कैसे रहे पर्स भरा भरा और भाग्यशाली 


Purse Ko Bhagyshali Rakhne Ke Upay 

सभी यही चाहते है की उनका पर्स हमेशा नोटों से भरा रहे, जितने नोट खर्च हो उससे ज्यादा नोट फिर से पर्स में आ जाये | सीधे मायने में आमदनी ज्यादा हो और खर्चे कम हो |

इन सभी बातो का वैज्ञानिक आधार तो यही है की आप अच्छे से पैसे कमाए , फिजूलखर्ची बंद करे | पर साथ ही साथ कुछ ज्योतिष और पूजा के उपाय  टोटके और भी कर लिए जाये तो हो सकता है आपको इससे ज्यादा  लाभ  हो |

कैसे रखे पर्स को हरा भरा

वास्तु शास्त्र में दिशाओ का अत्यंत महत्व है साथ ही वास्तु शास्त्र में रंगों का अपना स्थान है . यदि सही दिशा और रंग अपनी राशी अनुसार हम काम में ले तो यह बहुत ही शुभ परिणाम लेकर आते है . यही हमारे पैसो को रखने वाले पर्स पर भी निर्भर करता है . 

तो आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले है Purse Ko Lucky Rakhe Ke Upay (कैसे रखे अपने पर्स को भाग्यशाली )

>>  वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं करनी चाहिए ये 8 चीजें गिफ्ट

इन उपायों से रखे अपने पर्स को लकी 

How to Make Purse Lucky .

पर्स में क्या रखे और क्या नही - जानते है वास्तु ज्ञान से 

अब चलिए जानते है की पर्स में हमें क्या चीजे रखनी चाहिए और क्या चीजे नही रखनी चाहिए . गलत चीजे जहा धन हानि करवाती है वही अच्छी और शुभ चीजो से धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते है .

♦  किसी भी शुक्रवार को या फिर मुख्य दिवाली के दिन धन धान की देवी माँ लक्ष्मी के चरणों में 101 रुपये कागज के नोट रखे | और माँ लक्ष्मी की आरती करे | उनके करीब अखंड ज्योत का दिया जलाये जिसकी रौशनी इन नोटों पर पूरी रात पड़ती रहे |

अगले दिन इन पैसो को लेकर इनपे लाल तिलक लगाकर माँ लक्ष्मी से धन सम्पदा का आशीष ले कर इन रुपयों को अपने पर्स में रख ले | हो सके तो हर शुक्रवार इन रुपयों की फिर से इसी क्रम में पूजा अर्चना करते रहे | इस तरह आपका पर्स हमेशा पैसो से भरा रहेगा |

साथ में याद रखे की जितना हो सके पर्स में सिर्फ रुपए और पैसे ही रखे | पर्स में बील , भुगतान रशीद इस तरह की कोई चीज़े ना रखे | इन चीजो से नकारात्मक प्रभाव पड़ते है |

पर्स में क्या रखे जिससे हो भाग्यशाली


♦ दीपावली के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें। और लक्ष्मी जी के चरणों 101 रुपये (हो सके तो 1रूपया भी कागज़ का नोट हो ) रखे और अगले दिन इन पैसो को उठाकर लाल तिलक लगा कर अपने पर्स में लपेट कर रख ले । आपका पर्स सदैव पैसो से भरा रहेगा।

♦ कभी भी फटा पुराना , गन्दा  और बहुत पुराना हो चूका पर्स अपने साथ ना रखे , इससे धन हानि के अवसर बढ़ते है .

>> घर के मुख्य द्वार पर लगाये ये चीजे , होगा मंगल ही मंगल 

♦ माँ लक्ष्मी की पूजा में काम में लिया सिक्का अपने बटुए में रखने से आर्थिक लाभ के अवसर बढ़ जाते है . 

♦ ऐसा भी कहते है कि पर्स में शीशे का टुकड़ा रखने से भी धन लाभ के अवसर बढ़ जाते है . 

♦ माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है पीली कौड़ी को , यदि आप अपने पर्स में इन्हे रखते है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है . 

♦  आपने माँ लक्ष्मी को विष्णु भगवान के पैर दबाते हुए की फोटो जरुर देखी होगी , पर्स में ऐसी छोटी फोटो को रखना और बार बार पर्स खोलते हुए इन्हे देखना बहुत शुभ माना जाता है . इससे धन प्राप्ति के नए नए तरीके प्राप्त होते है . 

♦ पर्स का रंग आपकी राशि अनुसार हो तो बहुत ही शुभ होता है . 

वृषभ, कन्या और मकर राशि को भूरे रंग का , मिथुन, तुला और कुंभ राशि वाले लोगो को नीले या सफ़ेद रंग का , कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालो को हरे और सफ़ेद रंग का , मेष, सिंह और धनु राशि वाले लोगो को लाल या नारंगी रंग का पर्स अपने साथ रखना चाहिए . 


 सारांश 

  1. तो दोस्तों यहा हमने जाना कि पर्स में हमें कौनसी चीजे रखनी चाहिए जो हमें भाग्यशाली और आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है . साथ ही हमने जाना कि पर्स में किन चीजो को रखना अशुभ माना जाता है . 

 >> अपनी तिजोरी को कैसे रखे भाग्यशाली - जाने वास्तु टिप्स

>>वास्तु शास्त्र के हिसाब से शुभ वास्तु चिन्ह और प्रतीक

 

Post a Comment

Previous Post Next Post