गुरूवार के 7 कारगर उपाय करके प्रसन्न करे विष्णु को
Jyotish Shastra Me Bataye Gye Guruvaar Ke Upay Vishnu Ko Khush Karte Hai .
ज्योतिष में गुरु ग्रह को भाग्य और धर्म का कारक माना जाता है। यह देवताओ के गुरु बृहस्पति के स्वामित्व में है | अगर ये ग्रह कुंडली में अशुभ हो तो व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है। यह दिन मुख्य रूप से गुरूवार का दिन होता है | भगवान विष्णु का ही एक रूप सत्यनारायण की व्रत कथा सुनी और व्रत रखा जाता है |
पहला उपाय
लक्ष्मी स्वरूपा तुलसी जी के पौधे की रोज घर पर पूजा करें, साथ ही भगवान विष्णु के प्रिय वार गुरूवार को कच्चे गाय के दूध से तुलसी जी को सींचना चाहिए |
दूसरा उपाय
गुरुवार के दिन केले के पौधे की पूजा करें। उसे पानी में कच्चा दूध डालकर सींचे और हल्दी का गांठ चढ़ाएं | इसकी 3 परिक्रमा करे |
तीसरा उपाय :
गुरुवार के दिन जरूरतमंद गरीब ब्राह्मण को पीली दाल , पीले वस्त्रो का दान करना चाहिए | पूजा पाठ में भी श्री लक्ष्मी नारायण हरि को पीले रंग के फुल और पीली मिठाई का ही भोग लगाये .
चौथा उपाय
अगर शादी में परेशानियां आ रही हैं तो हर गुरुवार पीले वस्त्र पहनें या पीला कपड़ा अपने साथ रखें।
पांचवां उपाय
भगवान विष्णु के मंदिर जाएं और विष्णु की प्रिय चीजो से उनकी पूजा अर्चना करे । यह विष्णु कृपा की प्राप्ति करवाता है जिससे सुख समृधि के द्वार खुलते है | संध्या के समय विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे और साथ ही विष्णु मंत्र का जप करे |
छठवा उपाय
इस गुरूवार के दिन किसी गाय को पीले चने की दाल और गुड़ के प्रसाद का दान करे . इससे विष्णु भगवान और उनके स्वरुप श्री कृष्ण प्रसन्न होते है और आपके सभी संकटों को टाल देते है .
सातवा उपाय
गुरूवार के दिन गुरु और विष्णु दोनों के मंत्रो का जाप करने से भाग्य चमकने लगता है . इस दिन आप पूजा पाठ के बाद शांत मन से ॐ बृ बृहस्पते नमः’ और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जप करे .
Post a Comment