कैसे रहे पर्स भरा भरा और भाग्यशाली
सभी यही चाहते है की उनका पर्स हमेशा नोटों से भरा रहे, जितने नोट खर्च हो उससे ज्यादा नोट फिर से पर्स में आ जाये | सीधे मायने में आमदनी ज्यादा हो और खर्चे कम हो |
इन सभी बातो का वैज्ञानिक आधार तो यही है की आप अच्छे से पैसे कमाए , फिजूलखर्ची बंद करे | पर साथ ही साथ कुछ ज्योतिष और पूजा के उपाय टोटके और भी कर लिए जाये तो हो सकता है आपको इससे ज्यादा लाभ हो |
वास्तु शास्त्र में दिशाओ का अत्यंत महत्व है साथ ही वास्तु शास्त्र में रंगों का अपना स्थान है . यदि सही दिशा और रंग अपनी राशी अनुसार हम काम में ले तो यह बहुत ही शुभ परिणाम लेकर आते है . यही हमारे पैसो को रखने वाले पर्स पर भी निर्भर करता है .
तो आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले है Purse Ko Lucky Rakhe Ke Upay (कैसे रखे अपने पर्स को भाग्यशाली )
>> वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं करनी चाहिए ये 8 चीजें गिफ्ट
इन उपायों से रखे अपने पर्स को लकी
How to Make Purse Lucky .
पर्स में क्या रखे और क्या नही - जानते है वास्तु ज्ञान से
अब चलिए जानते है की पर्स में हमें क्या चीजे रखनी चाहिए और क्या चीजे नही रखनी चाहिए . गलत चीजे जहा धन हानि करवाती है वही अच्छी और शुभ चीजो से धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते है .
♦ किसी भी शुक्रवार को या फिर मुख्य दिवाली के दिन धन धान की देवी माँ लक्ष्मी के चरणों में 101 रुपये कागज के नोट रखे | और माँ लक्ष्मी की आरती करे | उनके करीब अखंड ज्योत का दिया जलाये जिसकी रौशनी इन नोटों पर पूरी रात पड़ती रहे |
अगले दिन इन पैसो को लेकर इनपे लाल तिलक लगाकर माँ लक्ष्मी से धन सम्पदा का आशीष ले कर इन रुपयों को अपने पर्स में रख ले | हो सके तो हर शुक्रवार इन रुपयों की फिर से इसी क्रम में पूजा अर्चना करते रहे | इस तरह आपका पर्स हमेशा पैसो से भरा रहेगा |
साथ में याद रखे की जितना हो सके पर्स में सिर्फ रुपए और पैसे ही रखे | पर्स में बील , भुगतान रशीद इस तरह की कोई चीज़े ना रखे | इन चीजो से नकारात्मक प्रभाव पड़ते है |
♦ दीपावली के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें। और लक्ष्मी जी के चरणों 101 रुपये (हो सके तो 1रूपया भी कागज़ का नोट हो ) रखे और अगले दिन इन पैसो को उठाकर लाल तिलक लगा कर अपने पर्स में लपेट कर रख ले । आपका पर्स सदैव पैसो से भरा रहेगा।
♦ कभी भी फटा पुराना , गन्दा और बहुत पुराना हो चूका पर्स अपने साथ ना रखे , इससे धन हानि के अवसर बढ़ते है .
>> घर के मुख्य द्वार पर लगाये ये चीजे , होगा मंगल ही मंगल
♦ माँ लक्ष्मी की पूजा में काम में लिया सिक्का अपने बटुए में रखने से आर्थिक लाभ के अवसर बढ़ जाते है .
♦ ऐसा भी कहते है कि पर्स में शीशे का टुकड़ा रखने से भी धन लाभ के अवसर बढ़ जाते है .
♦ माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है पीली कौड़ी को , यदि आप अपने पर्स में इन्हे रखते है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है .
♦ आपने माँ लक्ष्मी को विष्णु भगवान के पैर दबाते हुए की फोटो जरुर देखी होगी , पर्स में ऐसी छोटी फोटो को रखना और बार बार पर्स खोलते हुए इन्हे देखना बहुत शुभ माना जाता है . इससे धन प्राप्ति के नए नए तरीके प्राप्त होते है .
♦ पर्स का रंग आपकी राशि अनुसार हो तो बहुत ही शुभ होता है .
वृषभ, कन्या और मकर राशि को भूरे रंग का , मिथुन, तुला और कुंभ राशि वाले लोगो को नीले या सफ़ेद रंग का , कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालो को हरे और सफ़ेद रंग का , मेष, सिंह और धनु राशि वाले लोगो को लाल या नारंगी रंग का पर्स अपने साथ रखना चाहिए .
सारांश
- तो दोस्तों यहा हमने जाना कि पर्स में हमें कौनसी चीजे रखनी चाहिए जो हमें भाग्यशाली और आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है . साथ ही हमने जाना कि पर्स में किन चीजो को रखना अशुभ माना जाता है .
>> अपनी तिजोरी को कैसे रखे भाग्यशाली - जाने वास्तु टिप्स
>>वास्तु शास्त्र के हिसाब से शुभ वास्तु चिन्ह और प्रतीक
Post a Comment