कनकधारा स्त्रोत का पाठ इस विधि से करे , माँ लक्ष्मी भर देगी तिजोरियां


KanakDhara Stroth Paath Vidhi In Hindi : हमारे धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है की माँ लक्ष्मी धन की देवी है और जिस किसी पर इनकी कृपा हो जाये उसके धन के भण्डार भर जाते है | शास्त्रों में माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत सारे पाठ बताये गये है जिसमे से सबसे मुख्य है कनकधारा स्त्रोत का पाठ |

kanakdhara stroth paath mahtav


इसकी रचना आदि गुरु शंकराचार्य जी ने की थी | यह पाठ सही विधि से करे तो माँ लक्ष्मी की जरुर कृपा प्राप्त होती है और धन प्राप्ति के योग बनते है |

>>पीली कौड़ी के साथ हल्दी का यह टोटका , लक्ष्मी को खीच लायेगा घर में

क्या है कनकधारा स्त्रोत पाठ

What is Kanakdhara Stroth in Hindi

कनक’ शब्द का अर्थ है सोना और ‘धारा ‘ का अर्थ है बहना | अर्थात जो सोने की धारा बहा दे वो पाठ |

इस पाठ की रचना करके जब आदि शंकराचार्य ने माँ लक्ष्मी की स्तुति की तब आकाश से सोने की वर्षा हुई थी | तभी इसका नामकरण कनकधारा स्त्रोत रख दिया गया |

पाठ विधि

एक चौकी पर लाल कपड़े पर माँ लक्ष्मी की बैठी हुई प्रतिमा या फोटो लगाये और साथ में एक कनकधारा यंत्र स्थापित करे |

* अब शुद्ध होकर कनकधारा स्त्रोत का पाठ करे |

* रोजाना नियमित रूप से कनकधारा यंत्र के सामने धुप-बत्ती जलाये ।

* आप इसे दिन में एक बार जरुर पढ़े चाहे सुबह या शाम को | आप एक ही समय इसके लिए चयन करे |

नोट : इस यंत्र की विशेषता भी यही है कि यह किसी भी प्रकार की विशेष माला, जाप, पूजन, विधि-विधान की मांग नहीं करता बल्कि सिर्फ दिन में एक बार इसको पढ़ना पर्याप्त है।


कनकधारा स्त्रोत पाठ महत्व 

  1. तो दोस्तों माँ लक्ष्मी की अपार कृपा को बरसाने वाला यह  कनकधारा पाठ बहुत ही सिद्ध है और सही रूप से इसका पाठ विधिवत करने से आर्थिक संकट दूर होते है .    

>> रविवार के उपायो से करे अपनी मनोकामनाए पूर्ण

Post a Comment

Previous Post Next Post