े चाहे सुबह या शाम को | आप एक ही समय इसके लिए चयन करे |
नोट : इस यंत्र की विशेषता भी यही है कि यह किसी भी प्रकार की विशेष माला, जाप, पूजन, विधि-विधान की मांग नहीं करता बल्कि सिर्फ दिन में एक बार इसको पढ़ना पर्याप्त है।
कनकधारा स्त्रोत पाठ महत्व
- तो दोस्तों माँ लक्ष्मी की अपार कृपा को बरसाने वाला यह कनकधारा पाठ बहुत ही सिद्ध है और सही रूप से इसका पाठ विधिवत करने से आर्थिक संकट दूर होते है .
Post a Comment